उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

शोले के वीरू का तरीका अपनाकर पाया तीन साल से फंसा हुआ पैसा

तीन साल से उसको मजदूरी नहीं मिली थी तो उसने पैसा निकलवाने के लिए शोले के वीरू का तरीका अपनाया। टंकी पर चढ़ गया और वहीं से पैसे की मांग करने लगा।

By अमरीष मनीष शुक्ला
Google Oneindia News

इलाहाबाद। आपने शोले फिल्म तो देखी होगी जिसमें वीरू यानी धर्मेन्द्र पानी की टंकी पर चढ़कर धमकी देता है कि अगर उसे बसंती नहीं मिली तो वह कूद कर जान दे देगा। इलाहाबाद में भी मजदूरी न मिलने से नाराज एक मजदूर पानी की टंकी पर चढ़ गया और वहीं से धमकी देने लगा कि अगर उसे पैसे नहीं मिले तो कूदकर जान दे देगा।

<strong>Read Also: एंटी रोमियो दल की IPS ने किया लड़के-लड़कियों को टॉर्चर,VIDEO</strong>Read Also: एंटी रोमियो दल की IPS ने किया लड़के-लड़कियों को टॉर्चर,VIDEO

तीन साल से मजदूरी नहीं मिली तो शोले का 'वीरू' बना मजदूर

फिर क्या था गांव वाले जुटे, पुलिस भी आ गई। जल निगम के अधिकारी भागते हुये मौके पर आये। मान-मनौव्वल के बाद किसी तरह मजदूर नीचे उतरा तो लोगों ने राहत की सांस ली ।

तीन साल से नहीं मिला था पैसा
मामला इलाहाबाद के मेजा धरमपुर गांव के चपौर का है। जहां जल निगम का पेयजल समूह है और उसमे लगभग तीन साल से राजू नाम का युवक संविदा पर काम कर रहा है। लेकिन तीन साल से उसे मजदूरी नहीं मिली थी। इसी बात से नाराज होकर वह पानी की टंकी पर चढ गया।

ऑपरेटर को बनाया बंधक

राजू ने पहले जल निगम के ऑपरेटर को ट्यूबवेल के कमरे में बंद कर दिया। बंधक बनाने के बाद उसे भी बुरा-भला कहा और पैसा न दिये जाने पर जल निगम के अधिकारियों को कोसता रहा। राजू का कहना था कि उसे बीते तीन सालों से मजदूरी नहीं मिल रही है जिसके चलते वह भुखमरी के कगार पर पहुंच गया है। उसने कई बार अफसरों से भी मजदूरी न मिलने की बात बताई लेकिन हर बार उसे सिर्फ आश्वासन ही मिला। पैसा देने के नाम पर उसका उत्पीड़न किया जा रहा था ।

मांग मनवाने के लिए बन गया वीरू
आर्थिक तंगी से परेशान राजू ने अपनी मांग मनवाने के लिए वह तरीका खोजा। जो उसने शोले फिल्म में बसंती को पाने के लिये वीरू को करते देखा था। आपरेटर को कमरे में बंदकर राजू पानी की टंकी पर चढ़ गया और वहीं से ही चिल्लाने लगा कि अगर उसे पैसे नहीं मिले तो वह टंकी से कूदकर जान दे देगा ।

आवाज सुनकर ग्रामीणों की भीड़ जुटी तो लोग उसे नीचे आने के लिये मनाने लगे। लेकिन राजू अपनी बात पर अड़ा रहा। सूचना पर पुलिस जलनिगम के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और संविदाकर्मी को जल्द भुगतान का आश्वासन दिया गया। काफी मान-मनौव्वल के बाद राजू नीचे उतरा तो हर किसी ने राहत की सांस ली ।

<strong>Read Also: यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल की ये तस्वीरें बिहार को भी कर रही फेल!</strong>Read Also: यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल की ये तस्वीरें बिहार को भी कर रही फेल!

English summary
Labor climbed on water tank to get his money in Allahabad.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X