उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

होली: 'मोदी' को 'डिंपल' पिचकारी तो 'अखिलेश' को 'गधा' पिचकारी की टक्कर

नेतओं की इस सियासी लड़ाई में इस बार होली की पिच पर 'गधा' भी उतरा है। किसी को मोदी पिचकारी पर डिंपल पिचकारी भारी लग रही है तो कोई अखिलेश पिचकारी को गधा पिचकारी से मात देने की फिराक में है।

By Gaurav Dwivedi
Google Oneindia News

इलाहाबाद। इस बार होली सियासत के रंगों में सराबोर रहेगी इसमें कोई शक नहीं। क्योंकि चुनाव रिजल्ट के ठीक एक दिन बाद पूरा देश होली के जश्न में डूब जाएगा। ऐसे में होली पर व्यापार करने के लिए चुनावी तरकीब अजमाई गई है और ये तरकीब बिल्कुल ठीक निशाने पर बैठी है। जितने नेताओं की लड़ाई अभी तक चर्चा में रही, चुनावी रैली से लेकर बयानबाजी और भाषणबाजी में जो छाए रहे अब वो होली के त्योहार पर भी घर-घर भिड़ेंगे। पिचकारी से लेकर रंग और गुब्बारे तक, टोपी, अबीर, मास्क से लेकर खिलौने तक सियासत के बड़े खिलाड़ियों के नाम से सब बाजार में आ चुका है।

<strong>Read more: यूपी विधानसभा चुनाव 2017: छठे चरण में 126 दागी और 160 करोड़पति उम्‍मीदवार चुनाव मैदान में</strong>Read more: यूपी विधानसभा चुनाव 2017: छठे चरण में 126 दागी और 160 करोड़पति उम्‍मीदवार चुनाव मैदान में

होली: 'मोदी' को 'डिंपल' पिचकारी तो 'अखिलेश' को 'गधा' पिचकारी की टक्कर

होली: 'मोदी' को 'डिंपल' पिचकारी तो 'अखिलेश' को 'गधा' पिचकारी की टक्कर

मोदी को डिंपल की टक्कर

पिछली तीन होली पर बाजार में अकेले राज कर रही मोदी पिचकारी को इस बार कड़ी टक्कर मिल रही है। बाजारों में 'डिंपल' पिचकारी उतर चुकी है और इसका काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। सबसे बड़ी बात यही है कि 'डिंपल' पिचकारी पहली बार बाजार में आई और आते ही छा गई है। 'मोदी' पिचकारी को होली पर सबसे ज्यादा डिंपल पिचकारी से ही खतरा है। डिंपल के साथ अखिलेश पिचकारी, राहुल पिचकारी और प्रियंका पिचकारी भी बाजार में है लेकिन इस रेस में 'गधा' भी पीछे नहीं है होली के पिचकारी बाजार में उसने भी अपनी पैठ बना ली है।

होली: 'मोदी' को 'डिंपल' पिचकारी तो 'अखिलेश' को 'गधा' पिचकारी की टक्कर
होली: 'मोदी' को 'डिंपल' पिचकारी तो 'अखिलेश' को 'गधा' पिचकारी की टक्कर
होली: 'मोदी' को 'डिंपल' पिचकारी तो 'अखिलेश' को 'गधा' पिचकारी की टक्कर
होली: 'मोदी' को 'डिंपल' पिचकारी तो 'अखिलेश' को 'गधा' पिचकारी की टक्कर

'ये मोदी पिचकारी है बहुत दूर तक फेंकती है'

बाजार में हर बार की तरह इस बार भी मोदी पिचकारी ही सबसे महंगी है। स्टील और पीतल वाल्व में बनकर आई मोदी पिचकारी की कीमत 300 रुपए है। दुकानदार ने हंसते हुए बताता कि इसकी खासियत ये है कि 'ये बहुत दूर तक रंग फेंकती है'। हालांकि अभी बाजार लगना शुरू ही हुआ है। पांच तारीख के बाद हजार रुपए से ज्यादा कीमत तक की पिचकारी भी बाजार में आ जाएगी।

होली: 'मोदी' को 'डिंपल' पिचकारी तो 'अखिलेश' को 'गधा' पिचकारी की टक्कर

क्रिकेटर्स भी होली के बाजारों में शामिल

दुकानदार अभी रौनक बिखेरने की तैयारी कर रहे हैं लेकिन त्योहार नजदीक आते ही ढेरों नामचीन लोगों की दस्तक बाजार में रंग और खिलौनों के रूप में नजर आएगी। 'धोनी' गुलाल, 'कन्हैया' अबीर, 'युवराज' गुब्बारा समेत कई क्रिकेटर्स के नाम पर भी होली के रंग और खिलौने आए हैं। जबकि बॉलीवुड स्टार्स में सलमान और शाहरुख सबसे ज्यादा नजर आने वाले हैं।

50 से 300 रुपए तक की पिचकारी

बाजार में अभी 50 से 300 रुपए तक की पिचकारी ज्यादा आई है। वहीं प्लास्टिक पिचकारी की खरीद ज्यादा होने के आसार हैं। ज्यादा पानी स्टोर करने वाली टैंक और बंदूक स्टाइल की पिचकारी भी दो दिनों में बाजार में उपलब्ध होगी। खास बात ये है कि ये पिचकारियां भी चुनावी रंग में रंगीन रहेंगी।

<strong>See cartoon: यूपी विधानसभा चुनाव में दागी नेताओं की भरमार</strong>See cartoon: यूपी विधानसभा चुनाव में दागी नेताओं की भरमार

Comments
English summary
Modi being challanged by Dimple Pichkari and Akhilesh from Donkey Pichkari in this Holi Allahabad
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X