उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मिर्जापुर में फ्रांसीसी सैलानियों से छेड़खानी और मारपीट, 8 भेजे गए जेल

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश के अहरौरा थाना क्षेत्र के लखनियां दरी पर फ्रांसीसी सैलानियों के साथ छेड़खानी और मारपीट करने वाले आठ आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया। शराब के नशे में युवाओं ने रविवार को लखनियां दरी आए सैलानियों से छेड़खानी करने के बाद विरोध करने पर मारपीट किया था जिस पर उच्चाधिकारियों के हस्तक्षेप पर हरकत में आयी पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया। यह बातें पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने बताईं।

 Foreign tourists beaten and molested in Mirzapur, Eight accused sent to jail

लखनियां दरी आए थे घूमने
वाराणसी जिले के भेलूपुर थाना क्षेत्र के सोनरपुरा निवासी रिया दत्ता, तान्या व चाचा नितिन डे फ्रांस की सामाजिक संस्था अमैट संस्था के माध्यम से फ्रांस के ही छह पर्यटक बर्नार्ड, लिया, क्लेटी, जेन प्राइड, पत्रेचिया और फ्रेमिनी के साथ रविवार की सुबह लखनियां दरी घूमने आए थे। लखनियां दरी के बाद पर्यटक चूना दरी चले गए। यहां पर वाराणसी के सारनाथ से युवकों की टोली भी आई थी।

विदेशियों से छेड़खानी की, मारपीट नहीं- एसपी
एसपी आशीष तिवारी ने बताया कि युवकों की टोली में शामिल विवेक विदेशी पर्यटकों के साथ छेड़खानी करने लगा। इस पर भारतीय नागरिको ने बीच-बचाव किया। जब विदेशी पर्यटकों के साथ भारतीय नागरिक जाने लगे तो बाहर बोतल और लाठी लेकर इंतजार कर रहे युवकों ने भारतीय नागरिकों पर हमला बोल दिया उसमें वे घायल हो गए। विदेशी नागरिकों ने बीच-बचाव किया। इस पर खून के छींटे विदेशी नागरिकों पर पड़े। विदेशी नागरिकों से मारपीट नहीं की गई। सूचना पर यूपी 100 डायल मौके पर पहुंची और चार को गिरफ्तार कर लिया था। बाकी चार को भी सुबह गिरफ्तार कर लिया गया। विदेशी नागरिकों से बात की गई। उन्होंने बताया कि उनको कोई चोट नहीं आई है।

 Foreign tourists beaten and molested in Mirzapur, Eight accused sent to jail

आखिर पर्यटन स्थल के सुरक्षा कर्मी कहां गऐ थे
पर्यटन स्थलों पर आए दिन होने वाली घटनाओं को देखते हुए हर पर्यटन स्थल पर सुरक्षा का इंतजाम किया गया है। ऐसे में विदेशी पर्यटकों के साथ छेड़खानी और मारपीट की घटना हुई तो पुलिस कहां थी। इस संबंध में एसपी आशीष तिवारी ने बताया कि पर्यटन स्थल पर डेढ़ सेक्शन पीएसी की तैनाती की गई थी। उनके वहां न होने की जांच एएसपी नक्सल को सौंपी गई है। रिपोर्ट आने पर लापरवाही बरतने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

ये हैं जेल भेजे गए आरोपी
विदेशी सैलानियों से छेड़खानी और मारपीट करने के आरोपी वाराणसी अशोक बिहार कालोनी निवासी इमरान, सारनाथ थाना क्षेत्र के पहड़िया गणपत नगर निवासी दीपक कुमार, कृष्णा यादव, नक्खी घाट बुद्धि बिहार कालोनी निवासी प्रभात, पहाड़िया अनुपम नगर कालोनी निवासी अभिषेक कुमार यादव, तुलसी रोड पंचकोशी रोड निवासी विवेक केसरी, टड़िया निवासी रवि कुमार भारद्धाज, सोना तालाब निवासी जय किशन को जेल भेजा गया।

<strong>Read Also: बरेली का लड़का लाया हांगकांग की दुल्हन, VIDEO में देखिए कैसे बनी बात</strong>Read Also: बरेली का लड़का लाया हांगकांग की दुल्हन, VIDEO में देखिए कैसे बनी बात

Comments
English summary
Foreign tourists beaten and molested in Mirzapur, Eight accused sent to jail.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X