उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

VIDEO: बदमाश भतीजे की पैरवी पड़ी पार्षद चाचा को भारी, गोलियों से दिया गया भून

आरिफ कुख्यात बदमाश सलमान का चाचा था। सलमान इस वक्त लूट और हत्या के मामले में मेरठ जिला जेल में बंद है। बताया जा रहा है कि मृतक आरिफ ही सलमान के मुकदमों में पैरवी करता था।

By Gaurav Dwivedi
Google Oneindia News

मेरठ। मेरठ के कोतवाली थाना इलाके में उस वक्त सनसनी मच गई जब क्षेत्र के पार्षद आरिफ गाजी और उसके साथी शादाब पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं और मोके से फरार हो गए। बदमाशों ने दर्जनों राउंड फायरिंग की, गोली लगने से पार्षद बुरी तरह जख्मी हो गए जिन्हें अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया जबकि उसके साथी को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना मिलने पर भारी पुलिस बल के साथ एसएसपी मंजिल सैनी मौके पर पहुंची और मृतक के परिजनों से मुलाकात की। हत्याकांड की वजह पुरानी रंजिश सामने आ रही है।

VIDEO: बदमाश भतीजे की पैरवी पड़ी पार्षद चाचा को भारी, गोलियों से दिया गया भून

दरअसल कोतवाली थाना इलाके में मो. आरिफ गाजी वार्ड नंबर 66 से पार्षद हैं। आरिफ दबंग प्रवृति के शख्स थे। देर शाम आरिफ अपने साथी शादाब उर्फ भूरा के साथ क्षेत्र के बेस्ट हेयर नाम की सैलून की दुकान पर मौजूद थे कि अचानक वहां कई कुछ बदमाश आए और उन्होंने आरिफ और उसके साथी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी और फरार हो गए। गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाका गूंज उठा। गोली लगने से आरिफ बुरी तरह छलनी हो गए और उनकी मौत हो गई जबकि उसके साथी शादाब को गंभीर हालत में अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। हत्याकांड के पीछे पुरानी रंजिश सामने आ रही है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और हमलावरों की तलाश में जुट गई है। लेकिन खास बात ये है कि इस घटना को थाने से चंद कदम की दूरी पर अंजाम दिया गया है।

मृतक आरिफ कुख्यात बदमाश सलमान का चाचा था। सलमान इस वक्त लूट और हत्या के मामले में मेरठ जिला जेल में बंद है। बताया जा रहा है कि मृतक आरिफ ही सलमान के मुकदमों में पैरवी करता था। जिस कारण आरिफ की हत्या कर दी गई। आपको बता दें कि जिस वक्त आरिफ पार्षद की हत्या की गई उस वक्त एसएसपी के आदेश से शहर भर में सघन चैकिंग की जा रही थी। ऐसे में हथियार लेकर आना और हत्या कर मोके से फरार हो जाना पुलिस की लापरवाही उजागर करता है।

सूचना मिलने पर एसएसपी मंजिल सैनी लाव लश्कर के साथ मौके पर पहुंची घटनास्थल का जायजा लेते हुए मृतक के परिजनों से भी मुलाकात की। एसएसपी ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया गया है और जो भी इस हत्याकांड के पीछे है जल्द उनकी गिरफ्तारी की जाएगी। फिलहाल मौके पर तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है।

देखिए VIDEO...

English summary
MLC murdered to lobbing his accused nephew
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X