उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी: पति-पत्‍नी की तरह रहना चाहती हैं ये दो लेस्बियन लड़कियां, डीएम को दिया शपथ पत्र

मामला उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले का है। इस समलैंगिक कपल ने रामजानकी मंदिर में 7 फेरे लिए।

Google Oneindia News

हमीरपुर। दोनों लड़कियां हैं। एक बिल्‍कुल टॉम ब्‍वॉय की तरह पैंट-शर्ट पहनती है, गले में गमछा डालती है और तेज रफ्तार से स्‍पोर्ट्स बाइक चलाती है तो दूसरी बिल्‍कुल शर्मीली और आम लड़कियों की तरह रहती है। लेकिन अब हम जो बताने जा रहे हैं वो हैरान करने वाला है। जी हां टॉम ब्‍वॉय की तरह रहने वाली लड़की ने दूसरी लड़की से शादी रचा ली है। दोनों युवतियों की समलैंगिक शादी को समाज भले ही मान्यता देने से इंकार कर दे लेकिन दोनों ने इसी समाज में एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमे खा ली है।

यूपी: पति-पत्‍नी की तरह रहना चाहती हैं ये दो लेस्बियन लड़कियां, डीएम को दिया शपथ पत्र

मामला उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले का है। इस समलैंगिक कपल ने रामजानकी मंदिर में 7 फेरे लिए। इसके बाद, उन्होंने शपथ पत्र जिला मजिस्ट्रेट की कोर्ट में जमा कर दिया। जो पति की तरह रहती है उसका कहना है कि उसे अपनी फ्रेंड के साथ उठना-बैठना, रहना-सोना अच्छा लगता है, इसलिए उसने उससे शादी कर ली। जानकारी के मुताबिक संतोषी इस समय बीएससी नर्सिंग की स्टूडेंट है। वो महोबा जिले के चरखारी थाना क्षेत्र के भटेवरा गांव की पार्वती देवी को प्यार करती थी। गे सेक्‍स करने पर 85 कोड़े मारने का आदेश, इन देशों में लेस्बियंस को मिलती है सजा ए मौत

उन्होंने हमीरपुर कलेक्ट्रेट में नोटरी करने वाले एक अधिवक्ता के सामने स्वीकार किया कि पार्वती ही मेरी जीवनसाथी है। उसके साथ उठना-बैठना, रहना-सोना मुझे अच्छा लगता है। हम समलैंगिक होने के नाते एक दूसरे से पति-पत्नी की तरह प्यार करते हैं। लड़कियों ने कहा कि समलैंगिक होने के कारण किसी पुरुष के साथ हम अपना जीवन नहीं बिता सकते, इसीलिए हमने ये फैसला लिया। शपथ पत्र में उन्होंने लिखा कि वो दोनों अपना जीवन पति-पत्नी की तरह साथ रहकर बिताएंगे।

English summary
A not so very usual case of same-sex marriage between two young women is being reported from Uttar Pradesh's Hamirpur.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X