उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

घरेलू हिंसा के खिलाफ पत्नी ने उठाई आवाज तो पति ने प्राइवेट पार्ट में डाल दी आपत्तिजनक वस्तु

पीड़ित महिला ने बताया कि तीन दिन पहले पति ने उसे पूरे दिन कमरे में बंद रख उसके साथ मारपीट की और विरोध करने पर उसके प्राइवेट पार्ट में आपत्तिजनक वस्तु डाली।

Google Oneindia News

यूपी के मुरादाबाद के नागफनी थाना के डिप्टी गंज में रहने वाली एक महिला ने पति द्वारा किए जा रहे जुल्म के खिलाफ आवाज उठाई तो उसने इंसानियत की सारी हदें पार कर दी। पति की प्रताड़ना से पीड़िता को जब हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया तो आरोपी अपने कुछ दोस्तों को लेकर वहां भी पहुंच गया और पीड़िता और उसके परिजनों के साथ मारपीट की। इतना ही नहीं उसने महिला से थाने से शिकायत वापस न लेने जान से मारने की भी धमकी दी और पीटना शुरू कर दिया।

शादी के बाद से ही मारना-पीटना शुरू कर दिया

शादी के बाद से ही मारना-पीटना शुरू कर दिया

संभल के कोर्ट पूर्वी में रहने वाले स्वर्गीय राम चंद्र सक्सेना (काल्पनिक नाम) चंदौसी में बिजली विभाग में जेई के पद पर तैनात थे। उन्होंने अपनी बेटी सुमन (काल्पनिक नाम) की शादी 19 साल पहले मुरादाबाद के नागफनी थाने के डिप्टी गंज के रहने वाले गौरव सक्सेना से शादी की थी। गौरव सरकारी प्राइमरी स्कूल में अध्यापक है। सुमन का कहना है कि शादी के बाद से गौरव ने उसको किसी ना किसी बात पर पीटना शुरू कर दिया था। मैंने कभी मायके वालों को नहीं बताया कि शायद कुछ दिनों में सुधर जाएंगे। दो बेटे राहुल और करण के होने के बाद भी मारना पीटना बंद नहीं किया।

पूरे दिन कमरे में बंद रखा और शाम को हैवानियत को दिया अंजाम

पूरे दिन कमरे में बंद रखा और शाम को हैवानियत को दिया अंजाम

पीड़ित महिला के सबसे छोटे भाई गोपाल ने बताया कि बहन ने कभी नहीं बताया कि उसके साथ मारपीट की जा रही है। हम कभी बहन से मिलने घर भी जाते थे तो जीजा बहन को कमरे में बंद कर बहाना बनाते थे की रिश्तेदारी में गयी है या बाजार गयी है। बच्चे भी डर से कुछ नहीं बताते थे। पीड़ित महिला ने बताया कि तीन दिन पहले गौरव ने उसे पूरे दिन कमरे में बंद रख उसके साथ मारपीट की और विरोध करने पर उसके प्राइवेट पार्ट में आपत्तिजनक वस्तु डाली। पीड़िता ने बताया कि बच्चों से उस दिन की मेरी यह हालत देखी नहीं गयी। पति के घर से जाने के बाद बच्चों ने मेरा हौसला बढ़ाया की मां बहुत हो गया अब हमसे भी यह नहीं देखा जाता तुम यहां से चली जाओ और पापा के खिलाफ कार्यवाही करो। तब में घर से भाग कर अपने तहेरे भाई राजीव के यह आ गयी और आप बीती सुनाई। तब मेरे बाकि परिजन भी आ गए।

अस्पताल में भी आकर की पिटाई

अस्पताल में भी आकर की पिटाई

रविवार को महिला थाने में जा कर मैंने अपनी शिकायत दर्ज करायी। पुलिस ने मेडिकल के लिए जिला अस्पताल में भेजा जहां फिर आरोपी ने अपने दो दोस्तों के साथ मुझे और मेरे परिजनों को पीटने की कोशिश की व तहरीर वापस ना लेने के लिए दबाव बनाया। तहरीर वापस ना लेने पर मेरे भाई और मुझको जान से मारने की धमकी दी। पुलिस महिला थाना इन्स्पेक्टर ने बताया की पीड़ित महिला तहरीर ले कर थाना आयी थी और पति द्वारा मारपीट और अप्रकृतिक सम्बन्ध बनाने का प्रयास किया। इसका विरोध करने पर आरोपी ने पीड़िता के प्राइवेट पार्ट में आपत्तिजनक वस्तु डाली। जिस पर महिला का मेडिकल कराया गया है। जांच के बाद कार्यवाही की जायेगी।

Comments
English summary
husband inserted objectional thing in wife's private part for retalition in moradabad
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X