उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

भाजपा मंत्री ने कहा, सपा में सत्ता का नहीं 'नोटों की बंदरबाट' का है संघर्ष

मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री महेंद्र नाथ पांडे ने समाजवादी पार्टी की पारिवारिक कलह को नियोजित बताते हुए इस पूरे प्रकरण को नौटंकी करार दिया।

By Arvind Kumar
Google Oneindia News

गोरखपुर। वास्तव में समाजवादी पार्टी के भीतर कोई कलह है ही नहीं, पार्टी में जो बाहरी तौर पर कलह दिख रहा है दरअसल, वह नोटों को लेकर रस्सा-कस्सी है। प्रमुख मुद्दों से आम-जन का ध्यान भटकाया जा रहा है। यह बातें महानगर में आयोजित विराट व्यापारी सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री महेंद्र नाथ पांडे ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कही। ये भी पढ़ें: मुलायम भी पहुंचे चुनाव आयोग, 'साइकिल' पर फैसला कुछ ही देर में

भाजपा मंत्री ने कहा सपा में सत्ता का नहीं 'नोटों की बंदरबाट' का है संघर्ष

मंत्री महेंद्र नाथ ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो खुद घोटालों में लिप्त हो उसको बोलने का कोई हक नहीं। सपा के कलह को नौटंकी करार देते हुए उन्होंने कहा कि नोटों की नोचा-नोची का घमासान है। विदेशी सलाहकार की स्क्रिप्ट पर ये नाटकबाजी चल रही है। केन्द्रीय राज्य मंत्री महेंद्र नाथ पांडे ने राहुल गांधी के बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि जो व्यक्ति हेराल्ड अख़बार के बहुत बड़े 40 हजार करोड़ के घोटाले में जमानत पर हो, उसको कहने का कोई नैतिक हक नहीं है।

वहीं, सपा को आड़े हाथो लेते हुए मंत्री ने कहा कि सपा में चल रही पारिवारिक कलह पूरी तरह से नियोजित है। उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश के अंदर नहरे सुखी पड़ी हैं। शहरों को पर्याप्त बिजली भी उपलब्ध नहीं करवाई जा रही है। वहीं, सड़के भी खस्ता हाल कानून व्यवस्था ध्वस्त, विकास के नाम पर लगातार झूठ, विदेशी सलाहकार की स्क्रिप्ट पर लिखी ये नौटंकी चल रही है। इस नाटक में कभी-कभी ये लोग अपने में लड़ते -लड़ते घायल भी हो रहे हैं|

बता दें कि गोवा और पंजाब में प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी होने के बाद यूपी में प्रत्याशियों की घोषणा पर मंत्री बोले कि खरमास के बाद यूपी की पहली लिस्ट जारी हो जायेगी। ये भी पढ़ें: डिंपल यादव और प्रियंका गांधी यूपी में साबित हो सकती हैं स्टार प्रचारक

Comments
English summary
mahender nath pandey says sp is all about a gimmick party in virat vyapari sammelan.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X