उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

लोग झूठ फैला रहे हैं, कांग्रेस हर जगह साफ हो गई- पीएम मोदी

बसपा और सपा वाले हमेशा एक दूसरे के विरोध में बोलते थे, लेकिन नोटबंदी के बाद दोनों एक ही सुर में बोलने लगे।

Google Oneindia News

गोंडा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोंडा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि झूठ फैलाने का बहुत प्रयास किया जाता है, लेकिन देश की जनता बहुत समझदार है।

Live: लोग झूठ फैला रहे हैं, कांग्रेस हर जगह साफ हो गई- पीएम मोदी

उन्होंने कहा कि जबसे मैंने भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम छेड़ी है तबसे बहुत बड़ी ताकत भ्रमित करने के लिए जी जान से जुटी हुई है। मायवती और मुलायम सिंह ने संसद और बाहर कह दिया था कि मोदीजी जो करना है करो पर 7-8 दिन का समय तो दे दो।

बसपा और सपा वाले हमेशा एक दूसरे के विरोध में बोलते थे

बसपा और सपा वाले हमेशा एक दूसरे के विरोध में बोलते थे, लेकिन नोटबंदी के बाद दोनों एक ही सुर में बोलने लगे, इन लोगों ने भ्रम फैलाने की मुहिम शुरु कर दिया, लेकिन देश की जनता ने हमारा पूरा साथ दिया और भ्रम के चक्कर में नहीं फंसे।

आने वाले समय में और दलों के पास कुछ बचेगा नहीं

पीएम ने ओडिशा चुनाव के बारे में बोलते हुए कहा कि यहां भुखमरी, गरीबी है, लेकिन लोगों ने भाजपा में अपना भरोसा जताया और भाजपा को ऐसा जनसमर्थन दिया कि सारे देश के लोग चौंक गए। अगर ओडिशा के गरीब लोग भी भाजपा के साथ चल पड़े तो आने वाले समय में और दलों के पास कुछ बचेगा नहीं, अभी कल महाराष्ट्र के नतीजे आए, पता है क्या हुआ, कांग्रेस कहीं नजर नहीं आ रही है, साफ हो गई है।

लोगों ने भाजपा को भरपूर आशीर्वाद दिया

पिछले तीन महीने में जहां-जहां चुनाव हुए लोगों ने भाजपा को भरपूर आशीर्वाद दिया और भाजपा को विजयी बनाया। जब ओडिशा के लोग भाजपा का समर्थन करते हैं, चंडीगढ़ के पढ़े-लिखे लोग भाजपा का समर्थन करते हैं तो मेरी जिम्मेदारी बढ़ जाती है, हमपर सत्ता का नशा नहीं चढ़ता है, बल्कि जी जान से काम करने की प्रेरणा मिलती है। मैंने जो भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई छेड़ी है मैं उसे छोड़ने वाला नहीं हूं।

थाने में सपा का कार्यालय चलता है

कानपुर में रेल हादसा हुआ उसमें कुछ लोग पकड़े गए हैं, पुलिस ने जो खोजकर निकाला है उसमें सामने आया है कि यह षड़यंत्र के तहत किया गया है, और ये षड़यंत्र करने वाले सीमा के उसपार बैठे हैं। थाने में सपा का कार्यालय चलता है, यह बंद होना चाहिए कि नहीं। थाना जनता की भलाई के लिए होता है या सपा वालों की दादागिरी के लिए होता है।

वन रैंक वन पेंशन

अगर उत्तर प्रदेश में आपकी जमीन पर कब्जा किया गया, आपके बेटे को मार दिया गया, ऐसे में जब आप थाने में जाते हैं तो आपकी शिकायत दर्ज होती है क्या। हमने वन रैंक वन पेंशन देने का काम किया और करके दिखाया कि काम कैसे किया जाता है।

वन रैंक वन पेंशन के लिए जवान सालों से परेशान थे
वन रैंक वन पेंशन के लिए जवान सालों से परेशान थे, कभी मुलायम सिंह भी रक्षामंत्री थे, जिससे अखिलेश यादव गले लगे हैं वह 70 साल तक सत्ता में रहे, लेकिन इन्हें अंदाज ही नहीं था कि फौज का मुद्दा क्या है। चुन-चुनकर साफ करके आ गए, दिन-रात राजनीति करने वालों को राष्ट्रभक्ति का यह पराक्रम समझ नहीं आ रहा है, यह फौज का अपमान है, पाकिस्तान भी अभी तक सवाल नहीं उठा पाया है।

फौज के जवानों ने सर्जिकल स्ट्राइक किया

हमारे फौज के जवानों ने सर्जिकल स्ट्राइक किया, सीमापार जाकर दुश्मनों के घर में घुसकर दिन में तारे दिखा दिए।
फौज के लोग कहते हैं कि ऐसा मौका पहले मिला होता तो शायद स्थिति कुछ और होती।

पिछले दिनों इसरो ने एक साथ 104 सैटेलाइट छोड़ा था

13 को केसरिया होली मनाएंगे, भाजपा सरकार की पहली बैठक में किसानों की कर्ज माफी का निर्णय कर दिया जाएगा। गन्ना की तोल में भी चोरी होती है, किसान को तो वहीं पर मार दिया जाएगा। परीक्षा केंद्रों में चोरी करने के लिए बोली लगाई जाती है, यह चोरी बंद होनी चाहिए। परीक्षा केंद्रों की नीलामी होती है, इसकी बोली लगाई जाती है।

Comments
English summary
PM Modi address a rally in Gonda takes on Samajwadi party. PM says there number of leaders who are spreading rumors.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X