उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अपना दल नेता के बेटे की हत्या का खुलासा, 14 साल के लड़के ने मारा

यूपी के प्रतापगढ़ जिले में हुई अपना दल नेता के बेटे की हत्या का राज खुल गया है। हत्यारा सूरज का ही दोस्त निकला।

Google Oneindia News

इलाहाबाद। यूपी के प्रतापगढ़ जिले में हुई अपना दल नेता के बेटे की हत्या का राज खुल गया है। हत्यारा सूरज का ही दोस्त निकला। जिसने कत्ल के बाद खुद ही परिजनों को सूरज की मौत की सूचना दी थी और बदमाशों के हमले की मनगढ़ंत कहानी सुनाई थी। प्रतापगढ़ पूर्वी के एडिशनल एसपी राजकुमार अग्रवाल ने सूरज हत्याकांड का खुलासा करते हुये बताया कि सूरज का दोस्त रवि, उम्र 14 (नाम बदला हुआ) ने ही सूरज की हत्या की है।

क्यों की हत्या?

क्यों की हत्या?

सीओ राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि अपना दल नेता बांके लाल का एक स्कूल है। रवि अपने भाईयों के साथ इसी स्कूल में पढ़ता था। बाद में रवि इस स्कूल को छोड़कर दूसरे स्कूल में दाखिला लेने के बांकेलाल के पास टीसी मांगने गया। जिसपर प्रबन्धक बांके लाल ने बकाया फीस जमा करने को कहा। चूंकि फीस रवि के दूसरे भाईयों की भी बाकी थी इसलिये रकम ज्यादा थी जो रवि नहीं दे सका। इस बात से रवि इतना नाराज हो गया कि वह बांकेलाल को सबक सिखाना चाहता था। धीरे धीरे इस बात को हर कोई भूल गया लेकिन रवि नहीं भूला था। उसका प्लान तैयार हुआ और बड़े ही शातिर तरीके से उसने वारदात को अंजाम दिया।

खून धुलते समय लोगों ने देखा

खून धुलते समय लोगों ने देखा

पुलिस के अनुसार रवि ने 23 जुलाई को कोचिंग से लौटते समय सूरज को घने जंगल से चलने के लिये राजी किया। बीच जंगल में उसने पहले से ही डंडा व पत्थर रखे हुये थे। वारदात स्थल पर पहुंचते ही रवि ने छिपाया डंडा उठाया और इससे पहले की सूरज कुछ समझ पाता। उसके सिर पर डंडे से हमला कर दिया। लहूलुहान होकर सूरज जमीन पर गिर कर चीखने लगा तो रवि ने ईंट से उसके सिर और चेहरे पर तब तक वार किया। जब तक की उसकी सांसे नहीं थम गयी। रवि के हाथ खून से लथपथ हो गये तो वह दौड़ता हुआ पानी से भरे खेत की ओर पहुंचा। वह हाथ धो ही रहा था कि वहाँ मौजूद किसानों ने उसे देख लिया और उसे रोक कर पूछताछ करने लगे। उसने बदमाशों के हमले की कहानी सुनाई और भाग खड़ा हुआ। बाद में सूचना पर परिजन पहुंचे तो सूरज को अस्पताल ले जाया गया । लेकिन उसकी सांसे तब तक टूट चुकी थी।

नामजद लोगों से हटेगा मुकदमा

नामजद लोगों से हटेगा मुकदमा

सीओ अग्रवाल ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त डंडा, ईट बरामद कर लिया गया है। रवि को बाल सुधार गृह भेजा गया है बांके लाल की तहरीर पर विजय मिश्र और राजेन्द्र मिश्रा पर हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था। घटना में इनकी संलिप्तता नही थी। इसलिये इन पर से मुकदमे को हटाया जायेगा। कोर्ट में पुलिस अपनी रिपोर्ट दाखिल करेगी। याद दिला दे कि 23 जुलाई को अद नेता के बेटे सूरज की प्रतापगढ़ के जंगल में हत्या हुई थी। अद नेता के समर्थकों ने जमकर हंगामा काटा था। 72 घंटे तक शव घर पर रखकर सीएम को बुलाने की मांग की जाती रही। बाद में डीएम के आश्वासन पर व अद नेता पल्लवी पटेल के हस्तक्षेप के बाद शव दफनाया गया था।

English summary
police reveals apna dal' son murder case, friend turns murderer
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X