उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

BSP सुप्रीमो मायावती का अंबेडकर जयंती पर बड़ा बयान, किसी से भी हाथ मिलाने को तैयार

उत्तर प्रदेश चुनाव में मिली करारी हार के बाद माया ने पहली बार ऐसा कोई बयान दिया है।

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की 126 वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहा है कि वो किसी से भी हाथ मिलाने को तैयार हैं।

भाजपा पर लगाया आरोप

भाजपा पर लगाया आरोप

राज्यसभा सांसद मायावती ने कहा कि लोकतंत्र को बचाने के लिए वो किसी से भी हाथ मिलाने को तैयार हैं। इस दौरान मायावती ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया कि 403 विधानसभा सीटों में 250 सीटों के ईवीएम पर छेड़छाड़ की गई। इन सभी सीटों पर भाजपा कमजोर थी।

ईवीएम की लड़ाई ले जाएंगी और आगे

ईवीएम की लड़ाई ले जाएंगी और आगे

माया ने यह भी कहा कि अगर अन्य दल उनके साथ आएं तो वो ईवीएम की लड़ाई को और आगे लेकर जाएंगी। उन्होंने कहा कि जब ईवीएम के मामले में उनकी पार्टी को न्याय नहीं मिल जाएगा, वो तब तक लड़ती रहेंगी। इससे पहले आज ही मायावती के भाई आनंद कुमार को बसपा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त कर दिया गया है।

अखिलेश ने भी दिए थे ऐसी ही संकेत

अखिलेश ने भी दिए थे ऐसी ही संकेत

गौरतलब है कि यूपी विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के कुछ दिन पहले समाजावादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा था कि 11 मार्च का चुनावी नतीजा उनके पक्ष में आएगा। पर उन्होंने यह भी संकेत दिए थे कि चुनाव परिणामों मे यदि उन्हें या किसी भी दल को बहुमत नहीं मिलता है तो राष्ट्रपति शासन की जगह वो मायावती से हाथ मिलाना पसंद करेंगे। हालांकि परिणाम बसपा और सपा दोनों के लिए चौंकाने वाले रहे। सपा जहां कांग्रेस के साथ होते हुए भी 70 सीटों के भीतर सिमट गई वहीं बसपा को 20 से भी कम सीटें मिली थीं।

लालू ने भी दी थी सलाह

लालू ने भी दी थी सलाह

11 मार्च को परिणाम आने के करीब 15 दिन बाद पूर्व रेल मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने भी कहा था कि मोदी को रोकने के लिए सभी सेक्युलर पार्टियों को एक होना चाहिए। लालू ने कहा था कि मोदी को रोकने के लिए मुलायम और मायावती एक हो जाएं। उन्होंने यूपी में भाजपा की जीत के पीछे मायावती, समाजवादी और गठबंधन के वोट में बिखराव को वजह बताया था। लालू ने कहा था कि पंजाब और बिहार में वोट नहीं बंटे तो भाजपा को वहां हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा था कि अगर भाजपा की जीत के रथ को रोकना है तो मायावती और मुलायम को साथ आना चाहिए। उन्होंने कहा था कि हम अपील करते हैं सभी धर्मनिरपेक्ष पार्टियां एकजुट हों।

ये भी पढ़ें: किसानों पर बोलते हुए हेमा मालिनी के लिए क्या बोल गए विधायक

Comments
English summary
Maya said she will shake hand to anyone to save democracy news hindi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X