उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी में बाहुबली जेल जाते हैं तो वह मुस्कुराते हैं- पीएम

मऊ में प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए सपा को लिया आड़े हाथ

By Ankur
Google Oneindia News

मऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्तार अंसारी के गढ़ मऊ में जनसभा को संबोधित किया, पीएम मोदी ने पांचवे चरण के लिए हो रहे मतदान के लिए लोगों का धन्यवाद देते हुए कहा कि भारी संख्या में लोग मतदान कर रहे हैं, इसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं। पहले ही चरण से पश्चिम से पूर्व तक जिस तरह से लोग अपना समर्थन दे रहे हैं, उससे साफ हो चुका है कि भाजपा और उसके सहयोगी दलों की सरकार बनने जा रही है। पीएम ने कहा कि जब लोकसभा में हमें पूर्ण बहुमत मिला था तो लोगों ने भ्रम फैलाया था कि भाजपा अब अकेले सरकार चलाएगी और उसे सहयोगियों की जरूरत नहीं है, लेकिन भाजपा का संस्कार है, हम जिसके साथ जुड़ते हैं उसके साथ जीवनभर का साथ रखते हैं और तमाम छोटे दलों को सरकार में हमने शामिल किया और उनकी सेवा ले रहे हैं।

narendra modi

गरीब के बेटे को पीएम बना दिया

गरीब के बेटे को पीएम बना दिया

मेरा जैसा गरीब बेटा, जिसके पिता ना तो प्रधानमंत्री थे और ना ही किसी गांव के प्रधान, जिसकी मां पड़ोस के कमरे में कपड़ा धोती थी, बर्तन साफ करती थी उसे प्रधानमंत्री बना दिया है। मैं गरीबी में जिया हूं, उसे देखने के लिए मुझे कहीं जाना नहीं होता है, उसका मुझे अनुभव है। आप बताइए जिनकी 500-1000 की नोट गई वह मुझे आशीर्वाद देंगे क्या। मैंने 800 दवाइयों के दाम कम कर दिए वह मेरी जय जयकार करेंगे क्या, लेकिन ऐसे लोगों से मुझे डरना चाहिए क्या। 70 सालों तक जिन्होंने देश को लूटा है उन्हें मैंने बैंको में जमा करने पर मजबूर कर दिया है।

अखिलेश सरकार किसान विरोधी सरकार

अखिलेश सरकार किसान विरोधी सरकार

समर्थन मूल्य पर फसल खरीदने के लिए भारत सरकार पैसा देती है, लेकिन अखिलेश सरकार ने फसल नहीं खरीदी, इन्होंने सिर्फ 3 फीसदी फसल समर्थन मूल्य पर खरीदा है, इससे बड़ा अन्याय क्या हो सकता है। जो किसान विरोधी हो, जो सिर्फ जाति के नाम पर अपना उल्लू सीधा करे उसे जनता माफ नहीं करेगी। यह चुनाव आपके भविष्य का चुनाव है, 15 साल सपा और बसपा ने आपको तबाह करके रखा है, क्या फिर से उसी चक्कर में पड़ना है। गुजरात का कोई ऐसा शहर नहीं होगा जहां पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोग नहीं हो। उत्तर प्रदेश का विकास करना है तो औद्योगिक विकास करना होगा, उद्योग लगाना होगा, कारखाना लगाना होगा।

कारखानों के लिए बिजली चाहिए होती है, लेकिन यूपी में बिजली नहीं आती, अखिलेशजी कहते हैं कि हम बिजली दे रहे हैं। जहां मतदान हो चुका है वहां बिजली कट कर दी है गई है, यह धोखा है, यह चालाकी है, सरकार जनता जनार्दन के साथ चालाकी करती है। अगर हमसे गलती होती है तो हमें कहना चाहिए और जनता हमें माफ कर देती है।

बाहुबली जेल जाते हैं तो मुस्कुराते हैं

बाहुबली जेल जाते हैं तो मुस्कुराते हैं

यहां कोई बाहुबली जेल जाता है तो मुस्कुराते हुए जाता है, यह इसलिए जेल के भीतर से गैंग चलाने, बड़ा सा बड़ा काम कराने के लिए जेल स्वर्ग होता है, बाहर कोई भी कांड हो वह कहता है कि मैं जेल में था, यह बहुत परफेक्ट व्यवस्था है। जो लोग जेल में खाना पहुंचाते हैं, मेरा संदेश पहुंचा देना, जमाना बदल चुका है, वक्त बदल चुका है। 11 मार्च को नतीजे आने के बाद हम सच्चे अर्थ में जेल को जेल बनाकर रखेंगे, फिर देखेंगे कैसे मौज मस्ती करते हो, कैसे खेल खेलते हो, 11 मार्च के बाद सारे खेल बंद हो जाएंगे। कानून व्यवस्था की बात करना और बाहुबलियों को टिकट देते हो, यह नहीं चलेगा।

