उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

चुनाव आयोग का आदेश: राशन कार्ड से हटेगी अखिलेश यादव की तस्वीर, भाजपा की बाइक रैली पर भी लगाई गई रोक

चुनाव आयोग ने 8 जनवरी को राशन कार्ड से अखिलेश की फोटो हटाने का आदेश दे दिया है। इसके अलावा, बाइक से निकाली जाने वाली भाजपा की कमल यात्रा पर भी रोक लगा दी है।

By Anujkumar Maurya
Google Oneindia News

शाहजहांपुर। देश में चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में चुनाव की घोषणा करने के बाद चुनाव आचार संहिता भी लागू कर दी है। वैसे तो उत्तर प्रदेश में आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस-प्रशासन ने प्रत्याशियों के बैनर, पोस्टर तत्काल हटाने का काम शुरू कर दिया था, लेकिन एक राशन वितरण कोटे की दुकान पर अखिलेश यादव की फोटो लगे राशन कार्ड से वितरण किया जा रहा था। खबर मीडिया में आने के बाद अब चुनाव आयोग ने 8 जनवरी को इसे हटाने का आदेश दे दिया है। इसके अलावा, बाइक से निकाली जाने वाली भाजपा की कमल यात्रा पर भी रोक लगा दी है। ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश चुनाव: जान गंवा रहे बुंदेलखंड के किसान, चुनाव में राजनीतिक दलों के लिए यह मुद्दा नहीं

akhilesh yadav चुनाव आयोग का आदेश: राशन कार्ड से हटेगी अखिलेश यादव की तस्वीर, भाजपा की बाइक रैली पर भी लगाई गई रोक

इस पर एडीएम ई जितेंद्र शर्मा ने बताया है कि चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद प्रचार-प्रसार पर रोक लगा दी गई है। यह मामला उनके संज्ञान में आने के बाद उन्होंने कहा कि इस मामले की गंभीरता से जांच कराई जाएगी। चुनाव आयोग ने 8 जनवरी को आदेश दे दिया है कि राशन कार्ड और समाजवादी सरकार की तरफ से बांटे गए लैपटॉप से अखिलेश यादव की फोटो हटा दी जाए। चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मामला सदर बाजार थाना क्षेत्र के झंडा कलां मोहल्ले की थी, जहां पर अर्चना मिश्रा की कोटे की दुकान है। ये भी पढ़ें- सपा कलह के बीच यूपी के रण को जीतने का शाह का मेगा प्लान

akhilesh yadav चुनाव आयोग का आदेश: राशन कार्ड से हटेगी अखिलेश यादव की तस्वीर, भाजपा की बाइक रैली पर भी लगाई गई रोक.
कोटे की उस दुकान पर आने वाले लोगों के राशन कार्ड पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की तस्वीर लगी हुई थी। अखिलेश यादव की फोटो लगा राशन कार्ड लेकर आए जतिन का कहना था कि ये सिर्फ पार्टी और अखिलेश यादव के प्रचार के लिए किया जा रहा है जबकि इसकी कोई जरूरत नहीं है। यूपी में चुनाव नजदीक हैं और चुनाव आचार संहिता लगी हुई है। उसके बावजूद इस तरह से फोटो कार्ड पर लगी है और राशन का धड़ल्ले से वितरण हो रहा है। इसमे सबसे बड़ी लापरवाही प्रशासन की है, उसे इसे रोकना चाहिए था। इसी के बाद चुनाव आयोग की तरफ से इसे हटाने का आदेश दे दिया गया है।
Comments
English summary
election commission ordered to remove photo of akhilesh yadav from rashan card
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X