उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

VIDEO: घने जंगल में ढूंढने से नहीं मिलता! वो अजगर स्कूल में होना चाहता था दाखिल

'जैसे ही इसे मेरे आने की आहाट मिली, ये एक्टिव हो गया यानी ये भूखा था और ये बार-बार अपने जबड़ों को खोलकर जपनी जबान भी बहार निकल रहा था।'

By Gaurav Dwivedi
Google Oneindia News

वाराणसी। वाराणसी के मंडुआडीह थाना क्षेत्र के मड़ौली इलाके में एक मकान में आठ फीट का अजगर निकले के बाद से क्षेत्र के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। ये इलाका वाराणसी के इंडस्ट्रियल एरिया के नाम से जाना जाता है। तो जहां अजगर को पकड़ा गया है वो सेंट जांस स्कूल की बाउंड्री के सटा हुआ है और दीवार के ठीक पीछे ही LKG के बच्चों की क्लास चलती है। वाराणसी सहित पूर्वांचल में जब से बारीश का मौसम शुरू हुआ है तब से लगातार सांपों के अपने बिल के बहार निकलने का सिलसिला जारी है लेकिन आठ फीट का अगजर निकलने की ये पहली घटना है। जहां अजगर को पकड़ा गया हैं उस मकान में छपाई का कारखान चलाया जाता हैं। झा गोरख नाम के व्यक्ति ने करीब 4 बजे भोर में इस अजगर को देखा और अपने मालिक को सूचना दी। हालांकि वन विभाग की टीम इस अजगर को पकड़ अपने साथ ले गई लेकिन समय रहते इसे नहीं पकड़ा जाता तो ये अजगर स्कूल में दाखिल होने की कोशिश करता और बड़ी घटना घट सकती थी।

VIDEO: घने जंगल में ढूंढने से नहीं मिलता! वो अजगर स्कूल में होना चाहता था दाखिल

सुस्त नहीं बल्कि एक्टिव था ये अजगर

दरअसल वाराणसी के मड़ौली इलाके में अमित मौर्य का छपाई का करखाना है और यहां छपाई करने वाले कारीगर रात में यही रुकते भी हैं। भोर में करीब 4 बजे गोरखनाथ श्रीवास्तव नाम का एक कारीगर जब किसी काम से उठा तो उसने कारखाने के पीछे की बाउंड्री के पास एक विशाल अजगर को देखकर हल्ला किया। गोरखनाथ ने OneIndia को बताया की मैने सुना है की आम तौर पर अजगर सुस्त होते हैं पर ये ऐसा नहीं था। जैसे ही इसे मेरे आने की आहाट मिली, ये एक्टिव हो गया यानी ये भूखा था और ये बार-बार अपने जबड़ों को खोलकर जपनी जबान भी बहार निकल रहा था। गोरखनाथ श्रीवास्तव ने हमे बताया कि कारखाने से सटा हुआ सेंट जांस स्कुल है जहां नौनिहाल बच्चे पढ़ते हैं और जब हम लोगों ने इसे पकड़ने की कोशिश की तो ये भागकर स्कूल में दाखिल होने की कोशिश कर रहा था।

वन विभाग की टीम ले गई अपने साथ

वाराणसी के मंडुआडीह के सेंट जांस स्कूल के पास अजगर के मिलते ही वन विभाग सारनाथ के अधिकारी हरकत में आ गए। उन्होंने तुरंत अमित मौर्य के कारखाने में अगजर के होने की बात की पुष्टि की और वन विभाग के अधिकारी एके राय ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर देखा तो उन्हें भी ये विश्वास नहीं हो रहा था कि इतना विशाल अजगर यहां कैसे आ गया। सभी इस बात पर चिंतित थे कि अजगर स्कूल के अंदर ना जा पाए क्योंकि जब उसे पकड़ने के लिए प्रयास किया जा रहा था तो वो पेड़ पर चढ़ने की कोशिश करने लगा और इस पेड़ के सहारे वो स्कूल में चला जाता। हालांकि कई घंटों तक कड़ी मेहनत के बाद वन विभाग ने इस अजगर को पकड़ लिया और अपने साथ ले गई।

<strong>Read more: VIDEO: पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार पूर्व सांसद का बेटा, बम रखने वाला खोजी कुत्ता देख डरा</strong>Read more: VIDEO: पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार पूर्व सांसद का बेटा, बम रखने वाला खोजी कुत्ता देख डरा

देखिए VIDEO...

Comments
English summary
Rare Python of Dense forest find outside School
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X