उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

PICs: विश्व के बड़े-बड़े धुरंधरों के छूट जाएंगे पसीने! अब इलाहाबादी एथलीट भी दौड़ में

3 किमी दौड़ में एशियन रिकॉर्डधारी इंद्रजीत ने नेशनल और इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में यूपी और देश का खूब नाम रोशन किया है। वो लगातार तीन बार मुंबई इंटरनेशनल मैराथन जीतकर विश्व कीर्तिमान बना चुके हैं।

By Gaurav Dwivedi
Google Oneindia News

इलाहाबाद। टीसीएस वर्ल्ड-10 चैंपियनशिप के लिए यूपी से अंतर्राष्ट्रीय एथलीट इंद्रजीत पटेल का सलेक्शन हुआ है। इलाहाबाद एक्सप्रेस के नाम से मशहूर इंद्रजीत आगामी 21 मई को मैराथन दौड़ के विश्व चैंपियनों को चुनौती देंगे। ये मैराथन दौड़ बेंगलूरु के कांतीरावा स्टेडियम में होगी। जहां दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से अंतर्राष्ट्रीय धावक हिस्सा लेंगे।

<strong>Read more: आपदा ने तोड़ी किसान की कमर, प्रशासन ने तो तोड़ ही दी उम्मीद, बांटी ही नहीं मुआवजा राशि लौटा दी वापस</strong>Read more: आपदा ने तोड़ी किसान की कमर, प्रशासन ने तो तोड़ ही दी उम्मीद, बांटी ही नहीं मुआवजा राशि लौटा दी वापस

PICs: विश्व के बड़े-बड़े धुरंधरों के छूट जाएंगे पसीने! अब इलाहाबादी एथलीट भी दौड़ में
PICs: विश्व के बड़े-बड़े धुरंधरों के छूट जाएंगे पसीने! अब इलाहाबादी एथलीट भी दौड़ में

3 किलोमीटर दौड़ में एशियन रिकॉर्डधारी इंद्रजीत ने नेशनल और इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में यूपी और देश का खूब नाम रोशन किया है। लगातार तीन बार मुंबई इंटरनेशनल मैराथन जीतकर विश्व कीर्तिमान स्थापित करने वाले इंद्रजीत के लिए इस प्रतियोगिता में मौजूदा विजेता मोसिनेट गेरेमेव की चुनौती से पार पाना होगा। फिलहाल इस भारतीय एथलीट के लिए प्लस प्वाइंट भारतीय परिस्थियों से सामंजस्य से है। लगातार बेंगलूरु में प्रैक्टिस करने का लाभ इंद्रजीत को मिलेगा और इस बार इस मैराथन में इंद्रजीत भारतीय दावेदारी को मजबूत करेंगे।

PICs: विश्व के बड़े-बड़े धुरंधरों के छूट जाएंगे पसीने! अब इलाहाबादी एथलीट भी दौड़ में
PICs: विश्व के बड़े-बड़े धुरंधरों के छूट जाएंगे पसीने! अब इलाहाबादी एथलीट भी दौड़ में

क्या कहा इंद्रजीत ने?

अंतर्राष्ट्रीय एथलीट के सेलेक्शन पर OneIndia ने उनसे बात की तो उन्होंने बताया की वो काफी उत्साहित हैं और इस बार भारत की झोली खाली नहीं जाने देंगे। इंद्रजीत ने कहा की उत्तर प्रदेश से मेरे अलावा सुरेश का भी सेलेक्शन हुआ है। इस प्रतियोगिता में दुनिया के कई दिग्गज आएंगे लेकिन इतने गर्म मौसम के बीच दौड़ना आसान नहीं होगा। इसमें तेजी और सहनशील शक्ति की असली परीक्षा होती है और मुझे पूरा विश्वास है की इस दौड़ में दुनिया के चोटी के एथलीटों को भारतीय एथलीट सीधी चुनौती देंगे। यहां हम लगातार प्रैक्टिस कर रहे हैं और कहीं न कहीं भारतीय परिस्थितियों का लाभ हमे मिलेगा।

PICs: विश्व के बड़े-बड़े धुरंधरों के छूट जाएंगे पसीने! अब इलाहाबादी एथलीट भी दौड़ में
PICs: विश्व के बड़े-बड़े धुरंधरों के छूट जाएंगे पसीने! अब इलाहाबादी एथलीट भी दौड़ में

महान फर्राटा धावक कार्ल लुईस हैं ब्रांड एंबेसडर

टीसीएस विश्व-10 प्रतियोगिता के लिए महान फर्राटा धावक और ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप में दस-दस पदक जीतने वाले कार्ल लुईस को ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। अपने एक बयान में लुईस ने कहा था की मैं भारत की यात्रा को लेकर काफी उत्साहित हूं। ऐसा देश जिसे मैं चाहता हूं और जिसका सम्मान करता हूं। पिछले एक दशक से भारत में दौड़ के क्षेत्र में नई क्रांति आई है और ऐसी प्रतियोगिताओं की लोकप्रियता काफी बढ़ी है। इस प्रतियोगिता से जुड़ना मेरे लिए सम्मान की बात है। उम्मीद है की मेरी उपस्थिति से धावकों को सफलता की नई उंचाइयों तक पहुंचने के लिए प्रेरणा मिलेगी।

PICs: विश्व के बड़े-बड़े धुरंधरों के छूट जाएंगे पसीने! अब इलाहाबादी एथलीट भी दौड़ में

पिछली बार के विजेता मोसिनेट गेरेमेव ने भी की प्रैक्टिस

मोसिनेट गेरेमेव ने धावकों के साथ तेज गर्मी और उमस को शिकस्त देकर पिछली टीसीएस विश्व प्रतियोगिता जीती थी। मौजूदा प्रतियोगिता में भी वो प्रबल दावेदार हैं। ऐसे में इस बार भारतीय टीम में शामिल हुए कई नए चेहरे गेरेमेव से खिताब छीनने का भरसक प्रयास करेंगे।

<strong>Read more: PICs: मोदी और योगी नाम का मांग में भरता है सिंदूर, ये है 'नागराज' का लेटेस्ट स्टाइल</strong>Read more: PICs: मोदी और योगी नाम का मांग में भरता है सिंदूर, ये है 'नागराज' का लेटेस्ट स्टाइल

Comments
English summary
An Allahabad Athlete select for TCS World ten Running Championship from uttar pradesh India
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X