उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मेघालय में भाजपा सत्ता में आने पर सस्ता कराएगी बीफ

मेघालय में भाजपा नेता ने किया बड़ी चुनावी वायदा, अगर सत्ता में आए तो बीफ के दाम को कम किया जाएगा।

By Ankur
Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी देशभर में लोगों को गाय के महत्व के बारे में बता रही है, खुद पीएम मोदी गोसेवा करते हुए कई बार देखे गए हैं, यूपी की कमान संभालने के बाद योगी आदित्यनाथ की भी कई तस्वीरें सामने आई जिसमें वह गोसेवा करते हुए देखे जा सकते हैं। केंद्र में और जिन राज्यों में भाजपा सरकार है वहां वह गोहत्या पर पाबंदी की बात भी करती है। लेकिन मेघालय में भाजपा नेता गाय के बारे में जो दावा कर रहे हैं वह चौंकाने वाले हैं।

00

beef

मेघालय में भाजपा के नेता ने दावा किया है कि अगर प्रदेश में भाजपा सरकार सत्ता में आती है तो वह बीफ को सस्ता कर देगी। भाजपा नेता बर्नार्ड मारक का यह बयान काफी चर्चा में है, उनका यह बयान ऐसे समय पर आया है जब केंद्र सरकार नए कैटल स्लाटरिंग कानून को लेकर आलोचना का सामना कर रही है। मारक ने कहा कि गारो जनजाति में बीफ खाना एक साधारण सी बात है और वह लंबे समय से इसे खाते आ रहे हैं, ये लोग ज्यादातर क्रिश्चियन हैं। लेकिन यहां बीफ का दाम काफी ज्यादा है, क्योंकि यहां इसपर कोई नियम नहीं है। ऐसे में अगर हमारी पार्टी सत्ता में आती है तो हम बीफ की बिक्री को नियम के तहत करेंगे जिससे कि इसके दामों में कमी आईएगी।

इसे भी पढ़ें- बीफ बैन पर जारी है बवाल ,अब IIT के छात्रों ने मनाया 'बीफ फेस्ट'

आपको बता दें कि मेघालय में मुख्य रूप से आबादी ईसाई है, यहां कुल 74.59 फीसदी लोग ईसाई है। मेघालय में बड़े स्तर पर बीफ की खपत होती है। इसके लितुए प्रदेश भाजपा यूनिट ने नलिन कोहली जोकि मेघालय के प्रभारी हैं को पत्र लिखकर कहा है कि वह इस बात का भरोसा दिलाएं कि मेघालय में नया बीफ कानून लागू नहीं किया जाएगा। मारक मेघालय में तुरा सिटी यूनिट के अध्यक्ष हैं ने भरोसा दिलाया है कि बीफ की खपत पर कोई पाबंदी नहीं लगाई जाएगी। वहीं मारक के बयान से प्रदेश भाजपा अध्यक्ष शिबुन लिंगदोह ने किनारा करते हुए कहा कि यह उनकी व्यक्तिगत राय है।

Comments
English summary
BJP Leader in Meghalaya says beef price will go down if we come in power. He says there will be no ban on beef in the state.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X