उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

भूखी बकरी खा गई 66 हजार रुपए के नोट, फिर मालिक ने क्या किया?

सर्वेश से हमदर्दी रखने वाले कुछ लोगों ने उसके रुपए वापस पाने के लिए उसे कई सलाहें दी। किसी ने कहा कि बकरी को कसाई के पास ले जाओ तो किसी ने कहा कि बकरी को पुलिस के हवाले कर दो।

By Dharmender Kumar
Google Oneindia News

नई दिल्ली। अगर कोई आपसे पूछे कि बकरी खाने में क्या खाती है तो आप बिना देर किए झट से कहेंगे, हरी हरी घास या हरे पत्ते। लेकिन अगर कोई बकरी हरे चारे के बजाय गुलाबी-गुलाबी 2000 के नोट खाने लगे तो सुनते ही आपके होश उड़ जाएंगे। यूपी के कन्नौज में एक बकरी ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है।

2000 के नोटों में थी सारी रकम

2000 के नोटों में थी सारी रकम

मामला कन्नौज जिले के सिलुआपुर गांव का है। यहां रहने वाले किसान सर्वेश कुमार पटेल ने बकरियां पाली हुई हैं। सर्वेश ने घर बनवाने के लिए 66 हजार रुपए की रकम इकट्ठा की थी। ये सारे रुपए अपनी पेंट की जेब में रखकर और पेंट को खूंटी पर टांगकर सर्वेश नहाने चले गए। सारी रकम 2000 रुपए के नोटों में थी।

केवल दो नोट ही बचा पाए सर्वेश

केवल दो नोट ही बचा पाए सर्वेश

नहाकर लौटे सर्वेश ने जो कुछ देखा, उसे देखकर उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई। सर्वेश की एक बकरी अपने मुंह में कुछ चबा रही थी। सर्वेश ने जब पास जाकर देखा तो बकरी के मुंह में 2-2 हजार के नोट थे। सर्वेश ने अपने रुपए बचाने की कोशिश की, लेकिन वो टुकड़ों में बंटे 2 हजार के केवल दो ही नोट बचा पाए। यानी बकरी पूरे 66 हजार रुपए चट कर गई।

बकरी को देखने उमड़ी भीड़

बकरी को देखने उमड़ी भीड़

सर्वेश ने बताया कि उसका घर बन रहा है और उसी के लिए ये रकम रखी हुई थी। उन्होंने कहा, 'अब क्या कर सकता हूं। मेरी बकरी मेरे बच्चे की तरह है।' बकरी के रुपए खाने की खबर जैसे ही फैली, पड़ोसियों से लेकर आस-पास के गांव के लोग भी नोट खाने वाली इस बकरी को देखने सर्वेश के घर पहुंचने लगे और देखते ही देखते उसके घर पर भारी भीड़ लग गई।

सर्वेश को मिली ये सलाह

सर्वेश को मिली ये सलाह

सर्वेश से हमदर्दी रखने वाले कुछ लोगों ने उसके रुपए वापस पाने के लिए उसे कई सलाहें दी। किसी ने कहा कि बकरी को कसाई के पास ले जाओ तो किसी ने कहा कि बकरी को पुलिस के हवाले कर दो। हालांकि बकरी को अपने घर का सदस्य मानने वाले सर्वेश ने किसी सलाह को नहीं अपनाया और बकरी आराम से अपने उसी घर में रह रही है।

ये भी पढ़ें- बकरी की मौत पर गांव से फरार 200 लोग, पुलिस बल तैनातये भी पढ़ें- बकरी की मौत पर गांव से फरार 200 लोग, पुलिस बल तैनात

Comments
English summary
Hungry goat chewed Rs 66,000 in Kannauj of Uttar Pradesh.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X