उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

VIDEO: महिलाओं को भी अपनी टांग के नीचे से निकालता है और बीमारी दूर हो जाती है!

शमीम खान का कहना है कि टांग के नीचे निकालने वाली ये काफी पुरानी बात है, ये तब से शुरू हुआ जब वो बाबा आए थे...

By Gaurav Dwivedi
Google Oneindia News

शाहजहांपुर। इलाज के नाम पर लोगों कि जिंदगी के साथ किस तरह खिलवाड़ किया जा रहा है इसकी एक बानगी शाहजहांपुर में देखने को मिली। जहां एक परिवार कुत्ते के काटने का इलाज अपनी टांगों के नीचे निकालकर कर रहा है। इलाज के नाम पर ये परिवार लोगों से पैसा भी लूट रहा है। इस ठग परिवार का शिकार गरीब और अनपढ़ लोग ही बन रहे हैं। जबकि सीएमओ का साफ तौर पर कहना है कि ऐसे लोगों के बहकावे में न आएं। कुत्ते के काटने से होने वाली बीमारी बेहद खतरनाक और जनलेवा होती है जो बेहतर इलाज से ही ठीक हो सकती है। वहीं इलाज करने वाले शख्स का कहना है कि अभी जितने भी उसके पैर से नीचे से निकले है उनको फायदा ही हुआ है। तो वहीं मरीज भी जल्द ठीक हो जाने का दावा कर रहे हैं।

टांगों के नीचे से निकलना जरूरी हो जाता है...

टांगों के नीचे से निकलना जरूरी हो जाता है...

इस शख्स की टांगों की नीचे निकलते इन लोगों को गौर से देखिए। आप ये जानकर हैरत में पड़ जाएगें कि लोग कुत्ते के काटने से होने वाली बीमारी का इलाज करवाएं कि इनकी टांगों के नीचे से निकलें! ये वो लोग हैं जिन्हें कुत्तों ने काटा है। निगोही थाना क्षेत्र के वजीरपुर गांव के रहने वाले एक परिवार के लोगों को इसी तरह से ठगने का काम कर रहा है। परिवार का दावा है कि कुत्ते के काटने पर अगर मरीज उनके परिवार के किसी भी सदस्य की टांग के नीचे से सात बार निकल जाए वो रैबीज जैसी बीमारी से बच सकता है। इसके बदले में ये परिवार लोगों से बीस से पचास रुपए फीस लेता है। इतना ही नहीं यहां कुत्ते के काटने पर लोग अपने जानवरों का भी इलाज कराने लाते है। कुत्ते के काटने से होने वाली बीमारी से अनजान ये लोग लोग तो इन पर अंधविश्वास करते ही हैं साथ ही इस परिवार के दावे भी किसी अजूबे से कम नहीं हैं।

सालों से चली आ रही है ये भ्रांति...

सालों से चली आ रही है ये भ्रांति...

इलाज करने वाला मुखिया शमीम खान का कहना है कि टांग के नीचे निकालने वाली ये काफी पुरानी बात है कि गांव में एक बाबा आए थे। उस वक्त एक बच्चे को कुत्ते ने काट लिया था। जिससे उसकी मौत हो गई थी जब वो अपने बच्चे को अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे थे तब उन बाबा की नजर उस बच्चे पर पड़ी तो बाबा ने बच्चे के पिता को रोका और कहा की तुम्हारा बच्चा मरा नहीं है। तब बाबा ने मरे हुए बच्चे के मुंह के अंदर थूक दिया और वो जिंदा हो गया। उसके बाद बाबा ने मेरे परिवार को दुआ दी थी कि अब किसी के भी कुत्ता काटेगा तो उसका इलाज तुम करोगे और मरीज ठीक हो जाएगा।
ये इलाज दादा-पर्दादा के टाइम से चला आ रहा है। शमीम का कहना है कि उनके पास काफी दूर-दूर से लोग आते हैं उनकी टांग के नीचे से सात बार निकलते है जिससे वो ठीक हो जाते हैं। सिर्फ इंसान ही ठीक नहीं होते हैं अगर किसी जानवर के भी कुत्ता काट लेता है तो वो भी उनके टांग के नीचे से निकल जाता है तो वो भी ठीक हो जाता है। मरीजों को फायदा होता है इसलिए मरीज उनके पास आते हैं यहां तक दूसरे जिलों से भी मरीज उनके पास आते हैं, ठीक होकर जाते हैं। उनका कहना है कि जब कोई मरीज ज्यादा सीरियस होता है तो उसको टांग के नीचे निकालने के बाद उनके लिए दुआ करते हैं जिससे वो ठीक हो जाते हैं।

जो नहीं निकल सकता उसे करना पड़ता है ये...

जो नहीं निकल सकता उसे करना पड़ता है ये...

टांग के नीचे से निकलने वाली महिला को उसके घर के पालतू कुत्ते ने काट लिया था। महिला का कहना है कि उसके बाद वो कई दिन से यहां आ रही है। शमीम खान के पैर के नीचे से निकल रही है। सुबह से तीन बार वो पैर के नीचे से निकली और उसको फायदा भी है। गांव में जब भी किसी के कुत्ता काट लेता है तो वो डॉक्टर के पास जाने की बजाए शमीम खान के पास आता है। आप देख रहे हैं कि शमीम खान के आसपास एक भैंस चक्कर लगा रही है। अब ये भैंस टांग के नीचे से तो निकल नहीं सकती तो इसलिए कपड़े का सिरा दुसरे बच्चे को थमा दिया, उसके बाद उसके नीचे से भैंस चक्कर लगा रही है। भैंस मालिक शब्बीर पीलीभीत के पहाड़गंज गांव के रहने वाले हैं। शब्बीर ने बताया की उसकी भैंस को कुत्ते ने काट लिया था। वो कई बार यहां आ चुके हैं और शमीम खान के पैर के नीचे से भैंस को निकाल चुके है। जिससे भैंस को बहुत जल्दी फायदा हो गया है।

लोगों की जिंदगियों से हो रहा है खिलवाड़

लोगों की जिंदगियों से हो रहा है खिलवाड़

जब इस अनोखे इलाज के बारे में सीएमओ डाक्टर कमल किशोर से बात की तो उनका कहना है कि कुत्ते के काटने से रैबीज जैसी घातक और जानलेवा बीमारी हो जाती है। जिसको बेहतर चिकित्सीय इलाज से ही रोका जा सकता है। लेकिन ये परिवार रैबीज का इलाज टागों के नीचे से निकालकर करने का दावा करके तमाम लोगों की जिंदगियों से खिलवाड़ कर रहा है। चिकित्सकों की माने तो ऐसे अंधविश्वास के चलते लोगों कि जिंदगियां खतरे में पड़ जाती है। डाक्टरों का मानना है कि केवल वैक्सिनेशन से ही रैबीज का इलाज संभव है।

टांग के नीचे से निकलने से भले ही रैबीज जैसी बीमारी दूर न हो लेकिन ये ठग चंद पैसों की लालच में लोगों की जिंदगियों से खेल रहे हैं। हैरत की बात ये है कि स्वास्थ्य विभाग ऐसे लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई भी नहीं करता। अगर जल्द ही ऐसे ठगों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो शायद रैबीज जैसी खतरनाक बीमारी से कई लोग मौत के मुंह में जा सकते हैं।​

देखिए VIDEO...

Comments
English summary
Blind Faith Story on eradication of Disease
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X