उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

BHU प्रोफेसर ने ही बहू को पागल बताकर घर से निकाला

चिलचिलाती धूप में बैठी बहू ने भी लाखों मिन्नतें की लेकिन ससुर मकान का ताला बंद कर कहीं घूमने निकल गए...

By Gaurav Dwivedi
Google Oneindia News

वाराणसी। BHU में छात्रों का भविष्य संवारने वाले प्रोफेसर साहब अब यूनिवर्सिटी से तो रिटायर हो गए हैं लेकिन घर में बेटे को हैवानियत का ऐसा पाठ पढ़ाया कि उसने अपनी पत्नी को ही घर से निकाल दिया। मामला भेलूपुर थाना इलाके के कृष्णदेव नगर का है जहां एक बहू अपने ही ससुराल की चौखट पर कई दिनों से ससुराल वालों के खिलाफ धरने पर बैठी है।

रात में पड़ोसियों ने दी महिला को शरण

रात में पड़ोसियों ने दी महिला को शरण

वहीं इस घटना के बाद बहू को अब पड़ोसियों ने अपने घर में शरण दी हैं। यही नहीं अपने ससुराल पर दहेज-उत्पीड़न का आरोप लगाने पर बहू को BHU से रिटायर्ड प्रोफेसर रामप्यारे जैन ने पागल बताकर घर से ही निकाल दिया। बहू सुगंधा ने आशा ज्योति केंद्र और पड़ोसियों की मदद से दिन भर दरवाजे के बाहर बैठकर धरना दिया। इससे पहले तो वो ये इंतजार ही करती रही कि ससुराल के लोग उसे बुला लेंगे लेकिन जब उम्मीद टूट गई तो विरोध का ये तरीका उठाया। ससुराल वालों की शिकायत बहू ने 100 नंबर पर की तो पुलिस और जिला प्रोबेशन अधिकारी ने पीड़ित का बयान दर्ज करवाया और साथ ही ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज करने का आदेश दिया।

ताला लगाकर ससुर चले गए घूमने

ताला लगाकर ससुर चले गए घूमने

दरसअल ये पूरा मामला शनिवार को शुरू हुआ था जब BHU के रिटायर्ड प्रोफेसर रामप्यारे जैन ने अपने बेटे अंवेष की पत्नी सुगंधा पर ये आरोप लगते हुए घर से बाहर निकाल दिया की वो मानसिक रूप से विक्षप्त है। इसके बाद पड़ोसियों ने बहू को घर की चौखट पर अकेला बैठा देखकर पूछा, मामले की जानकारी के बाद सभी ने सुगंधा के ससुराल वालों को बहुत समझने की कोशिश की। यहां तक कि रविवार को चिलचिलाती धूप में बैठी बहू ने भी लाखों मिन्नतें की लेकिन ससुर मकान का ताला बंद कर कही घूमने निकल गए। इसके बाद सुगंधा ने डायल 100 पर फोन कर अधिकारियों को सूचना दी।

क्या कहते हैं सुगंधा के ससुर

क्या कहते हैं सुगंधा के ससुर

सुगंधा शाहजहांपुर की रहने वाली है जिसकी शादी प्रोफेसर साहब के बेटे अंवेश से 2013 में हुई थी। सुगंधा के मुताबिक ससुराल वाले उसे शादी के बाद से ही दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे थे। वो लगातार उससे 5 लाख और चार पहिए की डिमांड किया करते थे। वहीं प्रोफेसर रामप्यारे की माने तो उन्होंने दहेज की बात से इनकार किया है और बहू को पागल बताया है।

Comments
English summary
Retired BHU Professor Get out his Daughter-in-law
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X