उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

इलाहाबाद: दहशत लाया डाकिया, चिट्ठी में एक करोड़ की रंगदारी का फरमान

जब पोस्टमैन आया तो विकास तब जरूरी काम में व्यस्त थे, थोड़ी देर बाद विकास ने लिफाफा खोला और जैसे ही पढ़ना शुरू किया उनके होश फाख्ता होते चले गए।

By Gaurav Dwivedi
Google Oneindia News

इलाहाबाद। फोन पर डॉन की धमकी भरे मैसेज को लेकर दहशत बनी हुई थी कि शहर में रंगदारी मांगने का एक नया ट्रेंड शुरू हो गया। कीडगंज इलाके में 'रॉयल एनफील्ड' एजेंसी चलाने वाले शहर के बड़े उद्यमी को चिट्ठी भेजकर एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई है। दिलचस्प बात ये है कि चिट्ठी बकायदा पोस्टमैन लेकर आया और जब कारोबारी ने पीले रंग के इस लिफाफे को खोला तो हर शब्द में दहशत के साथ मामला सनसनीखेज था। व्यापारी नेताओं ने एसएसपी से तत्काल शिकायत की तो उद्यमी की सुरक्षा में दो गनर लगा दिए गए।

<strong>Read more: वाराणसी में PM के कार्यक्रम स्थल के पास बदमाशों ने युवक को मारकर फेंका</strong>Read more: वाराणसी में PM के कार्यक्रम स्थल के पास बदमाशों ने युवक को मारकर फेंका

इलाहाबाद: दहशत लाया डाकिया, चिट्ठी में एक करोड़ की रंगदारी का फरमान

17 फरवरी को लिखी गई चिट्ठी

घटना के बाद एसएसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ और क्राइम ब्रांच की टीम पड़ताल में जुट गई। चिट्ठी पर नैनी स्थित डाकघर की मुहर लगी थी। पुलिस ने डाकघर प्रभारी से इस बारे में जानकारी जुटाई तो सिर्फ इतना पता चल सका कि ये चिट्ठी 17 फरवरी को लिखी गई थी।

पोस्टमैन लाया धमकी वाली चिट्ठी

शहर के नई बस्ती कीडगंज के रहने वाले विकास हांडा की बाई का बाग में 'रायल एनफील्ड' बुलेट और 'टीवीएस' की एजेंसी है। वो एजेंसी पर ही थे कि उसी समय पोस्टमैन आया और उन्हें पीले रंग का एक लिफाफा देते हुए कागजी कार्रवाई पूरी कर चला गया। विकास तब जरूरी काम में व्यस्त थे तो थोड़ी देर बाद लिफाफा खोला। विकास ने लिफाफा खोला तो पहली लाइन से ही वो दहशत में आ गए।

इलाहाबाद: दहशत लाया डाकिया, चिट्ठी में एक करोड़ की रंगदारी का फरमान

चिट्ठी में लिखा गया था...


'अपनी जान की सलामती चाहते हो तो 'एक करोड़ रुपए दे दो नहीं तो जान से हाथ धोना पड़ेगा और खबरदार अगर पुलिस को सूचना देने की भूल की। हमे पता है कि तुम्हारे पास बहुत पैसा है जो तुम जान से ज्यादा संभाल कर रखते हो लेकिन ये भी जान लो कि पैसा, तुम्हारी और तुम्हारे परिवार की जान से बढ़कर नहीं हो सकता है तो तत्काल एक करोड़ रुपए दे दो। पुलिस के पास जाना है तो शौक से जाओ, हम इंतजार करेंगे। जब भी मौका मिलेगा तुम्हें और तुम्हारे परिवार की जान लेने में जरा भी संकोच नहीं होगा। हमारी हर पल शोरूम और घर पर नजर रहती है। अब फैसला तुम्हें करना है। तुम्हे पैसा चाहिए या अपनी और परिवार की जान। पैसा देना होगा तो ऑफिस या घर के बाहर कपड़ा बांधकर आना। यदि नहीं तो महादेव तु्म्हारी रक्षा करें।'

फिल्मी स्टाइल में धमकी!

पुरानी बॉलीवुड फिल्मों में डकैत भी इस तरह की चिट्ठी भेजा करते थे और मांग मानने पर घर के बाहर कपड़ा टांगने को कहते थे। संभावना है कि चिट्ठी भेजने वाला फिल्मी स्टाइल को कॉपी कर वारदात को अंजाम देना चाहते हो! अब क्या पुलिस भी फिल्मी स्टाइल में उसे पकड़ेगी!

पुलिस खंगाल रही है सुराग

रात में एफआईआर दर्ज होने के बाद एसपी सिटी विपिन ताड़ा और सीओ (तृतीय) विनीत जायसवाल ने मौके पर जाकर विकास से पूछताछ की। पुलिस ने एजेंसी में काम से निकाले गए कर्मचारी, पैसे का लेन देन, दुश्मनी आदि बिंदुओं पर जानकारी जुटाई। फिलहाल चिट्ठी कहां से आई, किसने भेजी ये रहस्य बना हुआ है लेकिन घटना ने व्यापारियों में दहशत पैदा कर दी है।

<strong>Read more: जेल से छूटते ही रंगदारी मांगना शुरू, सरकारी बंदूक के साथ एक सिपाही भी दे रहा है साथ</strong>Read more: जेल से छूटते ही रंगदारी मांगना शुरू, सरकारी बंदूक के साथ एक सिपाही भी दे रहा है साथ

Comments
English summary
An extortion letter send to a bike agency dealer one crore ransom demand against him and his family in Allahabad
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X