उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

इलाहाबाद: पुलिस थाने के सामने कैशियर को मारी गोली, लाखों रुपये लूटे

Google Oneindia News

इलाहाबाद। यूपी के इलाहाबाद में एक बार फिर बेखौफ बदमाशों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। फाइनेंस कंपनी के कैशियर को गोली मारकर दो लाख रुपये लूट लिये। आश्चर्य की बात यह है कि दुस्साहसी बदमाशों ने मऊआइमा थाने से चंद मीटर की दूरी पर ही इस वारदात को अंजाम दिया और पूरा थाने में पुलिसवाले बैठे रहे। घटना के बाद हड़कंप मचा, पुलिस पहुंची, अधिकारी आये और नाजुक हालत में कैशियर को अस्पताल ले जाया गया। डाक्टरो ने सिर में लगी गोली बाहर निकाल दी। लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लगा सकी है।

घटना सीसीटीवी में कैद

घटना सीसीटीवी में कैद

मामला इलाहाबाद के मऊआइमा का है। यहां थाना रोड पर ही वारदात हुई है। थाने से दो कदम दूरी पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने सोनाटा एग्रो के कैशियर को गोली मारकर दो लाख रुपये लूटे हैं। पुलिस का कहना है कि पास की बैंक में लगे सीसीटीवी में बदमाशों की फुटेज कैद है। हालांकि मीडिया को वह फुटेज नहीं दी गई ।

दहशत में रहे लोग

दहशत में रहे लोग

थाने के बगल हुये इस वाक्ये ने लोगों में दहशत पैदा कर दी है, कि जब थाने के बगल बदमाश बेखौफ हैं। तो दूर दराज के इलाको में क्या होगा। दरअसल इलाहाबाद के बभनपट्टी कोरांव निवासी राम प्रवेश सोनाटा एग्रो बैंक मऊआइमा में कैशियर है। सोमवार को वह दिन भर का कलेक्शन लेकर मैनेजर दिवाकर चंद्र के साथ बाइक से बैंक के लिये निकला। इन्हें इंडियन ओवर सीज बैंक जाना था। लेकिन मऊआइमा थाने से कुछ आगे बढ़ते ही रेलवे क्रासिंग के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने बाइक को ओवर टेक किया। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता एक बदमाश ने गोली चला दी।

बदमाशों का नहीं मिला सुराग

गोली बाइक चला रहे कैशियर रामप्रवेश को लगी। अगले पल रूपये से भरा बैग छीन कर बदमाश भाग निकले। चीख पुकार मची। लोग मदद को दौड़े। पुलिस भी आ गयी। तो जमीन पर लुढ़के खून से लथपथ कैशियर अस्पताल ले जाया गया। वारदात की खबर पाकर एसएसपी, एसपी गंगापार, सीओ सोरांव व थानेदार मऊआइमा दल बल के साथ मौके पर जांच-पड़ताल करते रहे। फिलहाल अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका है।

Comments
English summary
cashier shot near a police station in allahabad, 2 lakh looted
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X