उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पुलिस वालों को लापरवाही की मिली छूट! इसलिए SP के ट्रांसफर पर अपराधियों से ज्यादा हुए खुश

SP कलानिधि नैथानी ने मिर्जापुर में रहते हुए पुलिस के खिलाफ कई सख्त कदम उठाए थे। पुलिस वालों की लापरवाही से लेकर भ्रष्ट आचरण पर कलानिधि ने कई बार कार्रवाई की थी।

By Gaurav Dwivedi
Google Oneindia News

मिर्जापुर। एक पुलिस वाले के ट्रांसफर पर अपराधियों से ज्यादा पुलिसवाले ही खुश हैं। वजह भी है कि पुलिस अधीक्षक ने अपराधियों से ज्यादा पुलिस सुधार के काम किए। दरअसल मिर्जापुर में पांच महीनों तक अपनी सेवा देने वाले एसपी कलानिधि नैथानी के ट्रांसफर से पुलिस विभाग खुश दिखाई पड़ रहा है।

<strong>Read more: योगी सरकार ने किया शिक्षा व्यवस्था में बड़ा बदलाव, 18 साल के ऊपर नहीं दे सकेंगे हाईस्कूल की परीक्षा</strong>Read more: योगी सरकार ने किया शिक्षा व्यवस्था में बड़ा बदलाव, 18 साल के ऊपर नहीं दे सकेंगे हाईस्कूल की परीक्षा

पुलिस वालों को लापरवाही की मिली छूट! इसलिए SP के ट्रांसफर पर अपराधियों से ज्यादा हुए खुश

एसपी कलानिधि नैथानी ने कड़ाई से ऐसे कई काम किए जिससे भ्रष्ट और लापरवाह पुलिस वालों के लिए शामत आ गई। एसपी कलानिधि ने नंबर के आधार पर थाने में तैनाती की प्रक्रिया तय की थी। पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने सभी थाना प्रभारी और एसआर्इ का एक महीने का रिर्पोट कार्ड बनाया था। जो थानेदार रिर्पोर्ट कार्ड में सबसे नीचे रहता, उसे थाने से हटा दिया जाता और जो सबसे उपर रहता उसे इनाम स्वरूप प्रशस्ति पत्र दिया जाता। इसके चलते पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ तेजी से कार्रवाई करना शुरू कर दिया था। यही कारण था कि पुलिस की तेजी से अपराधियों पर भी लगाम लगने लगी थी।

फरियादियों की पर्ची सिस्टम से होता था लाभ

उनके कार्यकाल के दौरान पर्ची से ये डिटेल मिलती थी की मामले में कितनी प्रगति हुई है। कार्रवाई न होने पर जांच अधिकारी पर भी कार्रवाई होती थी। लेकिन उनके ट्रांसफर के बाद पुलिस पुराने ढर्रे पर लौटने लगी है।

पुलिस वालों को लापरवाही की मिली छूट! इसलिए SP के ट्रांसफर पर अपराधियों से ज्यादा हुए खुश

शिकायत पर पुलसिकर्मियों पर की कार्रवाई

हाल ही में शिकायत मिलने पर एसपी कलानिधि नैथानी ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ निलंबन से लेकर लाइन हाजिर करने की कार्रवाई भी की थी। कार्रवाई से पुलिसकर्मियों की कार्यशैली बदलने लगी थी। थानों पर जो मुंशी बिना पैसा लिए गुमशुदगी की प्रथम सूचना रिर्पोट पर मोहर नहीं मारता था वो भी चुपचाप मोहर मार दे रहा था।


डयूटी पर गायब और सोने वाले पुलिसकर्मियों को भी नहीं बख्शा

बता दें कि बुधवार को कलानिधि का ट्रांसफर किया गया। उनके स्थान पर वाराणसी के ग्रामीण एसपी आशीष तिवारी की तैनाती अब यहां कर दी गई है। एसपी कलानिधि के ट्रांसफर के बाद जिले के पुलिसकर्मियों ने लापरवाही बरतना शुरू कर दिया है। जिन स्थानों पर पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने जवानों की ड्यूटी रात के समय सुरक्षा व्यवस्था और यातायात के लिए लगाई थी। गुरुवार की रात उन स्थानों पर पुलिसकर्मी नदारद रहे। शुक्रवार पुलिसकर्मी ड्यूटी स्थल से दूर पुलिसबूथ के अदंर आराम करते नजर आए। कछवां थाना क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक स्कूल में संचालित खैरा पुलिस चौकी को भी हटाकर थाने से अटैच कर दिया गया है। दो शिफ्ट में दो पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगायी जाती है। शुक्रवार दोपहर ड्यूटी के समय खैरा चौराहे पर स्थित एक दुकान में एक एसआई सोते हुए भी नजर आए।

पुलिस वालों को लापरवाही की मिली छूट! इसलिए SP के ट्रांसफर पर अपराधियों से ज्यादा हुए खुश

नए एसपी आशीष तिवारी पर होगा बेहतरी का दबाव

एसपी कलानिधि की कार्यशैली से जनता खुश थी। शुक्रवार की दोपहर एसपी कलानिधि नैथानी की विदाई के बाद नए पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने पदभार ग्रहण कर लिया। देखना होगा कि नए कप्तान की कार्यशैली का आगामी समय में क्या असर देखने को मिलेगा। एसपी कलानिधि के द्वारा बनाए गए नियमों को और कानून व्यवस्था को लेकर उनके द्वारा किए गए कामों को बेहतर करने का दबाव तो नए एसपी आशीष तिवारी पर रहेगा।

<strong>Read more: कम पढ़े-लिखे ही नहीं होते साइबर क्राइम का शिकार, मजिस्ट्रेट से भी ऐंठ लिए गए हजारों</strong>Read more: कम पढ़े-लिखे ही नहीं होते साइबर क्राइम का शिकार, मजिस्ट्रेट से भी ऐंठ लिए गए हजारों

{promotion-urls}

Comments
English summary
Police feel happy after transfer of Mirzapur SP
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X