उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

'मिशन पाकिस्तान' इसी महीने होगा शुरू, नहीं पता तो जानिए

इस साल जल्द प्रदर्शित होने जा रही 'पाकिस्तान में जय श्रीराम' के निर्माण के बाद भुपेंद्र विजय सिंह अब प्रस्तुत करने जा रहे हैं एक और भोजपुरी फिल्म जिसका नाम है 'मिशन पाकिस्तान'।

By Gaurav Dwivedi
Google Oneindia News

अमेठी। यूपी के अमेठी को फिल्मों की दुनिया में नया आयाम देने वाले समाजसेवी और उद्योगपति परिवार से ताल्लुक रखने वाले दबंग निर्माता भूपेंद्र विजय सिंह ने भोजपुरी फिल्म बनाने में महारत हासिल की है तो पिछले साल की उनकी सबसे कामयाब फिल्म 'गदर' और उसके बाद इस साल जल्द प्रदर्शित होने जा रही 'पाकिस्तान में जय श्रीराम' के निर्माण के बाद भुपेंद्र विजय सिंह अब प्रस्तुत करने जा रहे हैं एक और भोजपुरी फिल्म जिसका नाम है 'मिशन पाकिस्तान'। नानक प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म का निर्माण निर्माता मनप्रीत सिंह कर रहे हैं, जबकि प्रस्तुतकर्ता की भूमिका में हैं भुपेंद्र विजय सिंह।

पाकिस्तान के मंसूबे को नाकाम करने पर आधारित है फिल्म

पाकिस्तान के मंसूबे को नाकाम करने पर आधारित है फिल्म

दबंग के नाम से इन दिनों अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में बने फिल्मकार भुपेंद्र विजय सिंह जानते हैं कि किस तरह से एक बेहतर कहानी के जरिए दर्शकों के दिलों-दिमाग को झकझोरा जा सकता है। 'मिशन पाकिस्तान' के बारे में भुपेंद्र विजय सिंह ज्यादा कुछ नहीं बोलते हैं वे सिर्फ इतना कहते हैं कि ये फिल्म पाकिस्तान के मंसूबे को नाकाम करने के लिए बन रही है और एक मिशन पर आधारित है। ये मिशन एक गहरे रहस्य को उजागर करती है।

इस महीने शुरू होगी फिल्म की शूटिंग

इस महीने शुरू होगी फिल्म की शूटिंग

फिल्म की शूटिंग इसी महीने से शुरू होने जा रही है। इस फिल्म के निर्माता मनप्रीत सिंह कहते हैं उनकी फिल्म 'मिशन पाकिस्तान' एक लाजवाब कहानी है। उधर संगीतकार और निर्देशक रमाकांत प्रसाद कहते हैं ये सस्पेंश और थ्रिल से भरी एक दमदार और एक्शन पैक्ड मनोरंजक फिल्म होगी। जिसके कर्णप्रिय संगीत लोगों को झूमने पर मजबूर कर देंगे।

यहां हो चुकी है इन हिट फिल्मों की शूटिंग

यहां हो चुकी है इन हिट फिल्मों की शूटिंग

इस फिल्म की शूटिंग अमेठी से सटे शौर्य फार्म्स में की जाएगी जिसमें सुपरहिट फिल्म 'गदर' के साथ-साथ 'पाकिस्तान में जयश्री राम' की शूटिंग की गई थी। बता दें कि फिल्मकारों के लिए शौर्य फार्म काफी लकी माना जाता है। चर्चित फिल्मों में यहां फिल्म 'जान तेरे लिए, विधायक जी, तीन बुड़बक, जब प्यार किसी से होता है, गदर (भोजपुरी) और ट्रक ड्राइवर तू' जैसी कई भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग की गई है। अब यहां पर 'मिशन पाकिस्तान' की शूटिंग होने जा रही है।

शौर्य फार्म में शूटिंग के लिए ये हैं फायदे

शौर्य फार्म में शूटिंग के लिए ये हैं फायदे

आपको बता दें कि शौर्य फार्म में शूटिंग के सारे वास्तविक लोकेशन मिलते हैं। लखनऊ हवाई अड्डे से मात्र 70 किलोमीटर दूर बने शौर्य फार्म के पास ही वास्तविक 4 ईंट भट्टा है, दो राइस मिल भी हैं जिसमें कभी भी शूटिंग की जा सकती है। इसके अलावा तीन पेट्रोल पंप, एक आरा मिल और दो कॉलेज भी हैं यहां पर। यूनिट को रुकने के लिए फार्म में 17 बड़े कमरे हैं। गोमती नदी के किनारे प्राकृतिक स्थल पर बने इस शौर्य फार्म में घर के आगे लॉन, सकून भरा माहौल और पर्याप्त पार्किंग भी मौजूद है। इसके अलावा असली जंगल, मंदिर, मार्केट, मजार यहां सब उपलब्ध है जिस पर कभी भी शूटिंग की जा सकती है।

Comments
English summary
'Misson Pakistan' will start this Month
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X