उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बछड़ा काटकर बिगाड़ा सांप्रदायिक माहौल, रात भर के बवाल में 4 लोग गिरफ्तार

सुरक्षा के मद्देनजर आरोपियों को दूसरे थाने में रातभर रखा गया। क्योंकि गुस्साए लोग बार-बार खुल्दाबाद थाने पहुंच कर आरोपियों को सामने लाने की मांग कर रहे थे।

By Gaurav Dwivedi
Google Oneindia News

इलाहाबाद। इलाहाबाद में फिर से सांप्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश की गई है। इस बार बछड़ा काटकर सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ा गया। गाय के बछड़े को काटकर कब्रिस्तान में फेंके जाने से हिंदु संगठनों ने जमकर हंगामा काटा। बवाल बढ़ते देख एसएसपी ने चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया है। रात भर चले इस बवाल में चार आरोपियों को दबोचा गया है। जिसकी सूचना पर हिंदू संगठन के लोगों ने रात में ही थाने पर धावा बोल दिया और हत्यारों को सामने लाने की मांग पर अड़े रहे।

<strong>Read more: राहुल गांधी को हटाना पड़ा अपना कैंप ऑफिस, स्मृति के बयान ने बढ़ाई तल्खी</strong>Read more: राहुल गांधी को हटाना पड़ा अपना कैंप ऑफिस, स्मृति के बयान ने बढ़ाई तल्खी

कब्रिस्तान में बछड़ा काटकर बिगाड़ा सांप्रदायिक माहौल, रात भर के बवाल में 4 लोग गिरफ्तार
कब्रिस्तान में बछड़ा काटकर बिगाड़ा सांप्रदायिक माहौल, रात भर के बवाल में 4 लोग गिरफ्तार

सुरक्षा के मद्देनजर आरोपियों को दूसरे थाने में रातभर रखा गया। क्योंकि गुस्साए लोग बार-बार खुल्दाबाद थाने पहुंच कर आरोपियों को सामने लाने की मांग कर रहे थे। पुलिस अधिकारियों के समझाने-बुझाने पर लोग शांत हुए। मामले में तीन आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। जबकि दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

कब्रिस्तान में बछड़ा काटकर बिगाड़ा सांप्रदायिक माहौल, रात भर के बवाल में 4 लोग गिरफ्तार
कब्रिस्तान में बछड़ा काटकर बिगाड़ा सांप्रदायिक माहौल, रात भर के बवाल में 4 लोग गिरफ्तार

गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई

मामले में पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए गिरफ्तार मोहम्मद राशिद उर्फ मोनू, अटाला का तौफीक अहमद उर्फ बिल्लू बादशाह और इमामबाड़ा अटाला का मोसीफ अहमद इन सभी के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई भी की है। जबकि गोवध निवारण अधिनियम और धर्म विशेष की भावनाओं को आहत करने का केस लिखा गया है।

कब्रिस्तान में बछड़ा काटकर बिगाड़ा सांप्रदायिक माहौल, रात भर के बवाल में 4 लोग गिरफ्तार

तो बिगड़ जाता माहौल

शहर के जिस खुल्दाबाद अटाला इलाके में गोवंशीय पशु की हत्या के बाद माहौल बिगड़ा वो पूरा इलाका मिश्रित आबादी का है। सैकड़ों लोगों के प्रदर्शन के साथ बढ़ती भीड़ ने पुलिस के हाथ-पैर भी फुला दिए थे। कब्रिस्तान में गोवंशीय शव मिलने पर हिंदू वर्ग के साथ मुस्लिमों ने भी नाराजगी जताई। गनीमत ये रही की एसएसपी ने खुद मोर्चा संभाला और ताबड़तोड़ कार्रवाई की। जिससे माहौल बिगड़ते बिगड़ते थम गया। अगर मामले में थोड़ी सी भी लापरवाही होती तो शहर का माहौल खराब करने में अराजक तत्वों ने कोई कमी नहीं छोड़ी थी। दरअसल जिस बछड़े को काटकर फेंका गया है वो अतरसुइया इलाके के रहने वाले लालमणि पाल का पालतु बछड़ा था। जिसे अराजक तत्वों ने शनिवार की रात चुराया था।

<strong>Read more: मंत्री जी से रोडवेज कर्मचारी बोला 'ये वॉल्वो है खटारा बस नहीं जो चढ़ लिए'</strong>Read more: मंत्री जी से रोडवेज कर्मचारी बोला 'ये वॉल्वो है खटारा बस नहीं जो चढ़ लिए'

{promotion-urls}

Comments
English summary
Communal disturbance by cutting of calf in graveyard
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X