उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सपा नेता के ड्राइवर की दिन में हुई सगाई, रात में गोली मारकर हत्या

हाल ही में इरफान का रिश्ता नानपारा से तय हुआ था। जिसके चलते रविवार को इरफान परिवारीजनों के साथ अपने सगाई कार्यक्रम में नानपारा गया था।

Google Oneindia News

बहराइच। सपा के नगर अध्यक्ष के बोलेरो वाहन चालक की रविवार को दिन में नानपारा में सगाई हुई। शाम को वह बोलेरो वाहन को बुकिंग पर लेकर रुपईडीहा चला गया। वापस लौटते समय उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। बदमाश बोलेरो लेकर चंपत हो गए। सुबह युवक का शव दरगाह थाना क्षेत्र में आसाम रोड पर रवींद्रनाथ टैगोर इंटर कालेज के सामने मिला। सूचना घर पहुंची तो कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद से वाहन का भी पता नहीं है। आशंका जताई जा रही है कि बोलेरो को लूटने के उद्देश्य से युवक की गोली मारकर हत्या की गई है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

सपा नेता के ड्राइवर की दिन में हुई सगाई, रात में गोली मारकर हत्या

दरगाह शरीफ थाना अंतर्गत मोहल्ला सलारगंज गुल्लावीर काशीराम कालोनी ब्लाक नंबर 27 निवासी इरफान (24) पुत्र साबिर अली सपा नगर अध्यक्ष मोहम्मद अली के बोलेरो संख्या यूपी 61 क्यू 0306 का चालक था। हाल ही में इरफान का रिश्ता नानपारा से तय हुआ था। जिसके चलते रविवार को इरफान परिवारीजनों के साथ अपने सगाई कार्यक्रम में नानपारा गया था। वहां पर शाम चार बजे कार्यक्रम खत्म होने पर उसने बुकिंग पर सवारियों को रुपईडीहा ले जाने की बात कही। इसके बाद वह परिवार को नानपारा में छोड़कर बहराइच चला आया। इसे भी देखें- VIDEO: काशी विश्‍वनाथ मंदिर में पूजा के दौरान नमाज की मुद्रा में बैठे अखिलेश

यहां से सवारी लेकर वह रुपईडीहा गया। रात आठ बजे सगाई कार्यक्रम में गईं इरफान की मां गुड़िया व अन्य परिवारीजन जब बहराइच के लिए रवाना हुए तो मां ने फोन कर इरफान से हालचाल पूछा। इस पर इरफान ने रुपईडीहा से देर रात में घर लौटने की बात बताई। लेकिन इसके बाद उसका मोबाइल स्विच आफ हो गया। परिवारीजनों ने समझा कि मोबाइल डिस्चार्ज होगा। लेकिन देर रात तक इरफान के न लौटने पर सुबह खोजबीन शुरू हुई। तभी दरगाह थाना क्षेत्र में आसामरोड पर रवींद्रनाथ टैगोर इंटर कालेज के सामने इरफान का लहूलुहान शव पड़ा होने की सूचना परिवार को मिली।

सपा नेता के ड्राइवर की दिन में हुई सगाई, रात में मर्डर

जिससे कोहराम मच गया। परिवारीजन रोते-बिलखते मौके पर पहुंचे। इरफान के सिर और पेट में दो गोलियां लगी थी। मौके से बोलेरो वाहन गायब था। सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक एहतराम जैदी, सीओ सिटी विजयशंकर मिश्र भी मौके पर पहुंचे। पुलिस के मुताबिक बोलेरो वाहन लूटने के उद्देश्य से इरफान की हत्या की गई है। मृतक की मां गुड़िया की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या व लूट की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीओ सिटी का कहना है कि मृतक के मोबाइल नंबर पर जांच की जा रही है। उसी से हत्यारोपियों का सुराग लग सकेगा।

पल भर में काफूर हो गईं खुशियां, आंसुओं में डूबा परिवार

इरफान के सगाई व निकाह कार्यक्रम की तैयारियों में परिवार जुटा हुआ था। लेकिन उसकी मौत से परिवार की खुशियां पल भर में काफूर हो गईं। मां गुड़िया के अलावा घर में उसकी छोटी बहन व पांच छोटे भाई हैं। इरफान की मौत से सभी बिलख रहे हैं। गौरतलब हो कि पिता की अरसा पूर्व मौत हो चुकी है।

सपा नेता के ड्राइवर की दिन में हुई सगाई

इरफान पर ही थी परिवार की जिम्मेदारी

मामा मुश्ताक ने बताया कि परिवार काफी गरीब है। इरफान पर ही पूरे परिवार की जिम्मेदारी थी। वह टैक्सी चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। छोटी बहन का निकाह हाल ही में इरफान ने किया था। जबकि अभी घर में पांच छोटे भाई हैं। जिनकी पढ़ाई व अन्य खर्च इरफान संभालता था।

Comments
English summary
Bahraich SP leader's driver shot dead.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X