उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

शाहजहांपुर: चुनाव जीतने के बाद सीधे पहुंचे अस्पताल, जानिए क्यों?

बीजेपी विधायक वीर विक्रम सिंह ने ब्लड डोनेट करने के बाद कहा कि उन्होंने क्षेत्र की जनता से जीतने के बाद गरीबों के हक की लड़ाई लड़ने का वादा किया था। उसी की शुरुआत वो खून देकर कर रहे हैं।

By Gaurav Dwivedi
Google Oneindia News

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश चुनाव में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत हासिल किया तो इस बार बीजेपी ने ज्यादातर युवा चेहरों पर किस्मत आजमाई थी और उन्हें जीत भी हासिल हुई। ऐसा ही एक युवा नेता जिसने बीजेपी के टिकट पर अपनी पारी शुरू की और जीत दर्ज कर ली। जीत के बाद इस युवा विधायक की खास बात ये है कि ये विधायक बनने के बाद न तो सीधे अपने घर गए और न ही मंदिर में भगवान को माथा टेका बल्कि इस विधायक ने जीत दर्ज करते ही एक ऐसा काम किया जिससे चारों ओर इस विधायक के चर्चे होने लगे। जीत के बाद ये विधायक सीधे जिला अस्पताल पहुंचे जहां उनके साथ दो भाई और एक दोस्त भी साथ में थे।

<strong>Read more: मोदी लहर के बाद भी यूपी में भाजपा के बड़े दिग्गजों को मिली हार</strong>Read more: मोदी लहर के बाद भी यूपी में भाजपा के बड़े दिग्गजों को मिली हार

शाहजहांपुर: चुनाव जीतने के बाद रक्तदान कर बांटी खुशियां, देखिए तस्वीरें

यहां पहुंचकर इस विधायक ने अनपे तीनों साथियों के साथ गरीबों को ब्लड डोनेट किया। हम बात कर रहे हैं मिरानपुर कटरा विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी वीर विक्रम सिंह की जिन्होंने बीजेपी से टिकट पाकर चुनाव लड़ा और बड़ी जीत दर्ज की। जीत का सर्टिफिकेट मिलते ही जब वीर विक्रम सिंह मतगणना स्थल से बाहर आए तो उनके समर्थक सोच रहे थे कि वो सबसे पहले मंदिर मे माथा टेकने जाएंगे या फिर सीधे अपने घर लेकिन ऐसा हुआ नहीं। किसी कि इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नही था कि जीत के बाद वीर विक्रम सिंह सीधे जिला अस्पताल पहुंच जाएंगे। जब वीर विक्रम सिंह का काफिला जिला अस्पताल के पास रुका तो कार्यकर्ताओं को कुछ समझ नहीं आया। उनके साथ उनके सगे भाई विकास सिंह उनके दोस्त वीरू ठाकुर और उनके चचेरे भाई सौरभ थे। तभी वीर विक्रम सीधे जिला अस्पताल में लगे रक्तदान शिविर के पास पहुंचे और अपना ब्लड डोनेट करने के लिए कहा। ये देखकर वहां पर मौजूद सभी लोगों को विधायक वीर विक्रम की ये पहल काफी सरहानिय लगी। लोगों की माने तो जीत के बाद वीर विक्रम सिंह का गरीबों के हक में बढ़ाया गया ये पहला कदम है। इस पहल से लोगों को पता चल गया है कि अब उनके क्षेत्र में कुछ काम की रफ्तार बढ़ेगी।

शाहजहांपुर: चुनाव जीतने के बाद रक्तदान कर बांटी खुशियां, देखिए तस्वीरें
शाहजहांपुर: चुनाव जीतने के बाद रक्तदान कर बांटी खुशियां, देखिए तस्वीरें

बीजेपी विधायक वीर विक्रम सिंह ने ब्लड डोनेट करने के बाद कहा कि उन्होंने क्षेत्र की जनता से जीतने के बाद गरीबों के हक की लड़ाई लड़ने का वादा किया था। उनका कहना है कि जीत के बाद कुछ ऐसा किया जा सके जिससे किसी गरीब जनता का फायदा हो सके। उन्होंने जनता से वादा किया था कि वो जीतने के बाद गरीब जनता के लिए सबसे ज्यादा काम करेंगे। ये जीत के बाद की पहली शुरुआत है।

शाहजहांपुर: चुनाव जीतने के बाद रक्तदान कर बांटी खुशियां, देखिए तस्वीरें

आपको बता दें वीर विक्रम सिंह पहली बार चुनाव लड़े हैं और जीत भी हासिल की। बीजेपी से वीर विक्रम जे सिंह ने सपा से राजेश यादव को 16,730 वोट से हराकर जीत हासिल की। वीर विक्रम सिंह को 76,509 वोट मिले तो सपा के राजेश यादव को 59,779 वोट मिल सके। तो वहीं बीएसपी का नंबर तीसरा रहा। बीएसपी से राजीव कश्यप को 47,471 वोट ही मिल सके।

<strong>Read more: मोदी लहर में अखिलेश के इन मंत्रियों की डूब गई नैया</strong>Read more: मोदी लहर में अखिलेश के इन मंत्रियों की डूब गई नैया

Comments
English summary
BJP Candidate celebrate his win into Hospital in Shahjahanpur
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X