उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सीएम योगी नहीं मिल पाए, बेटी की फोटो लेकर भटकती रही मां

सीएम योगी से मिलने एक मां सुबह पहुंच गई थी। वह बेटी की फोटो लेकर भटकती रही लेकिन वह सीएम से इंंसाफ की गुहार नहीं लगा पाई।

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ अपने काशी दौरे के दौरान बनारस में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव में दर्शन करने के साथ ही अस्पताल से लेकर केंद्र और राज्य सरकार की कई योजनाओं का निरीक्षण किया। इस दौरे में सीएम योगी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनसम्पर्क कार्यालय में फरियादियों की समस्याओं से भी अवगत होना था। दौरा तो हुआ पर योगी किसी फरियादी से नहीं मिले, जिसमें एक मां भी थी जो बेटी के हत्यारों को सजा दिलाने की गुहार लगाने आई थी।

<strong>Read Also: मुख्‍यमंत्री योगी से मिलते वक्‍त बच्‍चों के पास से आए खुशबू, इसलिए दिए साबुन-शैम्‍पू</strong>Read Also: मुख्‍यमंत्री योगी से मिलते वक्‍त बच्‍चों के पास से आए खुशबू, इसलिए दिए साबुन-शैम्‍पू

पुलिसवालों ने ऑफिस में जाने नहीं दिया

पुलिसवालों ने ऑफिस में जाने नहीं दिया

योगी के जनसम्पर्क कार्यालय में आने की सूचना के बाद कई पीड़ित अपनी समस्या लेकर ऑफिस के बाहर आये पर पुलिस ने अंदर नहीं जाने दिया। इन फरियादियो में एक माँ भी थीं जो अपनी बेटी की मौत के गुनहगारों को सजा देने के लिए योगी जी से गुहार लगाना चाह रही थी। अपनी बेटी की हत्या की तस्वीरें लेकर ये सुरक्षाकर्मियों और पुलिसवालो सी मिन्नतें करती रहीं पर किसी ने इनकी एक ना सुनी। ये लाचार माँ योगी से अपनी व्यथा नहीं बता पायी। Hindi Oneindia से बात करते हुए कहा कि पुलिसवालों ने मुझे सीएम से नहीं मिलने दिया पर मैं अपने बेटी के हत्यारों को सजा दिलाने के लिए योगी जी के लखनऊ जनता दरबार तक जाऊंगी।

पीएम ऑफिस ने नहीं ली बेबस मां की चिट्ठी

पीएम ऑफिस ने नहीं ली बेबस मां की चिट्ठी

30 अप्रैल 2017 को वाराणसी के चेतगंज थाना क्षेत्र के सेनपुरा इलाके में प्रिया गुप्ता की रहस्य्मयी परिस्थिति में मौत हो गयी थी जिसके बाद मृतका के भाई शिवम ने फेसबुक पर अपनी बहन की 4 फोटो भी टैग किया था, जिसमें गले पर निशान दिखाई पड़ रहे हैं। बहन के इंसाफ को लेकर डाली गयी फोटो बहुत शेयर हुई थी। इस बेटी की मौत की फोटो और सीएम के नाम से अपने मृतक बेटी को न्याय दिलाने की गुहार की चिट्ठी लेकर मां किरण पीएम नरेंद्र मोदी के जनसम्पर्क कार्यालय पहुंचीं थीं, जब उनको पता चला कि मुख्यमंत्री यहां आने वाले हैं।

सुबह ही पहुंच गई थीं सीएम से मिलने

सुबह ही पहुंच गई थीं सीएम से मिलने

उन्होंने बताया कि वो सुबह 7 बजे ही मिलने के लिए यह पहुंच चुकी थी। बारिश और धूप में बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए घूमती रही, किसी को तरस नहीं आया। योगी जी को जनता से मिलना नहीं था तो इस आफिस में बैठने का मतलब ही क्या था? किरण ने बताया ससुराल वाले रोज धमकी देते हैं। हमारे पत्र को मोदी के ऑफिसवालों ने भी नहीं लिया और सीएम तक भी नहीं पहुंचाया।

'सीएम से मिलने लखनऊ तक जाऊंगी'

'सीएम से मिलने लखनऊ तक जाऊंगी'

प्रिया की मां किरण ने बताया की 31 जनवरी 2013 को उन्होंने अपनी बेटी की शादी बड़े धूमधाम से सेनपुरा के कारोबारी मोहित के साथ की थी। मां किरण ने बताया कि मेरी बेटी प्रिया गुप्ता की हत्या, पति मोहित और सास, ससुर ने मिलकर कर दी थी और बाद में हमें इस बात की सूचना दी की मेरी बेटी ने आत्महत्या कर ली पर मेरे बेटे ने फोटो पुलिस को दिखाई तो मामला खुला। इस मामले में केवल पति की गिरफ़्तारी हुई है , अन्य परिजन आज भी आजाद घूम रहे हैं। किरण ने बताया जनता दरबार की बात सुनकर आयी थी , यहाँ मुलाकात नहीं हो पायी। माँ हूँ, बेटी के इंसाफ के लिए लखनऊ भी जाऊंगी , देखती हूँ कब तक नहीं मिलेंगे।

प्रिया के पिता ने भी जताया दुख

प्रिया के पिता ने भी जताया दुख

कुछ देर बाद प्रिया गुप्ता के पिता भी मोदी आफिस पहुंचे। उन्होंने बताया पत्नी चुपके से घर से निकल आयी थी। उसकी तबियत बेटी के मौत के बाद से ठीक नहीं रहती। दुःख हुआ कि योगी जनता दरबार अपने कार्यकर्तों के लिए लगाए और पब्लिक से मिले तक नहीं।

<strong>Read Also: VIDEO: काशी की कई योजनाओं पर चला योगी का हंटर, निरीक्षण के दौरान ही दी डेडलाइन</strong>Read Also: VIDEO: काशी की कई योजनाओं पर चला योगी का हंटर, निरीक्षण के दौरान ही दी डेडलाइन

Comments
English summary
Mother demanding justice for her daughter failed to meet CM Yogi in Varanasi.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X