उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बहराइच: अखिलेश बोले, 'हमारे यहां नौजवान मोबाइल में बैंकिंग नहीं गाना सुनते हैं'

बहराइच में एक जनसभा में अखिलेश यादव ने पीएम मोदी को घेरते हुए उन्हें झूठा बताया।वहीं, दूसरी तरफ बहराइच में ही लालू प्रसाद यादव ने भी पीएम मोदी की नोटबंदी पर निशाना साधा।

By Arvind Kumar
Google Oneindia News

बहराइच। बहराइच में एक जनसभा को संबोधित करते हुए यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने पीएम मोदी को घेरा। उन्होंने कहा कि ढाई साल में एक भी काम की बात बीजेपी वालों ने नहीं की। पीएम मोदी केवल मन की बात कर रहे हैं, काम की नहीं। बीजेपी ने गरीबों का पैसा छीन लिया है। बीजेपी ने अब तक पैसे का हिसाब नहीं दिया है। नोटबंदी के बाद कितना पैसा आया, ये नहीं बताया ये तमाम तंज अखिलेश ने जनसभा में पीएम मोदी पर कसे। उन्होंने गठबंधन पर विरोधियों को जवाब देते हुए कहा, ये दो युवाओं का मेल है। हम आपके लिए बेहतर काम करेंगे, ये भरोसा रखिए। इस दौरान सीएम अखिलेश ने कहा, बीजेपी-बसपा के बहकावे में मत आना। सपा को ही वोट देना। हमने शिक्षामित्रों को नौकरी दी। युवाओं को लैपटॉप दिया ताकि देश-दुनिया से जुड़े रहो, आगे बढ़ो। इसलिए जब आकलन होगा तो हम आगे होंगे। पिछले तीन चरणों में जिस तरह साइकिल को रफ्तार दी थी, चौथे-पांचवें चरण में भी उस गति को बनाए रखना।' ये भी पढ़ें:सपा से गठबंधन के बीच रायबरेली और अमेठी की जनता को सोनिया गांधी ने लिखी चिट्ठी


पीएम मोदी पर ली चुटकी

पीएम मोदी पर ली चुटकी

अखिलेश यादव ने पीएम मोदी पर चुटकी लेते हुए कहा, हमारे नौजवान मोबाइल पर गाना सुनते हैं, बैंक नहीं चलाते। उन्होंने कहा, हमने उन्हीं के विधायक के कहने पर बिजली बढ़ाई थी। अखिलेश ने आगे कहा कि हम गधों के बारे में जानना भी नहीं चाहते हैं।'

‘बुआ' ने रक्षाबंधन मनाया था, अब गठबंधन

‘बुआ' ने रक्षाबंधन मनाया था, अब गठबंधन

अखिलेश के अगले निशाने पर रही बसपा सुप्रीमो मायावती। बोले, ‘पत्थर वाली सरकार से भी सावधान रहना। जो हाथी 9 साल पहले खड़े थे, वो अभी खड़े हैं। भूल मत जाना हमारी ‘बुआ" ने बीजेपी वालों के साथ रक्षाबंधन मनाया है। आगे गठबंधन भी कर सकती हैं। इसलिए सपा-कांग्रेस गठबंधन को ही वोट देना।'

अभी गांवों में 14-16 घंटे तक बिजली मिल रही है

अभी गांवों में 14-16 घंटे तक बिजली मिल रही है

सीएम ने आगे कहा कि पहले चरण से ही हवा हमारे पक्ष में है, इसलिए साइकिल और तेज चलेगी। लोगों को समाजवादियों पर भरोसा है। सपा सरकार की एंबुलेंस पर भरोसा है। 108 और 102 एंबुलेंस कुछ ही मिनट में लोगों तक पहुंच जाती है। बिजली की व्यवस्था भी पहले से और बेहतर की गई है। अभी गांव में 14 से 16 घंटे तक बिजली दी जा रही है। आगे पूरे 24 घंटे बिजली मुहैया कराएंगे।

हम बिना भेदभाव काम करते हैं

हम बिना भेदभाव काम करते हैं

अखिलेश यादव बोले, समाजवादी पार्टी (सपा) के लोग बिना भेदभाव काम करते हैं। समाजवादी लोग तो विपरीत हवा में भी साइकिल चला लेते हैं। अगर हवा का रुख साथ हो, तो साइकिल और तेज चलेगी। उन्होंने कहा कि हम योजना बनाकर काम करते हैं। सपा ने घोषणापत्र में जो भी वादे किए हैं, मौका मिलने पर उसे पूरा करेंगे।

नोटबंदी से जनता परेशान हुई

नोटबंदी से जनता परेशान हुई

बता दें कि पूरी जनसभा में अखिलेश के निशाने पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) रही। उन्होंने कहा, नोटबंदी से जनता को परेशानी हुई है। नोटबंदी के बाद भी आतंकवाद खत्म नहीं हुआ। सीमा पर सेना के जवान शहीद हो रहे हैं, लेकिन सरकार कुछ नहीं कर पा रही है।

लालू ने भी लिया पीएम मोदी को आड़े हाथ

लालू ने भी लिया पीएम मोदी को आड़े हाथ

वहीं, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बुधवार (22 फरवरी) को बहराइच रैली में एक बार फिर पीएम मोदी को निशाने पर लिया। लालू बोले, ‘चुनाव नजदीक है। मोदी देश की जनता को धोखा देकर हस्तिनापुर की गद्दी पर बैठ गए हैं जिसके वे लायक भी नहीं थे। लालू ने आगे कहा कि अटल बिहारी को दवा खिलाकर लेटा दिया। राजद सुप्रीमो बोले, ‘मोदी ने कहा हमको गंगा मां ने बुलाया था। गंगा मां कब बुलाती है। हाथ चमकाकर अच्छे दिन आने की बात करता है। 15-15 लाख देने की बात कही थी, नहीं मिला। हर घर का खाता खुल गया लेकिन 15 लाख रुपए नहीं आए।' लालू यादव बोले, बच्चे कहते थे मम्मी-पापा खाता खोल लो, हमारी पत्नी राबड़ी देवी ने भी पूछा था- क्या हम लोगों को भी पैसा मिलेगा? पुराने दिनों को याद करते हुए लालू प्रसाद ने कहा, ‘आडवाणी ने भी रथयात्रा निकाली थी। मैंने उन्हें रोका था। बीजेपी तोड़ने वाली पार्टी है। वो जब-जब ऐसा कुछ करेगी, हम उसे रोकने के लिए आगे आएंगे।' पीएम मोदी के युवाओं से नौकरी देने के वादे पर चुटकी लेते हुए पूछा, क्या नरेंद्र मोदी ने सबको नौकरी दी? नहीं। किसानों के लिए भी बड़े-बड़े वादे किए थे लेकिन कुछ नहीं किया।' उन्होंने कहा, ये किसी के लिए कुछ नहीं करेंगे, सिर्फ करोड़ों का सूट पहनकर विदेश घूम आते हैं। ये भी पढे़ं:सुल्तानपुर: पीएम मोदी पर आजम खान ने कसे तंज, पढ़िए क्या-क्या कहा?

Comments
English summary
baharaich akhilesh and lalu prasad yadav comments on pm modi in uttar pradesh.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X