उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मोबाइल पर लड़कियों के बात करने पर बैन, लगेगा 21,000 रु का दंड

बड़ी जिम्मेदारी के लिए कमेटी में पांच-पांच लोगों को नियुक्त किया है। सभी के ऊपर एक पांच सदस्य सुपर कमेंटी भी बनाई गई है। अगर इससे बात नहीं बनी तो प्रशासन को सूचित कर अपराधियों को जेल भेजा जाएंगे।

By Gaurav Dwivedi
Google Oneindia News

मथुरा। ग्राम पंचायतों के तुगलकी फरमान आए दिन सुनने को मिलते हैं, एक तरफ तेजी से बदलता सामाज है तो दूसरी तरफ रूढ़िवादी सोच, जो प्रगति पर भी केवल शक ही करते हैं। तमाम फरमानों के बाद पंचायत इस नतीजे पर पहुंची की बेटियों का रास्ते में फोन पर बात करना गैरवाजिब है। ये पंचायत है मथुरा के गोवर्धन क्षेत्र की, जहां मडोरा गांव में पंचायत ने कई अपराधों के लिए आर्थिक दंड का प्रावधान रखा है।

<strong>Read more: शाहजहांपुर: सेल्फी से लगनी है अटेंडेंस तो टीचरों का बिगड़ा मुंह, कहा तुगलगी है फरमान</strong>Read more: शाहजहांपुर: सेल्फी से लगनी है अटेंडेंस तो टीचरों का बिगड़ा मुंह, कहा तुगलगी है फरमान

पंचायत ने सुनाया ऐसा फरमान कि मां-बाप के लिए बढ़ गई बेटियों की चिंता

देखिए VIDEO...

पंचायत ने लिए कई फैसले, लगाए कई आर्थिक जुर्माने

पंचायत ने लिए कई फैसले, लगाए कई आर्थिक जुर्माने

रविवार को पंचायत ने टटलूबाजी, जूआ, शराब, गौकशी के खिलाफ 11 हजार से लेकर 2 लाख रुपए तक के दंड का प्रस्ताव पास किया है। अपराध के खिलाफ पंचायत ने अलग-अलग कमेंटियां गठित की हैं। बड़ी जिम्मेदारी के लिए कमेटी में पांच-पांच लोगों को नियुक्त किया है। सभी के ऊपर एक पांच सदस्य सुपर कमेंटी भी बनाई गई है। अगर पंचों और सुपर कमेंटी की बात नहीं बनी तो प्रशासन को सूचित कर अपराधियों को जेल भेजा जाएंगे।

फैसले ने बढ़ा दी है मां-बाप की चिंता

फैसले ने बढ़ा दी है मां-बाप की चिंता

वहीं पंचायत के इस फरमान में एक ऐसा फैसला भी है जिससे गांव की लड़कियां ही नहीं उनके परिवार वाले भी परेशान हैं। पंचायत के मुताबिक अगर कोई लड़की रास्ते में फोन पर बात करती मिली तो उसके परिवार पर इक्कीस हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। बता दें कि गांव में बेटियों को पढ़ने के लिए भी काफी दूर जाना पड़ता है, ऐसे में परिवार ने अपनी बेटियों के सुरक्षा कारणों से उन्हें मोबाइल दे रखा है। तो क्या रास्ते आते-जाते लड़कियों को कोई जरूरत या मजबूरी नहीं आ सकती!

'अपराध को जड़ से खत्म करके दम लेंगे'

'अपराध को जड़ से खत्म करके दम लेंगे'

पंचों ने कहा कि अंजाम कुछ भी हो अपराध को जड़ से खत्म करके ही दम लेंगे। किसी कीमत पर अपराध नहीं हाने दिया जाएगा। गांव में वॉन्टेड अपराधियों को जल्द हाजिर होने का फरमान दिया गया है। गौकशी से लेकर टटलूबाजी, जूआ, शराब और दुकान पर तास बिक्री सब पंचायत के मुताबिक बंद किए जाएंगे।

<strong>Read more: मोदी की काशी में नाव पर चलता हाईटेक स्कूल, नहीं देनी पड़ती कोई फीस</strong>Read more: मोदी की काशी में नाव पर चलता हाईटेक स्कूल, नहीं देनी पड़ती कोई फीस

{promotion-urls}

देखिए adidas के लिए बिंदास हुए रणवीर सिंह

Comments
English summary
Panchayat impose fine on girls for talking mobile
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X