उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी चुनाव के लिए कांग्रेस की 36 सदस्यीय टीम का ऐलान, राज बब्बर और निर्मल खत्री करेंगे अगुवाई

गौर करने वाली बात ये है कि साल 2014 के लोकसभा चुनावों के समय विवादित भाषण की वजह से गिरफ्तार हो चुके इमरान मसूद को चुनाव समिति में जगह दी गई है।

By Brajesh Mishra
Google Oneindia News

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच कांग्रेस ने मंगलवार को 36 सदस्यीय चुनाव समिति की घोषणा कर दी है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राज बब्बर की अगुवाई में बनी इस टीम में पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल और सलमान खुर्शीद के अलावा मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार शीला दीक्षित और अक्सर विवादों में घिरे रहने वाले नेता इमरान मसूद का भी नाम है। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने बताया कि प्रदेश में पार्टी के पूर्व अध्यक्ष निर्मल खत्री भी राज बब्बर के साथ चुनाव समिति की अगुवाई करेंगे। यह समिति प्रदेश में आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम तय करेगी।

यूपी चुनाव के लिए कांग्रेस की 36 सदस्यीय टीम का ऐलान, राज बब्बर और निर्मल खत्री करेंगे अगुवाई

सोनिया गांधी ने दी समिति को मंजूरी
चुनाव समिति में उत्तर प्रदेश से कांग्रेस के कई बड़े चेहरे शामिल हैं। इनमें प्रदीप माथुर और सांसद संजय सिंह के अलावा प्रमोद तिवारी का भी नाम है। जनार्दन द्विवेदी ने कहा, 'कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रदेश की चुनाव समिति को मंजूरी दी है।' गौर करने वाली बात ये है कि साल 2014 के लोकसभा चुनावों के समय विवादित भाषण की वजह से गिरफ्तार हो चुके इमरान मसूद को चुनाव समिति में जगह दी गई है। मसूद ने अपने भाषण में कहा था कि वह नरेंद्र मोदी को टुकड़ों में काट देंगे। इस पर उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।

<strong>पढ़ें: सपा के घमासान के बाद पहला सर्वे, क्या बोली यूपी की जनता</strong>पढ़ें: सपा के घमासान के बाद पहला सर्वे, क्या बोली यूपी की जनता

चुनाव हार गए थे मसूद
2014 के लोकसभा चुनाव में सहारनपुर सीट से इमरान मसूद को हार झेलनी पड़ी थी। हालांकि बाद नें पार्टी ने उन्हें प्रदेश उपाध्यक्ष बना दिया। इनके अलावा समिति के दूसरे सदस्यों में पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंग, जितिन पटेल के साथ ही मोहसिना किदवई, अजय राय और अनु टंडन को भी समिति में जगह दी गई है। महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष, यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई के पदाधिकारियों को भी चुनाव समिति में शामिल किया गया है। कांग्रेस इस बार विधानसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश में अपनी खोई हुई जमीन वापस पाने की कोशिश में है।

यूपी चुनाव के लिए कांग्रेस की 36 सदस्यीय टीम का ऐलान, राज बब्बर और निर्मल खत्री करेंगे अगुवाई
यूपी चुनाव के लिए कांग्रेस की 36 सदस्यीय टीम का ऐलान, राज बब्बर और निर्मल खत्री करेंगे अगुवाई
यूपी चुनाव के लिए कांग्रेस की 36 सदस्यीय टीम का ऐलान, राज बब्बर और निर्मल खत्री करेंगे अगुवाई
Comments
English summary
Congress announces election committee for Uttar Pradesh headed by PCC chief Raj Babbar.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X