उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

तीन बेटियां पैदा की तो आंखें फोड़ने की कोशिश की, तीन तलाक की दी धमकी

रुबीना के लिए दहेज की ही प्रताड़ना नहीं बल्कि मासूम बच्चियों को जन्म देने का भी दंड मिलता रहा। अब तक उसकी शादी के 8 साल हो चले हैं, इस दरमियान उसने 3 बच्चियों को जन्म दिया है।

By Gaurav Dwivedi
Google Oneindia News

अमेठी। देश में तीन तलाक का मुद्दा दिन-पे-दिन गंभीर होता जा रहा है, ऐसे में महिलाओं के साथ पति की ज्यादती के भी नए-नए आरोप सामने आ रहे हैं। अमेठी में तो महिला को उसके ससुराल वालों ने सिर्फ इसलिए प्रताड़ित किया की वो बेटे को जन्म नहीं दे पा रही थी। पिछले 8 सालों में महिला ने तीन बच्चियों को जन्म दिया लेकिन पति को खुमार था बेटे का, तो कहां बेटी का बाप कहलाना उसे अच्छा लगने वाला था! इसीलिए तो वो गुस्से में आकर पत्नी की आंख फोड़ने चल दिया।

<strong>Read more: मोदी के गंगा मिशन को पवित्र कर रहा है 60 साल का नौजवान</strong>Read more: मोदी के गंगा मिशन को पवित्र कर रहा है 60 साल का नौजवान

क्या है रुबीना की मजबूरी?

क्या है रुबीना की मजबूरी?

राजधानी लखनऊ के अमीनाबाद में जंगली गंज की रुबीना बानों की शादी 2009 में कमरौली के जमाल वारिस के साथ हुई थी। पीड़ित रुबीना की मानें तो शादी के बाद से सुसरालवालों ने दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। रुबीना के पिता ने शादी के दो साल के बाद लखनऊ की अदालत में दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया था। अदालत में मामला चला और जब बात गुजारे-भत्ते पर पहुंची तो ससुरालवालों ने रुबीना से सुलह कर उसे वापस सुसराल बुला लिया। लेकिन इसके बाद भी सास-ससुर और पति दहेज में बाइक और कैश न मिलने पर इसे यातनाएं पहुंचाने लगे।

रुबीना के लिए दहेज की ही प्रताड़ना नहीं बल्कि मासूम बच्चियों को जन्म देने का भी दंड मिलता रहा। अब तक उसकी शादी के 8 साल हो चले हैं, इस दरमियान उसने 3 बच्चियों को जन्म दिया है। हाल ही में दो महीने पहले उसने तीसरी बेटी को जन्म दिया और अब इन 3 बच्चियों को जन्म देना उसके लिए काल बन गया है।

रुबीना के पूरे शरीर पर हैं चोट के निशान

रुबीना के पूरे शरीर पर हैं चोट के निशान

तीन बच्चियां सानिया (5), ज़ेबा (2) और 2 महीने की इकरा के जन्म के बाद रुबीना के ऊपर जुल्म का पहाड़ टूट गया है। आए दिन उसे सुसराल में इसलिए यातनाएं पहुंचाई जाती रही कि उसने बेटियों को क्यों जन्म दिया। पीड़ित रुबीना की मानें तो पहले उसे दहेज के लिए और अब बेटियों को जन्म देने पर सुसराल वालों ने कमरे में बंद कर दिया, लाख चीख-पुकार पर भी गांव के लोगों से रहम की भीख नहीं मिली। इसी क्रम में दो दिन पहले पति जमाल वारिस और ससुरालवालों ने रुबीना को बेटियों के जन्म देने के मसले पर जमकर पीटा। सुसराल के वहशी दरिंदों ने उसकी आंख तक फोड़ने का मन बना लिया था।

वहीं आरोपी घूम रहे हैं आजाद

वहीं आरोपी घूम रहे हैं आजाद

इसके बाद टूटी हुई रुबीना ने डायल 100 पर कॉल किया। रुबीना की मानें तो पुलिस मौके पर पहुंची और पति को गिरफ्तार किया लेकिन हल्के मुकदमे दर्ज कर उसे छोड़ दिया। आरोप है कि बाद में पुलिस ने आरोपी पति से सेटिंग कर ली है। यही नहीं पीड़ित के शरीर पर चोट के निशान मामले की गंभीरता बता रहे हैं।

इलाज तक के लिए मुहाल है रुबीना बानों

इलाज तक के लिए मुहाल है रुबीना बानों

पीड़ित की मानें तो ये कहकर उसे घर से बाहर कर दिया गया है की अब उसे तलाक दे दिया जाएगा। अपनी आप बीती बताते हुए पीड़ित ने बताया की उसके वालिद की मौत हो चुकी है, मायके में 4 भाई हैं लेकिन सभी अभी छोटे हैं। आखिर उसको इंसाफ कैसे मिलेगा और कौन दिलाएगा? यही नहीं उसका कहना है कि उसकी बड़ी बेटी पूरे 5 साल की हो चली है लेकिन आज तक उसका स्कूल में एडमिशन नहीं हो सका है।

Read more: बिहार के बाद यूपी में भी गलत इंजेक्शन बना मौत की वजह, छुपने लगा डॉक्टरRead more: बिहार के बाद यूपी में भी गलत इंजेक्शन बना मौत की वजह, छुपने लगा डॉक्टर

{promotion-urls}

दीपिका पादुकोण का Oreal Paris के लिए ये अंदाज

Comments
English summary
Husband beat wife for son threaten to talak
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X