उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी पुलिस की छवि बदलने की कोशिश, डीएसपी के 'साहस' को सलाम

मुरादाबाद में तैनात रहे डीएसपी विनय कुमार द्वारा विकलांगों के लिये शुरू किसा गया "साहस" कार्यक्रम लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय हो रहा है। अब इसकी पहचान विश्व पटल पर भी होने लगी है।

By Oneindia Staff Writer
Google Oneindia News

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश में पुलिस की छवि को बदलने की कवायद बड़े जोर शोर से चलाई जा रही है। इसलिये पुलिस भी जनता की भलाई के लिये कई कार्यक्रम चला रही है। इसमें पुलिस द्वारा विकलांग लोगों के लिये चलाया जा रहा "साहस" कार्यक्रम लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय हो रहा है। इस कार्यक्रम की मदद से पुलिस न सिर्फ विकलांगों की मदद करती है बल्कि उनके जीवन यापन को सरल बनाने का भी प्रयास इस कार्यक्रम द्वारा किया जा रहा है।

Read more:वाराणसी क्राइम ब्रांच ने पकड़ा फर्जी दरोगा, लोगों से ऐंठता था रुपएRead more:वाराणसी क्राइम ब्रांच ने पकड़ा फर्जी दरोगा, लोगों से ऐंठता था रुपए

कार्यक्रम को मिली अंतर्राष्ट्रीय पहचान

कार्यक्रम को मिली अंतर्राष्ट्रीय पहचान

पुलिस के इस भलाई के कार्यक्रम की शुरुवात मुरादाबाद में तैनात रहे डिप्टी एसपी राहुल कुमार ने की थी। इस कार्यक्रम को न केवल यूपी पुलिस के मैनुअल में शामिल किया गया है। बल्कि इस कार्यक्रम की सराहना अब पूरी दुनिया में हो रही है। इंग्लैंड की एज हिल यूनिवर्सिटी के सीनियर लेक्चरर जेम्स रिडले इस कार्यक्रम से जुड़ने के लिए 24 मार्च को 15 दिन के लिए भारत आ रहे हैं।

मुरादाबाद और रामपुर में होंगी वर्कशॉप

मुरादाबाद और रामपुर में होंगी वर्कशॉप

एज हिल मुरादाबाद व रामपुर में विभिन्न वर्कशॉप का आयोजन करेंगे।जिनमें पुलिस अकादमी के ट्रेनी डिप्टी एसपी को ग्रामीण हेल्थ वर्कर्स जैसे कि एएनएम, आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और प्राइमरी स्कूल के टीचरों को मानसिक कमजोरी के बारे में समझाया जाएगा। साथ ही अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार, उनकी देखभाल और विशेष शिक्षा के बारे में बताया जाएगा। उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा गांवों में रहने वाले विकलांगों के लिए कांठ में "साहस स्पेशल स्कूल" चलाया जा रहा है। वे इस स्कूल को देखने भी आयेंगे।

कार्यक्रम उम्मीद से ज्यादा सफल हुआ

कार्यक्रम उम्मीद से ज्यादा सफल हुआ

रामपुर में तैनात डिप्टी एसपी राहुल कुमार ने बताया कि उन्होने जब ये कार्यक्रम शुरू किया था, तब ये सोचा ही नहीं था कि ये इतना सफल होगा। लेकिन इसमें पुलिस की सहभागिता के साथ वहां के लोगों ने भी साथ दिया इसलिए ये सफल हो पाया। डिप्टी एसपी राहुल ने मुरादाबाद में कांठ सर्किल में तैनाती के दौरान इस प्रोजेक्ट पर काफी काम किया था। उनके साथ उनकी पत्नी भी विकलांगों को पढ़ाती हैं अब उनके इस कार्यक्रम से अंतर्राष्ट्रीय संस्था का जुड़ना उनके लिए गौरव की बात है।

डीएसपी राहुल कुमार सामाजिक कार्यों में भी संलग्न रहते हैं

डीएसपी राहुल कुमार सामाजिक कार्यों में भी संलग्न रहते हैं

राहुल कुमार उन पुलिस अधिकारियों में शामिल हैं जो सिर्फ नौकरी को अपना दायित्व नहीं समझते बल्कि इसे सामाजिक जिम्मेदारी भी समझते हैं। निश्चित रूप से आज यूपी पुलिस को अपने इस अफसर पर गर्व हो रहा होगा। उल्लेखनीय है कि एज हिल यूनिवर्सिटी द्वारा पिछले 4 सोल से कर्नाटक के मैसूर ज़िले में अत्महत्या का प्रयास करने वालों और मानसिक समस्याओं से परेशान लोगों के लिये एक बड़ा कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

<strong>Read more:एसएसपी मुरादाबाद ने आचार संहिता के दौर में चुनाव आयोग के नियम कायदों की उड़ाई धज्जियां</strong>Read more:एसएसपी मुरादाबाद ने आचार संहिता के दौर में चुनाव आयोग के नियम कायदों की उड़ाई धज्जियां

Comments
English summary
DSP helping handicapped by up police NGO
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X