उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

थाने में प्रेमिका ने अपने प्रेमी को बताया खुद की आत्मा, तब हुई दोनों की शादी

वो किसी तरह सहेलियों के जरिए उसके पास मैसेज भेजवाती थी। कविता का कहाना है कि हम एक-दूसरे से प्यार करते हैं, और साथ जीना चाहते हैं, हमे कोई जुदा नहीं कर सकता।

By Gaurav Dwivedi
Google Oneindia News

जौनपुर। यूपी पुलिस ने एक प्रेमिका की शादी थाने के अंदर ही उसके प्रेमी से करवा दी। यही नहीं पुलिस ने बताया कि लड़की के पिता ने लड़के के खि‍लाफ शि‍कायत की थी। लड़के को पूछताछ के लिए बुलाया गया तो मामला लव स्टोरी का निकला। इसके बाद दोनों के परिवारवालों को बुलाया गया। लड़की ने सबके सामने कहा, ''मैं प्यार करती हूं और शादी करना चाहती हूं। वो मेरी आत्मा है, हम नही मिले तो मैं मर जाऊंगी।'' इसके बाद दोनों के परि‍वार वालों को समझा-बुझाकर रजामंदी के बाद ये शादी करवा दी गई।

Love Story convert to Marriage at Police Station

पहली नजर में ही दोनों एक दूसरे के हो गए

दरअसल ये मामला जौनपुर जिले के शाहगंज कोतवाली क्षेत्र का है। पुलिस ने गुरुवार को राहुल और कविता की थाने में शादी करवाई है। राहुल ने अपने प्रेम की कहानी बताते हुए कहा कि ''दो साल पहले जनरल स्टोर की दुकान पर पहली बार कविता से आंखें चार हुई और मैंने कविता को जब देखा तो मुझे उससे प्यार हो गया और कई दिन बाद हिम्मत जुटाकर उसे प्रपोज किया लेकिन उसने इनकार कर दिया। कुछ दिन उसने खुद मुझे मिलने के लिए बुलाया, जहां दोनों के बीच प्यार का इजहार हुआ। वहीं कविता ने भी अपने प्रेम के बारे में बताते हुए कहा कि हमारी लव स्टोरी का पता जब घरवालों को चला तो उन्होंने पाबंदी लगी दी। घर से निकलना मना हो गया यहां तक कि मोबाइल छीन लिया गया। वो किसी तरह सहेलियों के जरिए उसके पास मैसेज भेजवाती थी। कविता का कहाना है कि हम एक-दूसरे से प्यार करते हैं, और साथ जीना चाहते हैं, हमे कोई जुदा नहीं कर सकता।

कल तक थे ये प्यार के दुश्मन

इस पुरे मामले पर लड़के के पिता ने बताया, ''बहू के प्यार के आगे हम सभी को झुकना पड़ा। अच्छी बात है कि लड़की होकर उसने अपनी बात को रखने का जज्बा दिखाया।'' वहीं कल तक इसी प्यार का विरोध करने वाले कविता के पिता कान्ती प्रसाद ने कहा कि थाना कोतवाली में स्थित मंदिर में भगवान को साक्षी मानकर हम लोगों ने दोनों को परिणय सूत्र में बांध दिया है। बाप की खुशी तो बेटी के खुश रहने पर ही होती है।

यूपी पुलिस ने पेश की ये अनोखी मिशाल

वहीं इस पूरे मामले पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक मिसाल पेश किया है। क्योंकि आज पुलिसिया कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े होते आए हैं लेकिन जौनपुर के एसपी शैलेश पांडेय ने बताया, दोनों कोतवाल ने अपनी सूझबूझ दिखाते हुए परिवारवालों को थाने बुलाया गया। जहां लड़की ने प्यार की बात स्वीकार करते हुए शादी की बात कही। दोनों परिवारों की रजामंदी के बाद थाने में ही दोनों की शादी करवा दी गई।

<strong>Read more: PICs: कोचिंग वाली लड़की से छेड़छाड़ पड़ी भारी, बीच बाजार कपड़े उतारकर की गई मनचले की पिटाई</strong>Read more: PICs: कोचिंग वाली लड़की से छेड़छाड़ पड़ी भारी, बीच बाजार कपड़े उतारकर की गई मनचले की पिटाई

<strong>Read more: VIDEO: कलेक्ट्रेट परिसर में अधिकारियों की गाड़ियां रोक आशाओं ने किया जोरदार प्रदर्शन</strong>Read more: VIDEO: कलेक्ट्रेट परिसर में अधिकारियों की गाड़ियां रोक आशाओं ने किया जोरदार प्रदर्शन

Comments
English summary
Love Story convert to Marriage at Police Station
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X