उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

नवादा: महिला के थे दो-दो पति, रात में चाचा तो दिन में भतीजा, पढ़िए पूरी खबर

पुलिस के सामने जब दोनों ने अपनी समस्या बताई तो पुलिस का भी सर चकराने लगा क्योंकि एक महिला का पति होने का दो लोग दावा कर रहे थे। तो महिला पहले से ही किसी और के साथ शादी कर तीन बच्चे की मां बनी हुई थी।

By Gaurav Dwivedi
Google Oneindia News

नवादा। सड़क पर उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला जब एक महिला को लेकर दो लोग आपस में भिड़ गए। महिला को अपने साथ ले जाने के लिए दोनों के बीच जमकर मारपीट होने लगी। हंगामे और मारपीट की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को कब्जे में लिया। तीनों को थाने ले जाया गया जहां उनसे इस मारपीट का कारण पूछा गया। पुलिस के सामने जब दोनों ने अपनी समस्या बताई तो पुलिस का भी सर चकराने लगा क्योंकि एक महिला का पति होने का दो लोग दावा कर रहे थे। तो महिला पहले से ही किसी और के साथ शादी कर तीन बच्चे की मां बनी हुई थी।

<strong>Read more: यूपी: शराब न लाने पर सिपाही ने चला दी ड्राइवर पर गोली, VIDEO</strong>Read more: यूपी: शराब न लाने पर सिपाही ने चला दी ड्राइवर पर गोली, VIDEO

नवादा: महिला के थे दो-दो पति, रात में चाचा तो दिन में भतीजा, पढ़िए पूरी खबर

पहले पति का पता नहीं पर दो दावेदार पतियों के बीच महिला को देखने के लिए सौकडों लोगों की भीड़ जमा हो गई। फिर पुलिस ने तीनों को हिरासत में रखते हुए उनके घर वालों को सूचना दी और मामले की तह तक जाने के लिए सभी से अलग-अलग पूछताछ शुरु कर दी। पूछताछ के दौरान यह पता चला कि इस महिला का असली पति गांव में है। महिला पर दिन में पति की दावेदारी भतीजे की थी तो रात में चाचा की।

नवादा: महिला के थे दो-दो पति, रात में चाचा तो दिन में भतीजा, पढ़िए पूरी खबर

मामले की जानकारी देते हुए नवादा पुलिस ने बताया कि महिला को अपनी पत्नी कहने वाले दोनों युवक एक ही गांव के रहने वाले हैं। जो हरियाणा में रहकर नौकरी करते थे। महिला के दावेदार दोनों पतियों का कहना है कि हमारी इसके साथ शादी हुई है। दोनों पतिओं में से एक चाचा है तो दूसरा भतीजा। वही लड़के के घर वाले जब मामले की जानकारी मिलने के बाद थाने पहुंचे तो महिला की एक अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई।

नवादा: महिला के थे दो-दो पति, रात में चाचा तो दिन में भतीजा, पढ़िए पूरी खबर

जानकारी के मुताबिक नवादा जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के सुहियां गांव निवासी नारद केसरी के बड़े बेटे राजू की शादी साल 2008 में झारखंड की रहने वाली अनीता (काल्पनिक नाम) महिला से हुई थी। शादी के बाद राजू और अनीता दोनों एक साथ हंसी खुशी रहते थे। जिसकी वजह से इन दोनों को एक लड़का और दो लड़की भी हुए। लेकिन बच्चे होने के बाद इन दोनों के रिश्ते में खटास आ गया। बात-बात पर दोनों लड़ते रहते थे। लड़ाई झगड़े के बीच अनीता को अपने छोटे देवर राजेश से प्यार हो गया। फिर देवर के प्यार में दीवानी अनीता अपने तीनों बच्चे और पति को छोड़ देवर के साथ हरियाणा चली आई। जहां इन दोनों ने मंदिर में भगवान को साक्षी मानते हुए शादी कर ली। वहीं राजेश हरियाणा रहकर नौकरी करने लगा। हरियाणा में पहले से ही राजेश के एक गांव का भतीजा रहता था। जिसकी मदद से ही हरियाणा में उसे रहने का ठिकाना मिला था। वहीं राजेश के नौकरी पर जाने के बाद भतीजे मुन्ना को अनीता के पास आने का मौका मिल जाता था।

पुलिस की पूछताछ के दौरान अनीता ने बताया कि वो राजेश के साथ हरियाणा में रहती थी। हरियाणा में रहने के दौरान एक दुकानदार के यहां पैसा बकाया हो जाने को लेकर राजेश उसे उस दुकानदार के यहां गिरवी रखकर फरार हो गया। दुकानदार के यहां गिरवी रखने की बात जब मुन्ना को पता चली तो वह वहां पहुंचा और दुकानदार को बकाया पैसा देते हुए अनीता को अपने साथ ले गया। जिसके बाद ये दोनों एक साथ रहने लगे। रहते-रहते इन दोनों में नज़दीकियां बढ़ी और इन दोनों ने हरियाणा के काली मंदिर में जाकर शादी रचा ली। शादी करने के कुछ ही दिनों बाद राजेश भी वहां आ पहुंचा और उन लोगों के साथ रहने लगा। फिर मुन्ना ने उसे अपनी कंपनी में नौकरी दिला दी। दोनों नौकरी पर 8 घंटे के लिए जाया करते थे। दिन की ड्यूटी चाचा की रहती थी तो रात में भतीजे की। ड्यूटी से आने के बाद जहां भतीजा अनीता के साथ पति बनकर रहता था वहीं रात को चाचा राजेश।

दोनों एक दूसरे से अनजान थे लेकिन इस बात की जानकारी इन दोनों को तब हुई जब वो हरियाणा से होली की छुट्टी मनाने के लिए अपने गांव बिहार पहुंचे। ट्रेन से जैसे ही वो तीनों नवादा स्टेशन पहुंचे तो विवाद शुरू हो गया। अनीता राजेश के बजाए मुन्ना के साथ जाने के लिए तैयार थी तो मुन्ना भी उसे अपनी पत्नी बता रहा था। इसी बात को लेकर दोनों एक दूसरे से भिड़ गए फिर देखते ही देखते इन दोनों में विवाद बढ़ा और मारपीट होने लगी। पुलिस की गिरफ्तारी के बाद मौके पर पहुंचे मुन्ना के घरवालों ने इस शादी से इनकार तो किया है लेकिन मामले को पंचायत में ले जाने कि बात कही है।

Comments
English summary
Fight between two men on claiming a woman his wife in Navada Bihar
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X