उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गायत्री प्रजापति नहीं आएंगे जेल से बाहर, चहेते ही जाएंगे अंदर!

एमएलसी रमेश मिश्रा और प्रमुख सचिव खनन गुरदीप सिंह सपा सरकार में खनन मंत्री रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति के काफी करीबी मानें जाते रहे हैं।

By Gaurav Dwivedi
Google Oneindia News

अमेठी। यूपी की पिछली अखिलेश सरकार के सबसे विवादित मंत्री रहे गायत्री प्रजापति अभी गैंगरेप प्रकरण में पेंच दर पेंच फंस ही रहे हैं कि अवैध खनन मामले की जांच का जिन्न भी बाहर आ गया है। सीबीआई ने पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के निकटतम आईएएस अफसरों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। ये भी कहा जा रहा है के सीबीआई जल्द ही पूर्व मंत्री से भी पूछताछ करेगी। जिससे साफ है के जेल में बंद पूर्व मंत्री की मुश्किलें फिलहाल और बढ़ सकती हैं।

गायत्री प्रजापति नहीं आएंगे जेल से बाहर, चहेते ही जाएंगे अंदर!

बीते गुरुवार को सीबीआई ने इस आईएएस अफसर को किया था तलब

बता दें कि सीबीआई की टीम ने बीते गुरुवार को अवैध खनन के मामले में पूर्व प्रमुख सचिव खनन गुरदीप सिंह को खनन निदेशालय तलब कर कई घंटे तक पूछताछ किया था। जहां सवालों के जबाव देने में उनके पसीने छूट गए। वहीं ये भी बताया जा रहा है कि हमीरपुर जिले में तैनात रही 2 महिला समेत 3 डीएम से भी सीबीआई पूछताछ करेगी।

गायत्री प्रजापति नहीं आएंगे जेल से बाहर, चहेते ही जाएंगे अंदर!

सीबीआई की पूछताछ में पूर्व प्रमुख सचिव ने कई अहम जानकारी दी है

नई दिल्ली स्थित सीबीआई हेड ऑफिस से यूपी में आई सीबीआई की 8 सदस्यीय टीम ने अवैध खनन प्रकरण में पूर्व प्रमुख सचिव गुरदीप सिंह से खनन को लेकर प्रदेश भर में की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी ली। पूछताछ के दौरान सीबीआई टीम ने गुरदीप सिंह से पूछा था कि खनन कराने में किस राजनेता का संरक्षण था और इसमे कौन-कौन शामिल था? सीबीआई ने उनके द्वारा कराए गए कार्यों एवं शिकायतों पर कार्रवाई और उन ज‍िलों के पूर्व डीएम के बारे में भी उनसे विस्तृत पूछताछ की थी। आपको बता दें के करीब दो घंटे से अधिक चली सीबीआई की पूछताछ में सिंह ने खनन को लेकर सीबीआई को कई अहम जानकारी दिया है।

गायत्री प्रजापति नहीं आएंगे जेल से बाहर, चहेते ही जाएंगे अंदर!

एमएलसी रमेश मिश्रा को हेड ऑफिस तलब कर सीबीआई कर चुकी है पूछताछ

अवैध खनन के मामले में पूर्व में सीबीआई ने सपा एमएलसी रमेश मिश्रा से दिल्ली हेड ऑफिस में तलब कर पूछताछ कर की थी। इसलिए की एमएलसी रमेश मिश्रा और प्रमुख सचिव खनन गुरदीप सिंह सपा सरकार में खनन मंत्री रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति के काफी करीबी मानें जाते रहे हैं। वहीं सीबीआई सूत्रों की मानें तो जल्द ही पूर्व प्रमुख सचिव गुरदीप सिंह और कई जि‍लों में तैनात रही दो महिला डीएम को नोटिस देकर सीबीआई दिल्ली हेड ऑफिस में तलब करेगी। माना जा रहा है कि सीबीआई ने अवैध खनन को लेकर अपनी जांच तेज कर दी है।

गायत्री प्रजापति का जेल से बाहर आने का चकनाचूर हो रहा सपना

उधर राजनीतिक गलियारों में चर्चा गर्म है कि सीबीआई संबंधित अधिकारियों से पूछताछ के बाद जल्द ही खनन मंत्री रहे गायत्री से भी पूछताछ करेगी। और फिर सीबीआई शिकंजा खनन मामले के दोषियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर सकती है। ऐसे में जेल में बंद मंत्री के लिए जेल से जल्द ही बाहर आने का सपना चकनाचूर होता दिखाई दे रहा है।

Comments
English summary
Mining scam trouble Gayatri prajapati near ones
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X