उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

राहुल गांधी को उनकी ही पार्टी में 'पप्पू' कहने वाला बाहर

विनय प्रधान भी पोस्ट डालने के बाद हरकत में आ गए थे और उन्होंने मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया था।

By Gaurav Dwivedi
Google Oneindia News

मेरठ। राहुल गांधी को कांग्रेस के भीतर ही 'पप्पू' कहने के मामले में पार्टी ने बड़ा कदम उठाया है। मेरठ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विनय प्रधान का राहुल गांधी को 'पप्पू' कहना भारी पड़ गया है। सोशल मीडिया पर राहुल का मजाक तो उड़ ही रहा था कि कांग्रेस के अपने ही उन्हें 'पप्पू' के नाम से बुला रहे थे। इतना ही नहीं सोशल मीडिया में राहुल गांधी को 'पप्पू' संबोधित करके मैसेज भी वायरल कर दिया था।

राहुल गांधी को उनकी ही पार्टी में 'पप्पू' कहने वाला बाहर
राहुल गांधी को उनकी ही पार्टी में 'पप्पू' कहने वाला बाहर

मामला मेरठ का है जहां मेरठ के जिलाध्यक्ष विनय प्रधान ने कांग्रेस के व्हाट्सएप ग्रुप में एक पोस्ट डालकर इस विवाद को जन्म दिया था, जिसमें राहुल गांधी की भले ही तारीफ की गई हो, लेकिन उन्हें 'पप्पू' के नाम से संबोधित किया गया था। इस पोस्ट को लेकर कांग्रेसियों में हड़कंप मचा गया था। हर कोई अपनी साख बचाने के लिए ग्रुप में राहुल गांधी पर डाले गए इस पोस्ट का विरोध करता दिखाई दे रहा था।

उधर, विनय प्रधान भी पोस्ट डालने के बाद हरकत में आ गए थे और उन्होंने मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया था। उधर, कांग्रेस के हाईकमान ने इस पोस्ट पर कार्रवाई करते हुए विनय प्रधान को पार्टी से बाहर निकाल दिया है। मामला की संवेदनहीनता को कांग्रेस के ही प्रदेश प्रवक्ता मनोज त्यागी ने उठाया था। उन्होंने कांग्रेस जिलाध्यक्ष विनय प्रधान के बयान की निंदा व्यक्त करते हुए राहुल गांधी की छवि को बेदाग और बेबाक बताया था।

कांग्रेस नेता मनोज त्यागी ने कहा था कि राहुल गांधी पप्पू नहीं हैं। हालांकि विपक्ष समय-समय पर कुछ ऐसी हरकतें करता रहता है, लेकिन अगर कांग्रेसी नेता ने ऐसा किया है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और 24 घंटे के भीतर ही उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।

Comments
English summary
Congress leader Vinay Pradhan Out from Party for 'Pappu' to Rahul Gandhi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X