उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कन्नौज में पीएम मोदी ने अखिलेश यादव पर बोला अबतक का सबसे बड़ा हमला

कन्नौज में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने जमकर सपा पर बोला हमला

By Ankur
Google Oneindia News

कन्नौज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कन्नौज में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मैं देश के इसरो के वैज्ञानिकों को आज की उपलब्धि के लिए बधाई देता हूं, आज की इस उपलब्धि के लिए वैज्ञानिकों का नाम स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के वैज्ञानिकों ने आज आसमान में सेंचुरी लगा दी है। उन्होंने कहा कि हमारे देश के वैज्ञानिकों ने आज 104 सैटेलाइट को एक साथ लॉच किया है। पीएम ने ओड़िशा के लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि यहां भाजपा बहुत कम ताकत वाली पार्टी थी लेकिन पंचायत के चुनाव में ओडिशा में भाजपा को अभूतपूर्व समर्थन दिया है, मैं ओड़िशा का हृदय से धन्यवाद करता हूं।

narendra modi

प्रधानमंत्री ने कहा कि आपने दो कुनबों को आंख की शर्म के चलते उन्हें वोट दे दिया और एक बार फिर से ये दोनों कुनबे एक साथ प्रदेश को लूटने साथ आए हैं। उन्होंने कहा कि पीएम की सर्जिकल स्ट्राइच चुनावी खेल है, नोटबंदी सियासी है, इन लोगों ने तीन महीने तक बहुत खेल खेलें, लेकिन हिंदुस्तान के गरीब से गरीब मतदाता ने उन्हें धूल चाटने के लिए मजबूर कर दिया। अभी हाल ही में यूपी में एमएलसी का चुनाव हुआ उसमें भाजपा तीन सीटें भारी बहुमत से जीत गई, क्या हुआ लोगों को यह साथ पसंद क्यों नहीं आया, एमएलसी के चुनाव में आपके सूपड़े साफ क्यों हो गए