भारत माता को मजबूत बनाना है

भारत माता को मजबूत बनाना है

मैंने लोकसभा चुनाव के दौरान कहा था, जब मैं पीएम बनुंगा मुझे मालू नहीं था, तब मैंने कहा था कि अगर भारत को गरीबी से मुक्त करना है, भारत को पिछड़ेपन से मुक्त करना है, भारत को विकास की नई उंचाइयों पर ले जाना है तो हमारे हिंदुस्तान का सर्वांगीण विकास होना चाहिए। अगर हम स्वस्थ्य शरीर की कल्पना करें, अगर शरीर की उंचाई, दिल, दिमाग स्वस्थ्य हो लेकिन अगर एक हाथ, पैर लकवा मार जाए तो क्या होगा, शरीर के सारे अंग मजबूत होने चाहिए। हमारी भारत माता को मजबूत होना चाहिए। जैसा हमारे हिंदुस्तान के पश्चिमी हिस्से का विकास हुआ है वैसे ही पूर्वी भारत का भी विकास होना चाहिए।

संसद में हर किसी की आंखों में आंसू थे

संसद में हर किसी की आंखों में आंसू थे

कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश को पीछे रखने का गुनाह किया है, यही काम सपा और बसपा ने किया है, इन लोगों को सजा देनी आवश्यक है। जब पंडित नेहरू जिंदा थे, पार्लियामेंट के अंदर गाजीपुर के पूर्व सांसद वीपी सिंह ने 11 जून 1962 को संसद के भीतर भाषण दिया था तो सारी संसद की आंखों में आसूं थे, उन्होंने कहा देश के हुक्मनारों आपको पता है कि पूर्वी यूपी के लोग कैसी मुसीबत से जिंदगी गुजार रहे हैं, कैसी भुखमरी है, कैसी बेरोजगारी है। संसद में बैठा हुआ कोई व्यक्ति कोई विश्वास नहीं करेगा कि पूर्वी यूपी में ऐसे गरीब परिवार हैं जो गोबर से मिलने वाले अनाज को धोकर अपना गुजारा करते हैं। यह दर्द वीपी सिंह ने नेहरूजी के सामने संसद में कहा था और सबकी आंखों में आंसूं था। उसके बाद पंडित नेहरू ने श्रीमान एचएम पटेल की अध्यक्षता में समिति बनाई कि पूर्वी यूपी के लिए क्या किया जाना चाहिए, नेहरू के जीते जी यह रिपोर्ट दी थी, लेकिन आज 50 साल हो गए, वह रिपोर्ट वैसे की वैसे ही डिब्बे में बंद पड़ी है।

हमने पटेल रिपोर्ट को लागू किया

हमने पटेल रिपोर्ट को लागू किया

हमने इस रिपोर्ट को बाहर निकाला और इसका अध्ययन शुरु किया, इस रिपोर्ट में कहा गया था कि मऊ, ताड़ीपुर-गाजीपुर रेल लाइन तुरंत लगानी चाहिए, इससे रोजगार बढ़ेगा और विकास की संभावना बढ़ेगी। 50 साल हो गया लेकिन इन लोगों ने यह काम नहीं किया, लेकिन हमने आज उस रेल का काम शुरु करा दिया। उसी प्रकार गंगा नदी के उपर रेल कम रोड की मांग यहां के विकास की आत्मा है, इसके कारण विकास की रफ्तार बढ़ेगी, यह काम भी अटका पड़ा था, लेकिन हमने आकर करीब पौने दो हजार की लागत से काम का शिलान्यास कर दिया और काम तेजी से आगे बढ़ रहा है।

हिंदुस्तान की दुनिया में जय-जयकार

हिंदुस्तान की दुनिया में जय-जयकार

आज दुनिया के हर कोने में हिंदुस्तान का जय जयकार हो रहा है, क्या कारण है, क्यों जय जयकार हो रहा है, इसकी बड़ी वजह है 30 साल बाद पूर्ण बहुमत की सरकार बनी है, जब मोदी कहीं जाता है तो दुनिया को सवा सौ करोड़ लोग दिखते हैं। अगर आप चाहते हैं कि यूपी की जय जयकार हो तो उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत की भाजपा की मजबूत सरकार बनानी होगी।

