उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

योगी के मंत्री को बच्चे ने कराया कड़वे सच का सामना, देखें वीडियो

बहराइच में एक प्राइमरी स्कूल का निरीक्षण करने पहुंची शिक्षा मंत्री ने जब एक छात्र से पूछा कि वह स्कूल क्यों नहीं आया तो बच्चे ने बड़ी ही मासूमियत से जवाब दिया, 'खेत में गेंहू काटना रहा इसीलिए नहीं आए'।

Google Oneindia News

बहराइच। यूपी में शिक्षा व्यवस्था की हकीकत जानने के लिए एक प्राइमरी स्कूल का औचक निरीक्षण करने पहुंची मंत्री साहिबा को बच्चों के जवाब ने कड़वे सच का सामना करा दिया। मामला बहराइच जिले का है जहां योगी सरकार में बेसिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनुपमा जायसवाल ने चित्तौरा ब्लाक के बढ़िहन बाग के एक प्राइमरी स्कूल का औचक निरीक्षण किया।

योगी के मंत्री को बच्चे ने कराया कड़वे सच का सामना, देखें वीडियो

अचानक स्कूल में मंत्री जी का काफिला पहुंचने से वंहा मौजूद टीचर सकते में आ गए। निरीक्षण के दौरान स्कूल में बच्चों की संख्या स्कूल में कम पाई गई। मंत्री जी ने जब प्रधानाध्यापक से बच्चों की कम संख्या के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि आज गांव में शादी है इसलिए कुछ बच्चे आज स्कूल नहीं आए। मंत्री जी जब स्कूल परिसर से बाहर निकला तो देखा कि वहां भीड़ इकठ्ठा जिनमें कुछ छात्र भी शामिल हैं। मंत्री ने छात्रों को अपने पास बुलाया और उनसे पूछा कि आप लोग स्कूल क्यों नही आएं जिसपर एक बच्चे ने बड़ी ही मासूमियत से जवाब दिया, 'खेत में गेंहू काटना रहा इसीलिए नहीं आए'। ये भी पढ़ें- यूपी की शिक्षा में बड़े सुधार की तैयारी में योगी सरकार, लोगों से मांगी राय

मंत्री जी ने यही सवाल दो और बच्चों से पूछा और उनका जवाब भी यही रहा। मंत्री जी के लिए यह जवाब किसी कड़वे सच से कम न था जिसको सुनने के बाद मंत्री जी ने चिंता जताते हुए वंहा के टीचरों को निर्देश दिया कि जो बच्चे नहीं आ रहे है उनके घर जाकर उनको समझाओं और स्कूल भेजने की बात सिखाओ। ये भी पढ़ें- मंत्री ने लगा दी टीचर की क्लास, स्कूल में पढ़ाने की बजाए खिला रही थी अपना बच्चा, देखिए VIDEO

मिड डे मील बताने में हुआ विरोधाभास
मंत्री जी ने जब वहां मौजूद प्रधानाध्यापक से पूछाकि आज मिड डे मील में क्या बना था तो उन्होंने बताया कि आलू टमाटर सोया बीन और लौकी की सब्जी। वहीं जब दूसरे रूम में मौजूद टीचर से मंत्री जी ने यही सवाल पूछा तो उन्होंने केवल आलू टमाटर ही बताया। जवाब में विरोधाभास हुआ तो मंत्री जी स्वयं किचन देखने पहुंच गई। मंत्री ने पाया कि प्रधानाध्यपक द्वारा बताई गई बातें सत्य थी जिसको लेकर मंत्री जी ने टीचर को फटकार लगाई और आगे से ऐसा न करने की हिदायत दी।

Comments
English summary
Minister of Basic Education anupma jaiswal did a surprise visit to primary school in Bahraich
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X