उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

30 रुपए का गन्ने का जूस पीकर बुझाई प्यास, बाकी रुपए से किया ये काम

बदमाशों ने कहानी तो ऐसी बनाई कि सुनकर तरस आने लगे, लेकिन ओवर स्मार्ट के चक्कर में फंस गए...जूस पीना और पर्स खंगालना सारी काल्पनिक बातों का पर्दाफाश हो गया...

By Gaurav Dwivedi
Google Oneindia News

सहारनपुर। इंजीनियर से लूट के बाद बदमाशों का किया गया काम जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे। हैरान आपको सिर्फ यही नहीं करेगा कि बदमाशों ने लूट के पैसों का आखिर क्या किया बल्कि लूटी गई रकम सुनकर भी आपको जबरदस्त हैरानी होगी। सहारनपुर में एक शुगर मिल के इंजीनियर से पहले बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया उसके बाद जैसे-तैसे वहां से भागे।

<strong>Read more: कुत्ते के टॉयलेट की शिकायत करने घर आए चार लोगों को शख्स ने एक के बाद एक मार दी गोली</strong>Read more: कुत्ते के टॉयलेट की शिकायत करने घर आए चार लोगों को शख्स ने एक के बाद एक मार दी गोली

30 रुपए का गन्ने का जूस पीकर बुझाई प्यास, बाकी से किया ये काम

यही नहीं जान पर बन आई तो भागने की जीतोड़ कोशिश की गई। दरअसल बदमाशों ने इंजीनियर से उसका पर्स लूटा था और प्राप्त हुआ खजाना ही उन बदमाशों को भागने में सहायक हुआ। बदमाशों ने जिस इंजीनियर को अपना शिकार बनाया था बाद में उसे ढेरों शुभकामनाएं दी। बता दें कि बदमाश इस छाना-झपटी में इतनी बुरी तरह से थक गए की प्यासे मारे-मारे फिरने लगे। इंडस्ट्रियल एरिया होने से दूर-दूर तक उन्हें कहीं पानी नहीं मिला।

काफी दूर तक दौड़ लगाने के बाद गन्ने का जूस दिखाई पड़ा तो बदमाशों की मानों हिम्मत वापस आने लगी। अब समय आ चुका था कि लूटे गए माल से जश्न शुरू किया जाए! तो बदमाशों की उम्मीद पर गहरा झटका तब लगा जब पर्स में एक 100 का बेहद गरीब नोट ही मिला। पूरा पर्स खंगालने के बावजूद चोरों को उतना भी नहीं मिला जितना उन्होंने मेहनत करके गंवाया।

आप भी इस खबर को पढ़ने के दौरान बदमाशों की हालत पर कुछ दयालु हो सकते हैं लेकिन एक झटके में अगर आपको ये पता चले कि ये महज बदमाशों का बनाया गया एक बहाना था तो!

दरअसल सच्चाई कुछ इस प्रकार है, एसएसपी सुभाष चन्द दुबे ने बुधवार को प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि 21 अप्रैल को थाना नकुड़ क्षेत्र में गांव बिडवी के पास विद्युत विभाग के इंजी़नियर मौ़. मुद्दसिर से अज्ञात बदमाशों ने हथियारों के बल पर 20 हजार की नगदी व दो मोबाइल लूटे थे। जिसका मुकदमा थाना नकुड़ पर दर्ज कराया गया था। गठित टीमों ने सर्विलांस की मदद से फंदपुरी चौकी के पास से हिमांशु शर्मा और मोंटी उर्फ संजीव, गौरव कुमार को तमंचा, कारतूस, चाकू, लूटे गए दोनों मोबाइल और घटना में प्रयुक्त बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान तीनों ने इंजीनियर से लूट किया जाना स्वीकार किया और ये काल्पनिक कहानी गढ़ी जिसके साझे में पुलिस नहीं आई और जांच जारी रखी गई। एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए तीनों आरोपी उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं और पैंतरेबाजी से पुलिस को भी कई कहानियां बनाकर सुना रहे थे। इनमें से हिमांशू डी0 फार्मा, मोंटी उर्फ संजीव आईटीआई और गौरव बीबीए की पढ़ाई कर रहा है। बता दें कि इन चालबाज बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने इन पर पांच हजार का नकद पुरस्कार दिये जाने की भी घोषणा की थी।

<strong>Read more: मासूम ने बयां की मम्मी के साथ पापा की दरिंदगी, मारकर फांसी पर लटकाया था</strong>Read more: मासूम ने बयां की मम्मी के साथ पापा की दरिंदगी, मारकर फांसी पर लटकाया था

{promotion-urls}

अपने लॉन्च ऑफ कैम्पेन में मलाइका अरोड़ा, देखिए तस्वीरें

Comments
English summary
Robbers told unique story on caught by police
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X