उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

'जब तक समोसे में आलू रहेगा, तब तक बिहार में लालू रहेगा'

आज देश के वैसे नेता का जन्मदिन है जिसे राजनीति में सबसे चतुर नेता माना जाता है नाम है लालू प्रसाद यादव। लालू प्रसाद यादव आज अपने जीवन के 69वां वसंत पार कर चुके हैं।

Google Oneindia News

पटना। आज देश के वैसे नेता का जन्मदिन है जिसे राजनीति में सबसे चतुर नेता माना जाता है नाम है लालू प्रसाद यादव। लालू प्रसाद यादव आज अपने जीवन के 69वां वसंत पार कर चुके हैं। हमेशा से लोगों के दिलों में मनोरंजन और चुटकुले अंदाज में राज करने वाले लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन पर नेता और कार्यकर्ताओं का बधाई देने का दौर शुरू हो गया है तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी उन्हें हैप्पी बर्थडे कहते हुए जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। लालू प्रसाद यादव राजनीति के वैसे मसीहा है जिन्होंने अपनी तकदीर खुद अपने हाथों से लिखी।

लालू का बयान जिसने पूरे देश में मचाई धूम

लालू का बयान जिसने पूरे देश में मचाई धूम

आज हम आपको बताने जा रहे हैं लालू यादव के कुछ ऐसे चुटकुले और बयान जिसने सुनने के बाद अपनी हंसी रोक नही सकते हैं। अभी हाल ही की बात है जब लालू चारा घोटाले मामले में झारखंड में पेशी के लिए गए थे तो बिहार के कुछ पत्रकार भी वहां मौजूद थे। जैसे ही लालू यादव की नजर बिहार के पत्रकारों पर पड़ी उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा यहां लाल पानी की व्यवस्था है और अच्छे से ले लीजिएगा क्योंकि हम लोग वहां बंद करवा दिए हैं। लालू की इस तरह की बात सुनने के बाद मीडिया के साथ साथ हम लोग की ठहाके मार कर हंसने लगे थे।

हेमा मालिनी का गाल

हेमा मालिनी का गाल

लालू प्रसाद यादव के द्वारा दिया गया एक ऐसा बयान जिसने पूरे देश में भूचाल ला दिया था वह था हेमा मालिनी का गाल। हिहार के मुख्यमंत्री पद पर बैठे लालू प्रसाद ने कहा था कि हम बिहार के रास्तों को हेमा मालिनी के गाल की तरह बनाएंगे। वहीं विरोधियों ने बिहार की सड़कों की तुलना ओम पुरी के गालों से की थी। लालू के इस बयान पर काफी बवाल बढ़ा था और इसे कोर्ट के दरवाजे तक भी ले जाया गया था पर हाल फिलहाल जब हेमा मालिनी पटना में एक कार्यक्रम में आई थी तो लालू ने उनका जमकर तारीफ किया था। वहीं हेमा मालिनी के द्वारा यह कहा गया कि हम लालू यादव के बहुत बड़े फैन हैं तो लालू ने कहा कि मैं उनका एयरकंडीशनर हूं।

लालू यादव के कुछ और ऐसे ही मजेदार बयान

लालू यादव के कुछ और ऐसे ही मजेदार बयान

  • जब तक समोसे में आलू रहेगा, तब तक बिहार में लालू रहेगा। लालू के राज में आलू कभी मंहगा नही हुआ। लालू के राज में आलू 2 रुपया किलो मिलता था।
  • मेरी पहचान आम लोगों के बीच दूसरों से अधिक है, क्योंकि जब मैं लोगों के बीच जाता हूं तो लोग कहते हैं ललूआ आ गया। ललूआ आ गया।
  • मेरी मां ने सिखाया है कि भैंसवा को पूंछ से नहीं, बल्कि हमेशा सींग की तरफ से पकड़ो। मैंने जिंदगी में यही सबक अपनाया है।
  • गौ रक्षा का ढिंढोरा पीटने वाले लोग खुद के घरों में कुत्ता पालते हैं, गाय नहीं। जानते हो न कौन हैं ई लोग?
  • मोदी अगले कुछ दिनों में पागल हो जायेंगे। हमारे देश के प्रधानमंत्री बनने के लिए वे पागल हुए जा रहे हैं।
  • कांग्रेस को हटाओ। हमरा पावर दो। मतलब निकल गया तो पहचानते नहीं है, और ऐसे घसक रहे हैं जैसे लालू को जानते नहीं हैं।
  • 25 वर्ष की उम्र में 14 वर्षीय राबड़ी से की थी शादी

    25 वर्ष की उम्र में 14 वर्षीय राबड़ी से की थी शादी

    राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने 1973 में रावड़ी देवी से शादी की थी। जहां शादी के वक्त लालू को राजनीति में कोई नहीं पहचानता था वही रावड़ी देवी की उम्र मात्र 14 साल की थी। शादी के बाद लालू प्रसाद यादव के सात बेटी और दो बेटे हुए। जिसमें सबसे बड़ी बेटी मीसा भारती जो राजनीति में सक्रिय है। वही दोनों बेटे तेजस्वी और तेज प्रताप यादव बिहार सरकार में मंत्री हैं।

Comments
English summary
lalu yadav celebrates his 69th birthday today
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X