उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

नशे में टल्ली पुलिसवाले ने राइफल लेकर किया जानलेवा ड्रामा

बुलंदशहर पुलिस लाइन में एक सिपाही शराब पीने के बाद राइफल लेकर दौड़ पड़ा। जब उसे सहकर्मियों ने रोकने की कोशिश तो उसने राइफल तान दी।

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

बुलंदशहर। बुलंदशहर पुलिस लाइन एक बार फिर चर्चाओं में है। यहां क्वार्टर गार्ड में तैनात सिपाही राहुल शराब पीकर पुलिस लाइन के मैदान में अपनी राइफल लेकर दौड़ पड़ा। जब सिपाहियों ने उसे रोकने की कोशिश की तो राहुल ने उन पर राइफल तान दी। बता दें कि कुछ समय पहले भी एक सिपाही ने अवसादग्रस्त होकर तीन पुलिस कर्मियों की हत्या कर दी और खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी।

<strong>Read Also: यूपी: देखिए योगी राज में कैसे काम कर रहा एंटी रोमियो स्क्वॉड</strong>Read Also: यूपी: देखिए योगी राज में कैसे काम कर रहा एंटी रोमियो स्क्वॉड

पुलिस लाइन में राइफल लेकर दौड़ा पुलिसकर्मी

पुलिस लाइन में राइफल लेकर दौड़ा पुलिसकर्मी

मामला बुलंदशहर सिटी की पुलिस लाइन का है। यहां मेरठ निवासी राहुल सिपाही है और क्वार्टर गार्ड के पद पर तैनात है। सिपाही राहुल बुधवार को शराब के नशे में अपनी राइफल लेकर पुलिस लाइन के मैदान में भाग लिया। राहुल को भागते देखकर राहुल के साथियों ने उसे रोकने की कोशिश की तो सिपाही ने उन पर अपनी राइफल तान दी।

सिपाही को सहकर्मी ने पीछे से पकड़ा

सिपाही को सहकर्मी ने पीछे से पकड़ा

दी। पुलिस लाइन से घटना की जानकारी एसएसपी सोनिया सिंह और जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह को दी गई। जानकारी मिलने पर पहुंचे एसएसपी और जिलाधिकारी ने राहुल को समझाने का प्रयास किया और सिपाही को अपनी बातों में लगा लिया। तभी पीछे से दौड़कर पहुंचे एसएसपी के पीआरओ शौकेन्द्र ने सिपाही राहुल को पकड़ लिया। सिपाही के पकड़े जाने के बाद पुलिसकर्मियों ने उससे राइफल छीन ली और उसे अपने कब्जे में ले लिया।

ड्यूटी चेंज कराना चाहता था सिपाही

ड्यूटी चेंज कराना चाहता था सिपाही

सिपाही राहुल की मानें तो पिछले 8 दिनों से उसकी डयूटी क्वार्टर गार्ड में लगा रखी थी। कई बार गणना मुंशी से डयूटी चेंज करने के लिए कहा, लेकिन मुंशी डयूटी चेंज करने को तैयार नहीं था। इस बात से अवसादग्रस्त होकर सिपाही राहुल ने शराब पीकर राइफल लेकर पुलिस लाइन में दौड़ लगा दी। राहुल की मानें तो उसका इरादा किसी को नुकसान पहुंचाने का नही था।

एसएसपी सोनिया सिंह ने घटना पर क्या कहा?

एसएसपी सोनिया सिंह ने घटना पर क्या कहा?

एसएसपी सोनिया सिंह ने बताया कि आरक्षी राहुल राणा की डयूटी क्वार्टर गार्ड पर थी। सिपाही राइफल से अपने आप को घायल करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन उसे बचा लिया गया। एसएसपी ने बताया कि फिलहाल पुलिसकर्मियों की कमी चल रही है, इस कारण डयूटी चेंज करने में थोड़ी परेशानी चल रही है।

गणना विभाग में हो सुधार

गणना विभाग में हो सुधार

आरक्षी राहुल राणा ने बताया कि गणना मुंशी उसे परेशान करता था। पिछले आठ दिनों से उसकी डयूटी क्वार्टर गार्ड पर लगा रखी थी जिस वजह राहुल का मानसिक संतुलन खराब हो गया। राहुल की मानें तो मानसिक संतुलन बिगड़ने की वजह से आज उसने अपने हाथो में हथियार उठा लिया।

पहले भी हो चुका है हादसा
यह मामला कोई पहला मामला नहीं है, बुलंदशहर पुलिस लाइन में पहले भी क्वार्टर गार्ड डयूटी पर तैनात एक सिपाही ने अपने तीन साथियों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी। फायरिंग में एक सिपाही की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो सिपाहियों की इलाज के दौरान मौत हो गई। बाद में लाइन के मैदान में पहुंचकर आरोपी सिपाही ने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी।

<strong>Read Also: वाह री यूपी पुलिस! गोलीकांड की लीपापोती के लिए खून को धो दिया</strong>Read Also: वाह री यूपी पुलिस! गोलीकांड की लीपापोती के लिए खून को धो दिया

English summary
Drunk policeman did dangerous drama with his rifle in Bulandshahr.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X