उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बेटी की शादी के लिए जमा किए रुपयों का बैग ले उड़ी लुटेरी चील

एक गरीब मां ने बेटी की शादी के लिए बहुत मेहनत से तीस हजार रुपए जमा की थी लेकिन पैसों से भरा बैग एक चील लेकर उड़ गई।

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

शाहजहांपुर। यूपी के शाहजहांपुर मे शादी की खरीदारी करने गई एक महिला के साथ तीस हजार और एक सोने की अंगूठी की लूट हो गई। ये लूट किसी इंसान ने नहीं बल्कि आसमान मे उड़ने वाली चील ने की है। महिला से लूट करने के बाद चील आसमान मे उड़न-छू हो गई और लोग लुटेरी चील का पीछा ही करते रह गए। जिस महिला के साथ ये घटना घटी है उसकी बेटी की 9 दिन के बाद शादी होनी है जिसकी खरीदारी करने महिला बाजार गई थी। इस घटना के बाद महिला और उसके परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। वो इसलिए क्योंकि ये महिला बेहद गरीब है और मेहनत मजदूरी करती है।

<strong>Read Also: VIDEO: 9 घंटे तक चला तेंदुए का तांडव, देखिए लोगों ने कैसे पकड़ा</strong>Read Also: VIDEO: 9 घंटे तक चला तेंदुए का तांडव, देखिए लोगों ने कैसे पकड़ा

बेटी की शादी के लिए जमा किए रुपयों का बैग ले उड़ी लुटेरी चील

हैरान करने वाली ये घटना थाना जलालाबाद के कन्नापुर गांव की रहने वाली 55 साल की महिला नूरजहाँ के साथ घटी है नूरजहाँ के पति अली मोहम्मद दिव्यांग हैं और कोई काम नहीं कर पाते हैं। नूरजहाँ की तीन बेटियां और दो बेटे है।नूरजहाँ ने अपनी 18 साल की बेटी अजीबा की शादी तय कर दी थी जो नौ दिन बाद होनी थी। गरीबी के चलते नूरजहाँ राजस्थान मे रहकर एक दवा कंपनी में काम करके परिवार का गुजारा चलाती है। करीब बीस दिन पहले नूरजहाँ अपने परिवार को लेकर गांव आई थी ताकि अपनी बेटी की शादी की तैयारी कर सके। नूरजहाँ ने अपने बटुए मे तीस हजार रुपये और एक सोने की अंगूठी रखी थी। उसके बाद नूरजहाँ बटुआ लेकर अपनी बेटी की शादी की खरीदारी करने बाजार चली गई।

बेटी की शादी के लिए जमा किए रुपयों का बैग ले उड़ी लुटेरी चील

बाजार पहुंचते ही रास्ते मे बाजार मे रुककर नूरजहाँ ने मिठाई की दुकान से लड्डू लिए। इसी बीच आसमान से आई एक लुटेरी चील ने महिला के पैसों पर हाथ साफ कर दिया। देखते ही देखते लुटेरी चील आसमान मे गायब हो गई। हलांकि जिस वक्त चील ने महिला के बटुए पर झपट्टा मारा था। उस वक्त मौके पर मौजूद लोगों ने उसका पीछा भी किया था। लेकिन चील की स्पीड ज्यादा होने के कारण वह आसमान में गायब हो गई। जिसके बाद महिला की बेटी की शादी की खरीदारी न हो सकी और गरीब नूरजहाँ रोते रोते अपने घर चली गई। जब इस घटना के बारे मे नूरजहाँ ने अपने परिवार को बताया तो परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।

वहीं प्रधान राजेश की ने बताया कि उन्हें पता चला था कि नूरजहाँ बाजार खरीदारी करने गई थी। जहां एक चील ने उनका बैग लेकर उड़ गई जो उन्हें वापस नही मिला है। उन्होंने कहा कि हम इस परिवार की बेटी की शादी मे हर संभव मदद करेंगे और साथ ही गांव मे चंदा जमा करके बेटी की शादी में मदद करेंगे।

नूरजहां ने इस घटना की तहरीर थाने मे दी है। एसओ ने तहरीर लेकर रख ली है लेकिन क्या एक्शन लें, यह पुलिस को समझ नहीं आ रहा है। उस तहरीर के आधार पर एसओ ने थाना क्षेत्र में सभी लोगों से कह दिया है कि अगर महिला का बटुआ कहीं पड़ा मिले तो फौरन थाने को सूचना दें।

<strong>Read Also: वायरल वीडियो की वजह से पहासू में सांप्रदायिक बवाल, पथराव</strong>Read Also: वायरल वीडियो की वजह से पहासू में सांप्रदायिक बवाल, पथराव

English summary
Eagle snatched bag full of money in Shahjahanpur.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X