पहली बैठक में किसानों का कर्ज माफ
अगर मैं आज प्रधानमंत्री बन सका हूं तो उसकी वजह यूपी के लोगों का समर्थन है, यूपी के सांसद के नाते मैं आपको विश्वास दिलाना चाहता हूं कि 11 मार्च को चुनाव के नतीजे आएंगे, 13 मार्च को हम विजयी होली मनाएंगे, विजयी होली के रंग से रंग जाएगा उत्तर प्रदेश और उसके बाद यूपी को भाजपा की नई सरकार मिलेगी, सरकार का शपथ समारोह होगा और प्रदेश को नया मंत्रिमंडल मिलेगा, मैं आपको विश्वास दिलाता हूं नई सरकार की पहली मीटिंग में किसानों की कर्ज मांफी का फैसला कर लिया जाएगा, 14 दिन में गन्ना किसानों का भुगतान किया जाएगा और इसकी व्यवस्था की जाएगी कि आने वाले समय में गन्ना किसानों का भुगतान 14 दिन के भीतर हो।

किसानों की आमदनी को 2022 तक दोगुना करने का लक्ष्य

हम 2022 तक किसानों की आमदनी को दोगुना करना चाहते हैं, इसके लिए हमने अभियान छेड़ा हुआ है। जैसे हम बीमार होते हैं, वैसे ही धरती मां भी बीमार होती है। हमने निर्णय किया कि हम सॉइल हेल्थ कार्ड निकालेंगे, हम वैज्ञानिक तरीके से धरती माता का वैज्ञानिक परीक्षण करवा रहे हैं, धरती कैसी है, क्या बीमारी है, कौन सी खाद-दवाई डालनी चाहिए, इसमें कौन सी फसल अच्छी होगी, यह सब हमने शुरु किया है।

लोग दूध का दूध, पानी का पानी करना जानते हैं
प्रधानमंत्री ने कहा कि जब चुनाव घोषित हुआ और सपा को लगा कि वह चुनाव जीत नहीं पाएगी, तो वो आनन-फानन में कांग्रेस की गोद में बैठ गए। शुरुआत में जब फोटो छपने लगी तो इनको लगने लगा कि वाह जोड़ी बन रही है, उन्हें लगता था कि कैमरा को मूर्ख बना लिया तो लोगों को भी मूर्ख बना लेंगे, लेकिन जनता दूध का दूध और पानी का पानी करना भली-भांति जानती है। इनकी बातों से लग रहा था कि बहुमत के बाद वह दो तिहाई बहुमत के साथ जीतेंगे, लेकिन जैसे ही पहले चरण का मतदान हुआ, तो कुछ लोगों ने प्रचार में आने से ही अपने आपको आने से बाहर कर लिया। जो दो तिहाई की बातें करते थे, वह हाथ जोड़कर कहने लगे एक बार हमें और अवसर दीजिए अपनी गलतियां ठीक कर लेंगे।

नई तरकीब शुरु हुई है
ये लोग फिर अपने इलाके में आए, इन्हें लगा यह हमारा परंपरागत इलाका है, लेकिन जब वहीं पर पिटाई हो गई, खुलेआम लोगों ने इनके खिलाफ वोट किया तो इन्हें लगा कि अब जीत नहीं मिलने वाली है। लेकिन सपा और बसपा दोनों को तीसरे चरण के बाद जब यह पक्का हो गया तो अब जीतने की संभावना नहीं है, तो इन लोगों ने पिछले कुछ दिनों से एक नई तरकीब शुरु की है, हम हारे तो भले हारे, हमारी सीटें कम हो जाएं तो हो जाएं, लेकिन किसी को बहुमत नहीं मिलना चाहिए। मैं सपा-बसपा को कहना चाहते हैं कि आप भाजपा को हराने के लिए जो करना है करिए लेकिन यूपी के भविष्य से खिलवाड़ मत कीजिए। यूपी की जनता ने लोकसभा में बता दिया है कि उन्हें पूर्ण बहुमत की सरकार चाहिए और यही उत्तर प्रदेश एक बार फिर से भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रहा है।

पीएम ने कहा कि यूपी में भाजपा को अकेले पूर्ण बहुमत मिलने जा रहा है, लेकिन जो भी छोटे दल हमारे साथ हैं उन्हें भी पूरा मौका सरकार में मिलेगा, हम चुनावी तिकड़म के लोग नहीं हैं, हम हर छोटे-मोटे तबके को साथ लेकर सबका साथ सबका विकास के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहे हैं।

Comments
English summary
PM Modi address a rally in Mau amidst UP election.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X