पीएम के भाषण के मुख्य अंश

  • सीआईएसएफ में 35000 भर्तियां की जाएंगी और इसमें कोई भ्रष्टाचार नहीं होगा।
  • यूपी का अप कारोबार डाउन, अपराध, भ्रष्टाचार, असुरक्षा, दंगा, मां-बहनों पर अत्याचार, बेरोजगारी, गरीबी, बीमारी, शिशु मृ्त्यु, पलायन करने वालों की संख्या अप है। फिर भी कहते हैं काम बोलता है।
  • यूपी में कानून व्यवस्था, विकास, माताओं-बेटी की सुरक्षा, किसानों की खुशहाली, व्यापारियों का कारोबार, बिजली का उजाला, सड़क का हाल, स्वास्थ्य व शिक्षा डाउन है, लेकिन कहने को अप है।
  • अंग्रेजी में यूपी का मतलब होता है अप, लेकिन यूपी का अगर मैं खाता खोलूं तो सबकुछ डाउन नजर आता है।
  • क्या राजनीति इतनी गिर गई है कि कुर्सी के मोह में ऐसा काम किया जाए, ऐसे लोगों को कभी माफ नहीं किया जाएगा।
  • कोई बेटा क्या उससे दोस्ती करेगा जिसने उसके पिता की हत्या की कोशिश की हो।
  • क्या आपने सुना है कि कुर्सी के मोह में अपने पिता पर गोलिया चलाने वाले लोग और उनके पीछे के लोगों के साथ राजनीति करना, इससे बड़ी शर्म की बात क्या हो सकती है।
  • मैं अखिलेश जी से पूछना चाहता हूं कि कांग्रेस की गोद में बैठने से पहले 4 मार्च 1984 के दिनों को याद कर लीजिए, जब कांग्रेस ने आपके पिता पर इतना बड़ा हमला करवाया था।
  • यह आंदोलन कांग्रेस के खिलाफ चला था
  • कांग्रेस इतनी तंग आ चुकी थी कि 4 मार्च 1984 को मुलायम सिंह पर गोलिया चली और उनकी हत्या करने का गंभीर प्रयास हुआ और वह बच गए। जिसके बाद मुलायम के समर्थन में एक राष्ट्रीय मंच साथ आया और चौधरी चरण सिंह-अटल बिहारी वाजपेयी जी ने मुलायम सिंह की रक्षा के लिए बड़ा आंदोलन चलाया।
  • पुराने अखबार खोलकर देखना, 4 मार्च 1984 जब मुलायम सिंह जी लोहिया के विचारों को लेकर कांग्रेस के खिलाफ बड़ी लड़ाई लड़ते थे और कांग्रेस के नाको दम ला दिया था, इसके कारण कांग्रेस मुलायम सिंह से परेशान हो चुकी थी।
  • उत्तर प्रदेश को बनाने, बचाने और आगे बढ़ाने के लिए भाजपा एकमात्र आशा बची है।
  • अखिलेश चेत जाओ, मुलायम सिंह की बात सुनने को तो तैयार नहीं हो, कांग्रेस एक खेल आपके साथ खेल रही है दूसरा खेल बसपा के साथ खेल रही है।
  • इस चुनाव में दो लोग एक साथ नहीं, बल्कि त्रिपदी दौड़ चल रही है, एक सपा का पैर है, दूसरा सपा का एक पैर कांग्रेस के एक पैर के साथ बंधा हुआ है, जबकि कांग्रेस का एक पैर बसपा के साथ बंधा हुआ है।
  • लेकिन मीडिया ने कभी उनसे नहीं पूछा कि मायावती के बारे में आपको क्या कहना है।
  • पहली साझा प्रेस कांफ्रेंस में अखिलेश जी ने मायावती के खिलाफ बोला लेकिन कांग्रेस ने ऑफिशियल कह दिया कि हमें उनके बारे में कुछ नहीं कहना है।
  • पहले नारे लगा रहे थे, 27 साल यूपी बेहाल, अखिलेश का कच्चा चिट्ठा खोल देते थे, लेकिन इंटरवल के बाद दोनों साथ आ गए हैं, ये कौन सी फिल्म है।
  • हमारी फिल्मों की एक विशेषता होती है कि इंटरवल तक दो हीरो एक साथ लड़ते हैं और इंटरवल के बाद एक दूसरे से मिल जाते हैं, यूपी में भी यही फिल्म राजनीति के मंच पर चल रही है
  • ये जिम्मेदारी मेरी होगी, यूपी में सरकार बनते ही किसानों का कर्ज मैं माफ करा दुंगा।
  • कांग्रेस पार्टी में एक ऐसे नेता हैं जिनको इतना ग्यान नहीं है कि आलू खेत में होता है कि आलू फैक्ट्री में होता है।
  • आलू, प्याज और लहसुन को सरकार के एमएसपी प्राइज पर खरीदा जाएगा।
  • पिछले चुनाव में सपा की बहू ने कन्नौज में चिप्स बनाने के लिए कारखाना लगाने का वायदा किया था क्या वह पूरा हुआ।
  • लेकिन हमने नियमों में बदलाव किया और अब मरीजों को इसका सीधा लाभ मिलेगा, अब हृदयरोग में लगने वाला स्टैंड सिर्फ 8 हजार में लगेगी, जो पहले 45 हजार रुपए में लगती थी।
  • गरीबों को इलाज के लिए लाखों रूपए खर्च करने पड़ते थे
  • हमारे देश में हृदय रोग की बीमारी बढ़ती जा रही है
  • मैं प्रधानमंत्री हूं लेकिन मेरे पास एक भी गाड़ी नहीं है, आज भी प्रधानमंत्री को मिलने वाली गाड़ी से काम चला लेता हूं। इन समाजवादियों के पास 200 गाड़ियां होंगी, ये है क्या समाजवाद।
  • ये समाजवाद की बात करने वाले, इंदिरा गांधी के जमाने से गरीबी हटाओं की माला जपने वाले लोग कितने खोखले थे, कितने झूठ बोलते थे। लेकिन सरकार गरीबों के लिए कैसे काम करती है हमने करके दिखाया है।
  • जहां-जहां चुनाव हुआ भाजपा को जीत मिली, यह देश का रुख बताता है कि देश की जनता भाजपा के साथ जुड़ गई है।
  • ये बोलते साथ हैं लेकिन यह स्वार्थ का साथ है ये लोग जान गए हैं।
Comments
English summary
Narendra Modi address a mega rally in Farrukhabad hits back on SP congress. PM congratulates ISRO scientist for their successful launch of satellite.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X