उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

UP-SI पेपर लीक मामले का खुलासा, 7 साइबर एक्सपर्ट गिरफ्तार

पकड़े गये सभी युवक साइबर एक्सपर्ट हैं। दूसरे शब्दों में कहें तो यह साइबर एक्सपर्टों की एक प्रफेशनल टीम है जो एक गैंग की तरह काम करती है।

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

इलाहाबाद। यूपी एसटीएफ ने यूपी दारोगा भर्ती की लिखित परीक्षा के प्रश्नपत्र को लीक करने वाले 7 शातिरों को गिरफ्तार कर लिया है। पेपर को साइबर एक्सपर्टों ने लीक किया था। पकड़े गये सभी युवक साइबर एक्सपर्ट हैं। दूसरे शब्दों में कहें तो यह साइबर एक्सपर्टों की एक प्रफेशनल टीम है जो एक गैंग की तरह काम करती है। पूरे देश में इनका एक बहुत बड़ा नेटवर्क है। न सिर्फ यूपी एसआई बल्कि देशभर में कई परीक्षाओं की सिक्योरिटी ब्रेक कर इन शातिरों ने परीक्षाएं लीक की हैं।

<strong>Read Also: 90 साल के बुजुर्ग पति ने 85 साल की पत्नी को कुल्हाड़ी से काटा, मौत</strong>Read Also: 90 साल के बुजुर्ग पति ने 85 साल की पत्नी को कुल्हाड़ी से काटा, मौत

क्या कह रहे अधिकारी

क्या कह रहे अधिकारी

फिलहाल एसटीएफ की पूछताछ जारी है। इनमें कई नाम खुलेंगे तो कई भर्ती फर्जीवाड़े की हकीकत सामने आयेगी। एसटीएफ इनके नेटवर्क से जुड़े लोगों की तलाश में लगातार जाल बिछा रही है और अब इनसे पूछताछ के बाद कई बड़े खुलासे होने तय माने जा रहे हैं।

मीडिया से बात करते हुये आईजी एसटीएफ अमिताभ यश ने बताया कि पकड़े गये इन साइबर एक्सपर्टों ने पेपर लीक किया है लेकिन इनका नेटवर्क बहुत बड़ा है। यानी यह खुलासे का सिर्फ एक हिस्सा है। अभी इस मामले में बहुत कुछ पर्दाफाश होगा। परीक्षा करा रही गाजियाबाद की कंपनी एनएसईआइटी भी शक के दायरे में है। एनएसईआइटी के अधिकारियों, तकनीक विशेषज्ञों से पूछताछ की गई है। फिलहाल ऑनलाइन परीक्षा सर्वर से छेड़छाड़ न करने की हिदायत दी गई है क्योंकि यहां से भी बहुत कुछ मिलेगा।

कैसे हुआ था पेपर लीक

कैसे हुआ था पेपर लीक

आईजीअमिताभ यश ने बताया कि परीक्षा कराने वाली कंपनी ने नियमों का पालन नहीं किया है। कंपनी का सिक्योरिटी ऑडिट किया गया है। फिलहाल इस पूरे प्रकरण के मास्टरमाइंड की शिनाख्त भी हो गई है। ओम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट में इसका प्लान तैयार हुआ था। यहां से तीन को गिरफ्तार किया गया है। इन लोगों ने सर्वर हैक कर लिया था जिससे बड़ी आसानी से पेपर लीक किया गया। साइबर एक्सपर्ट टीम ने पहले मॉलवेयर इंस्टॉल कर दिया था जिससे कंपनी के सर्वर को ब्रेक किया गया।

क्या है मामला

क्या है मामला

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने पूर्ववर्ती सपा सरकार की दारोगा भर्ती को हरी झंडी दी। भर्ती प्रक्रिया में पहले ऑन लाइन लिखित परीक्षा 17 जुलाई से 31 जुलाई तक शुरू हुई। परीक्षा का पेपर 22 जुलाई को अचानक से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया। पहले दो दिन के लिये परीक्षा स्थगित हुई। बाद में डीजीपी ने पूरी परीक्षा रद्द कर दी। मामले में साइबर सेल में FIR दर्ज की गई और जांच में एसटीएफ जुटी। डीजीपी सुलखान सिंह के लिये यह बहुत बड़ा चैलेंज था। उनके निर्देश पर एसटीएफ ने अपना पूरी ताकत जांच में झोंक दी और आखिर कार एक महीने बाद मामले का पर्दाफाश कर दिया।

<strong>Read Also: 8 साल की बच्ची से खौफनाक रेप-मर्डर मामले में दो को सजा ए मौत</strong>Read Also: 8 साल की बच्ची से खौफनाक रेप-मर्डर मामले में दो को सजा ए मौत

Comments
English summary
Seven cyber expert arrested in UP SI Paper leak case.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X