उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

विपदा में दिखी प्रतिभा, गैस सिलेंडर से बचाई गई कई जानें

रामधनी और उनके पड़ोसी पप्पू ने गैस सिलेंडर को आपस में बांधकर नाव बना दी। उसी से परिवार के लोग तटबंध पर पहुंचकर राहत सहायता लेते रहे।

By Gaurav Dwivedi
Google Oneindia News

बहराइच। बाढ़ पीड़ित इलाकों में हालात काफी खराब होते दिख रहे हैं। लोगों के घरों में पानी भरा हुआ है। किसी ने सड़क तो किसी ने तटबंध पर शरण ली है। स्थिति काफी नाजुक दिख रही है, अफरा-तफरी का आलम है। नाव नहीं मिली तो गैस सिलेंडर को बांधकर नाव बना लिया। उसी से लोग आवागमन कर रहे हैं। किसी तरह जिंदगी घिसट रही है। लोगों के पास सिर्फ तन पर ही कपड़ा बचा है। सबसे खराब स्थिति बरुआबेहड़, बौंडी और तपेसिपाह गांव की है।

विपदा में दिखी प्रतिभा, गैस सिलेंडर से बचाई गई कई जानें

यहां तो गैस सिलेंडर से ही बना ली नाव

महसी का बौंडी गांव घाघरा नदी के मुहाने पर बसा हुआ है। नदी और तटबंध के बीच ये गांव स्थित है। गांव से सटकर नदी बह रही है। नदी उफनाने के बाद गांव में पांच दिन से चार से पांच फुट पानी भरा हुआ है। यहां पर 10 नावों की दरकरार थी लेकिन सिर्फ एक नाव मुहैया हो सकी। ऐसे में बौंडी निवासी रामधनी और उनके पड़ोसी पप्पू ने गैस सिलेंडर को आपस में बांधकर नाव बना दी। उसी से परिवार के लोग तटबंध पर पहुंचकर राहत सहायता लेते रहे। परिवार जैसे-तैसे गुजर रहा है।

विपदा में दिखी प्रतिभा, गैस सिलेंडर से बचाई गई कई जानें

मचान पर बनाते हैं भोजन

विकास खंड जरवल का ग्राम तपेसिपाह भी बाढ़ की चपेट में हैं। इस गांव में 23 मकान हैं। सभी घरों में तीन से चार फुट पानी है। गांव के लोगों ने सड़क पर शरण ली है। जिन्हें सड़क पर स्थान नहीं मिला है, उन्होंने मचान बना ली है। हरिद्वार ने बताया कि मचान पर तीन दिन से कभी खिचड़ी तो कभी गुलाथी बनाकर बच्चों की भूख मिटाने की कोशिश कर रहे हैं।

विपदा में दिखी प्रतिभा, गैस सिलेंडर से बचाई गई कई जानें

तटबंध की झाड़ियों में मिला सहारा

मिहींपुरवा के सीमावर्ती सर्राकला गांव में भी बाढ़ से त्राहि-त्राहि मची हुई है। मकान पानी में डूबे हुए हैं। यहां पर एक भी मकान ऐसा नहीं है, जहां लोग रह सकें। आधी-अधूरी गृहस्थी समेटकर चार दिन से लोग तटबंध पर झाड़ियों के बीच खुले आसमान तले गुजर-बसर कर रहे हैं। काफी विषम परिस्थितियां हैं। गांव निवासी मोहन, बुधई और गिरधारी का कहना है कि दो दिन पहले ही लंच पैकेट मिले थे। उसके बाद कोई हाल पूछने नहीं आया।

विपदा में दिखी प्रतिभा, गैस सिलेंडर से बचाई गई कई जानें

नाव नहीं मिली तो सिर पर ढो रहे डूबी गृहस्थी

कैसरगंज के रेवढ़ा, गांव के लोग नाव न मिलने के चलते बाढ़ में डूबी गृहस्थी को सिर पर ढो रहे हैं। गांव निवासी राजेंद्र और सुलेमान ने बताया कि तीन दिन से नाव की मांग कर रहे हैं लेकिन कोई भी अधिकारी सुन नहीं रहा है। ऐसे में किसी तरह परिवार को सुरक्षित निकाला। अब डूबी हुई गृहस्थी को सहेजने का प्रयास कर रहे हैं।

<strong>Read more: VIDEO: बहू-बेटे का प्यार नहीं होता था बर्दाश्त, बेटे ने फोड़ दी मां की आंखें</strong>Read more: VIDEO: बहू-बेटे का प्यार नहीं होता था बर्दाश्त, बेटे ने फोड़ दी मां की आंखें

Comments
English summary
Flood devastation in UP, Cylinder used Positively
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X