उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मेरठ: ईवीएम की सुरक्षा में लगे लंगूर गायब, मालिक का नग्न शव मिला

ईवीएम मशीनों की सुरक्षा के लिए सीआईएसएफ की एक टीम को लगाया गया है और साथ ही मिल में बंदरो को घुसने से रोकने के लिए 2 लंगूरों को भी लगाया गया है। लंगूरों को बंदरो के आंतक से बचाने के लिए लगाया था।

By Arvind Kumar
Google Oneindia News
मेरठ। यूपी के मेरठ में 7 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के बाद ईवीएम मशीनों को मेरठ के परतापुर स्थित कताई मिल में बने कमरो में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है। ईवीएम मशीनों की सुरक्षा के लिए सीआईएसएफ की एक टीम को लगाया गया है और साथ ही मिल में बंदरो को घुसने से रोकने के लिए 2 लंगूरों को भी लगाया गया है। लंगूरों को बंदरो के आंतक से बचाने के लिए लगाया था। लेकिन, न तो लंगूर है और न ही उसका मालिक। दरअसल, गुरुवार को लंगूर मालिक का शव मिला है और उसका एक लंगूर भी गायब है।
मेरठ: ईवीएम की सुरक्षा में लगे लंगूर गायब, मालिक का नग्न शव मिला

बता दें कि गुरुवार को दोपहर के वक्त अचानक से लंगूर का मालिक किशनलाल लापता हो गया और उसे पूरे कताई मिल परिसर में खोजा गया। लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। वहीं, एक लंगूर भी गायब है। ऐसे में इसकी सूचना मिलते ही कार्यवाहक जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख, एडीएम सिटी मुकेश चंद, एसपी सिटी आलोक प्रियदर्शी भारी पुलिस फोर्स के साथ कताई मिल पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी। घंटों की मशक्कत के बाद लंगूर मालिक किशनलाल का शव कताई मिल परिसर में बने एक गढ्ढे में मिला।

चौकाने वाली बात ये है कि शव नग्न अवस्था में गढ्ढे से निकाला गया है। दरअसल, परतापुर कताई मिल में ईवीएम रखीं गईं हैं और उनकी सुरक्षा में सीआईएसएफ के जवानों, पुलिस और पीएसी को भी लगाया गया है। यहां बंदरों का आतंक रहता है और इसलिए मेरठ मेडिकल इलाके के कालियागढ़ी के रहने वाले किशनलाल को दो लंगूरों के साथ यहां तैनात किया गया था।

इसकी सूचना मिलते ही कई राजनीतिक दलों के नेता भी वहां पहुंचे और ज़िला निर्वाचन अधिकारियों पर लापरवाही का बड़ा आरोप लगाया। वहीं कार्यवाहक जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख ने इस मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं। वहीं, किशनलाल की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

English summary
meerut security gaurd baboon owner killed up election in uttar pradesh.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X