उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गंगा-यमुना दोआब में क्या भाजपा की नैया पार कराएंगी साध्वी निरंजन ज्योति?

इस क्षेत्र में ओबीसी ज्यादा हैं और निषादों की अच्छी-खासी संख्या है जिस वजह से भाजपा ने सीट जिताने की जिम्मेदारी साध्वी निरंजन ज्योति को सौंपी है।

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

कानपुर। गंगा यमुना दोआब में तीसरे व चौथे चरण का विधानसभा चुनाव होने जा रहा है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ने इस क्षेत्र में पार्टी की नैया पार कराने के लिए केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति को जिम्मेदारी सौंप दी है। यह ऐसा क्षेत्र है जहां पर ओबीसी वर्ग का मतदाता अधिक है। जिसके चलते पार्टी ने निषाद समाज से आने वाली साध्वी पर विश्वास जताया है।

<strong>Read Also: पीएम मोदी बोले- आपकी उंगली में है वो ताकत, लूटने वालों को दे सकते हैं सजा</strong>Read Also: पीएम मोदी बोले- आपकी उंगली में है वो ताकत, लूटने वालों को दे सकते हैं सजा

गंगा-यमुना दोआब में क्या भाजपा की नैया पार कराएंगी साध्वी निरंजन ज्योति?

कानपुर देहात की पुखरायां जनसभा के बाद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कानपुर के एक होटल में पदाधिकारियों के साथ कानपुर-बुन्देलखण्ड व कानपुर से इलाहाबाद तक की चुनावी स्थिति पर चर्चा की। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि तीन दौर की बैठक हुई जिसमें कानपुर से इलाहाबाद क्षेत्र तक जिम्मेदारी के लिए केन्द्रीय मंत्री उमा भारती, आगरा सांसद रामशंकर कठेरिया, पूर्व मंत्री राधेश्याम गुप्ता, कौशांबी सांसद विनोद सोनकर, इलाहाबाद सांसद श्यामाचरण गुप्ता पर चर्चा हुई। लेकिन अन्ततः मुहर केन्द्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंज ज्योति पर लगी।

तर्क दिया गया कि यह क्षेत्र ओबीसी बाहुल्य है और उसमें भी दोनों नदियों के किनारे निषाद समाज की तादाद अच्छी है। इसके अलावा फतेहपुर से वह सांसद भी हैं और उनकी क्षेत्र में अच्छी पकड़ है। ऐसे में अब देखना होगा कि केन्द्रीय नेतृत्व पर साध्वी कहां तक खरा उतर पाती हैं। क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी मोहित पाण्डेय ने कहा कि पार्टी जाति धर्म में विश्वास नहीं रखती, विकास के दम पर हम चुनाव जीतने जा रहे हैं। रही बात साध्वी की जिम्मेदारी को तो वह पार्टी के बड़े नेताओं में है उनका वही संसदीय क्षेत्र है और उनकी क्षेत्र में अच्छी पकड़ है। इसलिए उनको विधानसभा चुनाव में इस क्षेत्र की जीत के लिए जिम्मेदारी दी गई है।

छह सीटों पर मिली थी जीत
कानपुर से इलाहाबाद के संगम तक का गंगा यमुना के बीच का क्षेत्र भारतीय जनता पार्टी के लिहाज से पिछले विधानसभा चुनाव में बेहद कमजोर रहा। जिसके चलते इस क्षेत्र की 21 सीटों में महज छह सीटों पर ही कमल खिल सका। हालांकि लोकसभा चुनाव में इस क्षेत्र में शत प्रतिशत जीत हुई थी और कानपुर, फतेहपुर, कौशांबी व इलाहाबाद से क्रमशः डा. मुरली मनोहर जोशी, साध्वी निरंजन ज्योति, विनोद सोनकर व श्यामा चरण गुप्ता सांसद चुने गये।

निषाद समाज हो सकता है निर्णायक
इस क्षेत्र में निषाद समाज की संख्या काफी है और कुछ सीटों को छोड़कर लगभग सभी सीटों में जीत-हार का माद्दा रखते हैं। कानपुर की बिठूर, घाटमपुर, महाराजपुर, फतेहपुर की जहानाबाद, बिंदकी, अयाहशाह, खागा, फतेहपुर सदर, कौशांबी की सिराथू, चायल, कौशांबी सदर, इलाहाबाद की उत्तरी, दक्षिणी व पश्चिमी सीटों पर इनका दखल रहता है।

सपा बसपा का था परंपरागत वोट
इस क्षेत्र का निषाद समाज सपा-बसपा को ही ज्यादातर वोट करता आ रहा है। जिससे यह पार्टियां इनको अपना परंपरागत वोट मानती है। लेकिन लोकसभा चुनाव में भाजपा ने साध्वी को फतेहपुर से मैदान में उतारकर सेंधमारी कर दी। अगर साध्वी केन्द्रीय नेतृत्व पर लोकसभा के बाद विधानसभा चुनाव में खरी उतर गईं तो सपा बसपा को इस क्षेत्र में बहुत तगड़ा झटका लग सकता है।

पार हो सकती है नैया
नांव खेने वाले निषाद समाज की स्थिति इस क्षेत्र में बहुत अच्छी नहीं है। शिक्षा के लिहाज से भी कमजोर हैं। जिसके चलते सपा व बसपा इसी विरादरी के कुछ नेताओं को आगे कर आसानी से इनका वोट हासिल कर लेती थी। पर अब भाजपा साध्वी को बड़ा ओहदा देकर काफी हद तक सेंधमारी करने में सफल होती दिख रही है। अगर सब कुछ सही रहा तो भाजपा नेतृत्व के फैसले पर साध्वी खरा उतर सकती हैं और पार्टी की नैया पार हो सकती है।

18 सीटों का मिला लक्ष्य
इस क्षेत्र की 21 सीटों में पिछले चुनाव में भाजपा छह सीटों पर ही जीत सकी थी। फतेहपुर की सदर सीट उप चुनाव में लोकसभा चुनाव की लहर में पार्टी के खाते में आ गई। तो वहीं सिराथू सीट उप चुनाव में सपा ने झटक ली। 17वीं विधानसभा चुनाव में पार्टी ने इस क्षेत्र जीत के लिए 18 सीटों का लक्ष्य रखा है।

<strong>Read Also: पति-पत्नी को एक ही जिले में तैनाती का मायावती का चुनावी वायदा</strong>Read Also: पति-पत्नी को एक ही जिले में तैनाती का मायावती का चुनावी वायदा

Comments
English summary
BJP give major responsibility to Sadhvi Niaranjan Jyoti for winning in Ganga-Yamuna Doab region.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X