उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सांसद की पत्नी के फर्जी FB प्रोफाइल से कांग्रेस नेत्री से लव, सेक्स, धोखा

बिहार के खेल राज्यमंत्री के पीए ने सोशल मीडिया पर सासंद की पत्नी का फर्जी प्रोफािल बनाकर यूपी के एक कांग्रेस नेत्री को फंसाया और उससे निकाह कर पैसे ऐंठ लिए।

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में कांग्रेस की एक नेत्री के साथ लव, सेक्स और धोखे का मामला सामने आया है। आरोप है कि सांसद परवेज हाशमी की पत्नी शैला हाशमी का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर वसीम नाम के एक आरोपी शख्स ने कांग्रेस नेत्री से पहले दोस्ती की और फिर प्यार का झूठा नाटक किया, निकाह भी कर लिया। हद तो तब हो गई जब उत्तर प्रदेश सरकार में पद और चुनाव में टिकट दिलाने के नाम पर लाखों रुपए ऐंठने के बाद फरार हो गया । बाद में महिला ने उसे किसी तरह पुलिस के चंगुल में फंसा दिया।

<strong>Read Also: शिक्षा के मंदिर में बच्चों से करवाई गई मजदूरी, देखिए वीडियो</strong>Read Also: शिक्षा के मंदिर में बच्चों से करवाई गई मजदूरी, देखिए वीडियो

सांसद की पत्नी बनकर की ठगी

सांसद की पत्नी बनकर की ठगी

मामला मेरठ के थाना लाल कुर्ती क्षेत्र का है जहां प्यार, शोहरत और राजनीति में एक अच्छा मुकाम पाने की चाह में रुबीना नाम की कांग्रेस नेत्री झांसे में आ गयी। इस महिला की मानें तो करीब 6 महीने पहले राज्यसभा सांसद परवेज हाशमी की पत्नी शैला हाशमी के नाम से फेसबुक पर एक फ्रेंड रिक्वेस्ट आया जिसे उसने एक्सेप्ट कर लिया।

कांग्रेस नेत्री को प्यार के जाल में फांसा

कांग्रेस नेत्री को प्यार के जाल में फांसा

बाद में कथित शैला हाशमी ने अपने बेटे के लिए कांग्रेस नेत्री की बहन का रिश्ता मांगा। लेकिन जब भेद खुला तो फेसबुक यूज़र वसीम न का शख्स निकला। शैला हाशमी बनकर उसने कांग्रेस नेत्री से रिश्तेदार से शादी की बात चलाई और बड़ा पद दिलाने का झांसा दिया। फिर खुद रिश्तेदार बनकर उससे मिलने पहुंच गया और साजिश के तहत कांग्रेस नेत्री को प्यार के जाल में फंसा लिया गया।

निकाह के बाद ऐंठ लिए पैसे

निकाह के बाद ऐंठ लिए पैसे

रुबीना की मानें तो परिवार के सामने निकाह हुआ और और फिर उसने उत्तर प्रदेश सरकार में अच्छा पद दिलाने के नाम पर खातों में पैसे भी डलवाए। लेकिन जब पद नहीं मिला तो कांग्रेस नेत्री को इस पूरे मामले पर शक हुआ उसने पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने रुबीना से दूरी बनानी शुरू कर दी।

वसीम ने दिया था और लड़कियों को धोखा

वसीम ने दिया था और लड़कियों को धोखा

इस पर पीड़ित महिला ने थाना लालकुर्ती में मुकदमा दर्ज करा दिया। पैसे लेने के नाम पर युवक को महिला ने मेरठ बुलाया और गिरफ्तार करा दी। महिला के अलावा आरोपी ने एक और लड़की को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगा ।

बिहार के मंत्री का पीए निकला वसीम

बिहार के मंत्री का पीए निकला वसीम

वहीं इस मामले में पुलिस ने लालकुर्ती थाना में मुकदमा दर्ज कर लिया है और महिला के आरोपों के आधार पर जांच कर कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया युवक वसीम है जो कि बिहार के खेल राज्य मंत्री का पीए है और मंत्री के लिए सोशल मीडिया का काम देखता है, उसी ने महिला के साथ धोखाधड़ी की घटना को अंजाम दिया।

Read Also: भीख मांगने के लिए कार में बढ़ाया हाथ तो कर दिया बलात्कार

English summary
PA of Bihar Minister cheated a female Congress leader using fake FB profile of wife of a MP.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X