उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

हमलावरों की गोली से एक मोबाइल ने बचा ली जान, देखिए कैसे?

हमलावरों ने बिजनेसमेन पर गोली चला दी लेकिन एक मोबाइल की वजह से उनकी जान बच गई। एक मोबाइल ने आखिर कैसे बचाई व्यापारी की जान, पढ़िए।

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

मेरठ। मेरठ के देहलीगेट थाना क्षेत्र के खैरनगर में बाइक सवार दो हमलावरों ने दुकान पर बैठे पॉलिथीन व्यापारी को गोली मार दी। गनीमत रही कि गोली व्यापारी के मोबाइल में लगी और मोबाइल को तोड़ती हुई उसके हाथ के अंगूठे में जा धंसी और उसकी जान बच गई। घायल का ज़िला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।

<strong>Read Also: ऑलआउट के जहर से बच गए 'लैला-मजनू' तो थाने चले अपना प्यार बचाने</strong>Read Also: ऑलआउट के जहर से बच गए 'लैला-मजनू' तो थाने चले अपना प्यार बचाने

व्यापारी के अंगूठे से निकाली गई गोली

व्यापारी के अंगूठे से निकाली गई गोली

देहलीगेट थाना इलाके में सरेबाजार व्यापारी पर हुए हमले की सूचना के आधे घंटे बाद पुलिस के पहुंचने पर क्षेत्र के व्यापारियों ने जमकर हंगामा किया। उधर, जिला अस्पताल में व्यापारी के अंगूठे से गोली निकालने के बाद उसे मेडिकल रेफर कर दिया है ।

हमलावरों ने व्यापारी पर चलाई गोली

हमलावरों ने व्यापारी पर चलाई गोली

दरअसल , जुल्फिकार अली की खैरनगर में पॉलिथीन की दुकान है। जुल्फिकार शनिवार की दोपहर में अपनी दुकान में बैठा हुआ मोबाइल पर किसी से बात कर रहा था कि इसी दौरान घंटाघर की ओर से बाइक पर सवार दो नकाबपोश युवक उसकी दुकान के बाहर रुके और उस पर गोली चला दी।

गोली मोबाइल को चीरती हुई अंगूठे में जा लगी

गोली मोबाइल को चीरती हुई अंगूठे में जा लगी

हमलावरों द्वारा चलाई गई गोली जुल्फिकार के सैमसंग मोबाइल को तोड़ती हुई उसके अंगूठे में जा धंसी। उधर, गोली चलाते ही हमलावर फरार हो गए। घटना के बाद बाजार में हड़कंप मच गया। सरेबाजार हुई फायरिंग से क्षेत्र के व्यापारियों में दहशत फैल गई।

डॉक्टरों ने अंगूठे से निकाली गोली

डॉक्टरों ने अंगूठे से निकाली गोली

व्यापारियों ने पुलिस कंट्रोल रूम में घटना की जानकारी दी लेकिन 45 मिंनट तक पुलिस के न पहुंचने पर क्षेत्र के व्यापारी घायल जुल्फिकार को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। डॉक्टरों ने तत्परता दिखाते हुए उसके अंगूठे में धंसी गोली निकालकर मरहम पट्टी करने के बाद उसे अस्पताल से मेडिकल रेफर कर दिया।

पुलिस के देर से पहुंचने पर व्यापारियों ने किया हंगामा

पुलिस के देर से पहुंचने पर व्यापारियों ने किया हंगामा

उधर, घटना के आधे घंटे बाद मौके पर पहुंची पुलिस के सामने व्यापारियों ने जमकर हंगामा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि सरेबाजार व्यापारी पर हमला किया गया और पुलिस घटना को मजाक समझती रही। काफी देर चले हंगामे के बाद मोके पर पहुंची पुलिस ने हमलावरों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिए जाने के बाद व्यापारी शांत हुए। उधर, घायल व्यापारी के परिजनों ने किसी रंजिश से इनकार किया है।

{promotion-urls}

English summary
Mobile save life of a man from gun bullet in Meerut.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X