उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बिक रहे हैं केंट कंपनी के नकली आरओ, सावधान हो जाइए!

पुलिस ने एक दुकान पर छापेमारी कर केंट के नकली आरओ जब्त किए हैं। ये कहां बनाए जा रहे हैं, इसकी अभी जांच की जा रही है।

By Anujkumar Maurya
Google Oneindia News

मेरठ। अगर आप आरओ का पानी पीकर खुद को दूषित जल से बचाने का प्रयास कर रहे हैं तो इसे खरीदने से पहले सावधान हो जाइए। मेरठ शहर में जगह-जगह पर प्रतिष्ठित कंपनियों के नकली आरओ सिस्टम बिक रहे हैं। बुधवार को केंट आरओ कंपनी की टीम ने आबूलेन में एक दुकान पर छापेमारी करते हुए कंपनी के 13 नकली आरओ सिस्टम बरामद किए। नकली आरओ बेचने वाले दुकानदार को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया गया है। पुलिस और कंपनी के अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं।

<strong>Read Also: मुख्तार को मनोज सिन्हा का खौफ, कहा 'मेरा मर्डर करा सकते हैं'</strong>Read Also: मुख्तार को मनोज सिन्हा का खौफ, कहा 'मेरा मर्डर करा सकते हैं'

बिक रहे हैं केंट कंपनी का नकली आरओ, सावधान हो जाइए!

दरअसल, केंट आरओं कंपनी के अधिकारियों को मेरठ में कंपनी के नकली आरओ सिस्टम बेचने की शिकायत मिल रही थी। इसी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए बुधवार को कंपनी के अधिकारी मौहम्मद सरफराज ने सदर पुलिस को मामले की जानकारी देते हुए पुलिस के साथ आबूलेन फव्वारा चौक स्थित साईं एंटरप्राइजेज पर छापेमारी की। सरफराज के अनुसार यहां से कंपनी के अधिकारियों को केंट कंपनी के 13 नकली आरओ और वाटर प्यूरीफायर सिस्टम बरामद हुए। जिसके बाद पुलिस ने नकली आरओ जब्त करते हुए दुकान के मालिक गणेश को हिरासत में ले लिया।

बिक रहे हैं केंट कंपनी का नकली आरओ, सावधान हो जाइए!

हालांकि इस दौरान क्षेत्र के व्यापारियों ने पुलिस टीम का विरोध किया, लेकिन जब उन्हें असलियत बताई गई तो वह पीछे हट गए। पकड़े गए दुकान मालिक को पुलिस माल सहित थाने ले गई। कंपनी के अधिकारी और पुलिस गणेश से पूछताछ में जुटे हैं। बताया जाता है कि सिर्फ गणेश ही नहीं बल्कि मेरठ में कई प्रतिष्ठित दुकानों पर नकली आरओ बिक रहे हैं। हालांकि इन आरओ का उत्पादन मेरठ में किया जा रहा है या फिर कहीं से लाकर बेचे जा रहे हैं, इसकी पूछताछ की जा रही है।

<strong><strong>Read Also: </strong>अरविंद केजरीवाल से विज्ञापन के 97 करोड़ वसूलने का LG का आदेश</strong>Read Also: अरविंद केजरीवाल से विज्ञापन के 97 करोड़ वसूलने का LG का आदेश

Comments
English summary
Duplicate Kent RO seized in Meerut from a shop.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X