उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अखिलेश ने कहा- हमारा बैकग्राउंड आर्मी का, भाजपा बताए अपना हिसाब किताब

अखिलेश यादव ने कहा कि हमारे दुश्मन कम नहीं हैं। सहारनपुर की घटना किसी भी सरकार में नहीं होनी चाहिए।

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि उन्हें जनता फैसला मंजूर है और नई सरकार का वादा जनता को पसंद आया। अखिलेश ने कहा कि मुझपर आरोप लगता था की यूपी सरकार 5 सीएम मिलकर चला रहे हैं। अब अगर मेरी सरकार आएगी तो चांद पर लोहिया आवास देंगे।

बीते 19 मार्च को उत्तर प्रदेश सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में सपा नेता मुलायम सिंह यादव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच हुई बात के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि मुलायम जी ने कान में कहा और पीएम ने सुना,बड़े लोगों के बीच की बात नहीं पूछनी चाहिए।

जब अखिलेश ने कहा- हमारा बैकग्राउंड आर्मी का, भाजपा बताए अपना हिसाब किताब

शिवपाल सिंह यादव के मसले पर अखिलेश ने कहा कि सरकार नहीं तो कोई झगड़ा नहीं,पार्टी तो कोई भी बना सकता है। अध्यक्ष पद छोड़ने पर अखिलेश ने कहा कि मेरे हाथ मे कुछ नही पार्टी सदस्यता अभियान मे लगी है आयोग,पार्टी के लोग तय करें क्या करना है।

ये भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर में माया ने सरकार पर किया जुबानी हमला, कहा- किया जा रहा है पिछड़ों के साथ पक्षपातये भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर में माया ने सरकार पर किया जुबानी हमला, कहा- किया जा रहा है पिछड़ों के साथ पक्षपात

उन्होंने कहा कि राजनीति में पीछे मुड़कर नही देख सकते,जहा राजनीति है वहा रिश्ते कैसे? अखिलेश ने कहा कि सपा सदस्यता अभियान में लगी है, हम बूथस्तर पर काम कर रहे हैं। अखिलेश ने कहा कि यूपी में बीजेपी की नही बल्कि RSS और बहकाने वालो की जीत हुई है।

बीजेपी का गोल्डन पीरियड!

एक समाचार चैनल के कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि बीजेपी का गोल्डन पीरियड है 5 साल केंद्र का हिसाब दे और राज्य का हिसाब दे, नोटबंदी के बाद खजाने भर गए हैं। अखिलेश ने कहा कि सहारनपुर में बीजेपी का फैलाया जहर सामने आया।

ये भी पढ़ें: पाक को मिले करारे जवाब पर कहा- इसे अब क्यों पब्लिक कर रहे हो?ये भी पढ़ें: पाक को मिले करारे जवाब पर कहा- इसे अब क्यों पब्लिक कर रहे हो?

2 महीने में सरकार कानून व्यवस्था पर असफल रही है,सहारनपुर वाला घटना किसी सरकार में नहीं होनी चाहिए थी। अखिलेश ने कहा कि पीएम जो काम नही कर सकते यूपी के सीएम वो काम कर सकते हैं।

एक्सप्रेस वे की जांच कराई अच्छा किया

अखिलेश ने कहा कि एक्सप्रेस वे की जांच कर अच्छा किया, सच्चाई सामने आए, जो अफसर हमारी सरकार में थे इस सरकार में भी है सिर्फ जगह बदली है। उन्होंने कहाकि बिजली का काम समाजवादी पार्टी की सरकार में कम हुआ,हमने 23 महीने में 302 किलोमीटर बनाया,आप पूर्वांचल एक्सप्रेस बना के दिखाएं।

ये भी पढ़ें: जेएनयू स्टूडेंट शहला रशीद के लिए गायक अभिजीत ने कही भद्दी बातये भी पढ़ें: जेएनयू स्टूडेंट शहला रशीद के लिए गायक अभिजीत ने कही भद्दी बात

अखिलेश ने 2019 के लोकसभा चुनावों पर कहा कि '2019 में कैसा चुनाव होगा पता नही पर सभी दल एक होकर लड़े विपक्ष मजबूत हुआ तो बीजेपी सामने नही टिक पाएगी और लोस चुनाव में सपा महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी'। अखिलेश ने कहा कि हम समाजवादियों के खिलाफ दुश्मन कम है क्या,घर में कोई दुश्मन नहीं है।

अखिलेश ने कहा कि हमारा बैकग्राउंड भी आर्मी का है, हम तो आर्मी के है अपना(बीजेपी) हिसाब किताब बताए कितने शहीद हुए।

Comments
English summary
Former Cm akhilesh yadav my background is from army
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X