उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कांग्रेस के घोषणा पत्र में लड़कियों को मुफ्त साइकिल, 50 लाख नौकरी

लखनऊ में कांग्रेस ने जारी किया अपना घोषणा पत्र, दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में जारी हुआ घोषणा पत्र

By Ankur
Google Oneindia News

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के चुनावों को देखते हुए कांग्रेस ने आज लखनऊ में पार्टी का चुनावी घोषणा पत्र जारी किया। कांग्रेस के नेता सलमान खुर्शीद, राज बब्बर, गुलाम नबी आजाद, प्रमोदी तिवारी, शीला दीक्षि ने कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी किया। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा कि प्रदेश की जनता से राहुल गांधी की जो बातचीत हुई है उसमे किसानों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए हमने घोषणा प्र को बनाया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने इन समस्याओं पर विचार किया और घोषणा पत्र में इसे शामिल किया।

congress

देश में फिर से भाईचारा कायम करेंगे

वहीं इस मौके पर यूपी कांग्रेस प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने कहा कि यह ऐतिहासिक अवसर है कि कांग्रेस और सपा मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। यह दोनों पार्टियां मिलकर देश में जो माहौल पिछले ढाई साल में बना है उसे बदलने का काम करेगी। दोनों पार्टियां मिलकर उन ताकतों से लड़ने का काम करेंगी जो देश को बांटने का काम कर रही है। हम एक साथ मिलकर देश की एकता, भाईचारे को ना सिर्फ कायम रखेंगे बल्कि उसे सहेज कर रखेंगे और आगे बढ़ाएंगे।

पारदर्शी और जवाबदेय सरकार बनाएंगे

गुलाम नबी आजाद ने कहा कि हम समाज के हर एक वर्ग को बराबर का अवसर दिलाएंगे, जिसमे विशेष रुप से किसानों, मजदूरों और असंगठित लोगों के लिए योजना बनाई जाएगी। लोगों में वैसा ही जोश बनाया जाएगा जो देश की आजादी के वक्त बनाया गया था। हम भाजपा की ढाई साल की कमियों और नाकामियों को लोगों के सामने रखेंगे, भाजपा की सरकार देश को चलाने में पूरी तरह से असफल रही है। किसान, व्यापारी, छोटे उद्योगपति निराश हैं। हमारा इस घोषणा पत्र के द्वारा यूपी की जनता से वायदा है कि हम ऐसी सरकार देंगे जो संवेदनशील होगी, उसमें पारदर्शिता होगी और नौजवानों के लिए जवाबदेय होगी।

क्या खास है कांग्रेस के घोषणा पत्र में

  • दो व तीन रुपए में हर परिवार को 35 किलो अनाज देने का वायदा किया था उसका पूरी तरह से पालन होगा।
  • रोजगार गारंटी स्कीम, जिसमें हर परिवार के एक व्यक्ति को हम 150 दिन का रोजगार देने काम करेंगे।
  • स्किल डेवेलपमेंट के लिए सेंटर बनाए जाएंगे, ताकि नौजवानों, लड़के लड़कियों के लिए रोजगार पैदा किए जाएंगे।
  • ऐसा वातावरण बनाया जाएगा जहां सभी धर्म के लोग मिलकर रहेंगे और सबको रोजगार के अवसर मिलेंगे।
  • जिनका व्यापार ठप्प हो गया उनके लिए काम करेंगे
  • लड़कियों की सुरक्षा के लिए ज्यादातर सुविधाएं दी जाएंगी।
  • 9वीं से से 12 तक की छात्राओं को स्कूल जाने के लिए साइकिल दी जाएगी।
  • यूपी में स्किल डेवेलपमेंट सेंटर खोला जाएगा, जहां नौजवानों को स्किल बनाया जाएगा।
  • हम पांच साल के दौरान 50 लाख युवाओं को रोजगार मुहैया कराएंगे
  • सुगर इंडस्ट्री जो बिल्कुल खत्म हो गई है, उसे पटरी पर लाने के लिए जो भी कदम उठाने होंगे हम वह कदम उठाएंगे।
  • लॉ एंड ऑर्डर के लिए हर जिले में तकरीबन तीन ऐसे थाने बनाएं जाएंगे जिसमें सिर्फ महिला पुलिस हों
  • जेलों में सुधार किया जाएगा, दलितो, पिछड़ों, ओबीसी को मुफ्त कानूनी मदद की जाएगी।
  • लड़कियों के सशक्तीकरण के लिए शादी के समय 1 लाख रुपए की मदद की जाएगी।
  • महिलाओं के लिए पंचायतों में 50 फीसदी आरक्षण होगा।
  • किसानों के लोन और बिजली बिल को कम करने का राज्य स्तर पर मदद की जाएगी।
  • स्माल इंडस्ट्री को सस्ती बिजली देने का काम करेंगे
  • मछुआरों, लेबर, कारखानों के लिए अलग-अलग स्कीम बनेगी।
  • दरियाओं को साफ करने के लिए स्कीम शुरु की जाएगी, यहां रहने वालों के लिए काम किया जाएगा।
Comments
English summary
Congress releases its manifesto in Lucknow for Uttar Pradesh election.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X